बीजेपी प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार का नाम तय करे : उद्धव - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 17 अप्रैल 2013

बीजेपी प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार का नाम तय करे : उद्धव


शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बुधवार को बीजेपी से आग्रह किया कि प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार का नाम तय करने से पहले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी एनडीए के घटक दलों को भरोसे में लिया जाना चाहिए.

शिव सेना के मुखपत्र 'सामना' के संपादकीय में उद्धव ने कहा है कि बीजेपी को प्रधानमंत्री पद के लिए किसी का भी नाम तय करने का हक है, लेकिन इस मुद्दे पर एक पक्षीय निर्णय नहीं लिया जा सकता.

उन्होंने लिखा है, "बीजेपी का एक धड़ा गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में प्रचारित कर रहा है. क्या वास्तव में ऐसा है? इस पर पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह, लालकृष्ण आडवाणी और सुषमा स्वराज जैसे पार्टी के शीर्ष नेताओं को रुख साफ करना चाहिए." उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री पद को लेकर एनडीए का कोई भी निर्णय राजनीतिक नफा-नुकसान को देखते हुए लिया जाना चाहिए.

कोई टिप्पणी नहीं: