राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कई जानी मानी हस्तियों को शनिवार को पद्म पुरस्कारों से सम्मानित किया. जिन हस्तियों को सम्मानित किया गया उनमें उद्योगपति आदी गोदरेज, ओलंपिक पदक विजेता योगेश्वर दत्त और विजय कुमार, अभिनेता नाना पाटेकर और डिजाइनर रितु कुमार शामिल हैं.
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जाने-माने फ्लूइड डाइनेमिक्स विशेषज्ञ प्रोफेसर रोड्डम नरसिम्हा, मशहूर पेंटर सैयद हैदर रजा को भी राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में प्रतिष्ठित पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया.
जिन अन्य लोगों को पद्म भूषण से 20 अप्रैल को सम्मानित किया गया उनमें एयरोस्पेस विशेषज्ञ प्रोफेसर सत्य नाधम अतलुरी, जाने माने बायोमेडिकल शोधकर्ता डॉ. महाराज किशन भान, उद्योगपति आदी गोदरेज और शास्त्रीय गायक अब्दुल राशिद खान शामिल हैं.
जोड़ों को बदलने की सर्जरी के लिए विख्यात डा. नंदकिशोर शामराव लाउड, मराठी कवि और संपादक मंगेश पडगांवकर, जाने-माने वैज्ञानिक डॉ. ए एस पिल्लै और डॉ. बी एन सुरेश और भरतनाट्यम नर्तक डॉ. सरोजा वैद्यनाथन को भी पद्म भूषण से सम्मानित किया गया.
हास्य कलाकार जसपाल सिंह भट्टी और अभिनेता राजेश खन्ना को मरणोपरांत पद्म भूषण से सम्मानित किया गया. खन्ना की पत्नी डिंपल कपाडिया ने उनकी तरफ से पुरस्कार हासिल किया.
पिछले साल आयोजित लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक विजेता बॉक्सर एम सी मेरीकॉम और भौतिकी के प्रोफेसर जोगेश चंद्र पाटी कार्यक्रम में नहीं शामिल हो सके. दोनों पद्मभूषण विजेता हैं.
पद्मश्री से सम्मानित लोगों में अभिनेता नाना पाटेकर और फिल्मकार रमेश सिप्पी, लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक विजेता पहलवान योगेर दत्त और उसी ओलंपिक में रजत पदक विजेता शूटर विजय कुमार के साथ-साथ डिजाइनर रितु कुमार शामिल हैं.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें