फिल्म अभिनेत्री जया बच्चन को प्रतिष्ठित दीनानाथ मंगेशकर सम्मान से नवाजा जाएगा। लता मंगेशकर के पिता दीनानाथ मंगेशकर की पुण्यतिथि पर हर साल उनके नाम पर किसी को पुरस्कृत किया जाता है. इस साल का दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार अभिनेत्री और राज्यसभा सांसद जया बच्चन को दिया जाएगा. लता मंगेशकर ने इस बात का ऐलान किया.
हृषिकेश मुखर्जी की फिल्म अभिमान का जिक्र करते हुए लता ने कहा कि 'इस फिल्म में जया ने एक उभरती हुई पाश्र्र्व गायिका की भूमिका निभाई थी। जब फिल्म के गानों की रिकॉर्डिग हो रही थी तो जया चुपचाप बैठकर मुझे देखा करती थीं। उस समय मैं समझ नहीं पाती थी कि वह ऐसा क्यों करती हैं, लेकिन फिल्म देखने के बाद मुझे इसका कारण समझ आया। फिल्म में उन्होंने मेरी भाव-भंगिमाओं को अपनाया है। जैसे मेरे खड़े होने, साड़ी का पल्लू ठीक करने का ढंग।'
प्रतिक्रिया में जया बच्चन ने कहा कि 'मैं मंगेशकर परिवार की आभारी हूं जो उन्होंने मुझे इस काबिल समझा।' ज्ञात हो कि संगीत और सिनेमा के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान देने के लिए लता के पिता के नाम पर 'मास्टर दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार' शुरू किया गया था। 24 अप्रैल को जया के अलावा कई जाने-माने संगीतज्ञों, कलाकारों, नाटककारों, अभिनेताओं सामाजिक कार्यकताओं को स्मृति चिन्ह, एक लाख एक हजार एक रुपये पुरस्कार स्वरूप दिए जाएंगे। सुरेश वाडेकर और वंदना गुप्ते को मराठी रंगमंच और सिनेमा में योगदान देने के लिए इस सम्मान से नवाजा जाएगा।
सचिन तेंदुलकर से जुड़े एक सवाल का जवाब देते हुए 83 वर्षीय गायिका ने कहा कि वह महान खिलाड़ी हैं। हम उन्हें सम्मानित तो करना चाहते हैं लेकिन इस पुरस्कार में खेल की कोई श्रेणी नहीं है इसलिए हम चाहकर भी ऐसा नहीं कर सकते।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें