बिहार के लोगों के लिए खुशखबरी है। मई के पहले सप्ताह से स्काई फशिर एयरवेज का एक चार्टर्ड विमान पटना से भागलपुर, गया व वाराणसी सेक्टर के बीच उड़ान भरेगा जबकि दूसरा पटना या वाराणसी एयरपोर्ट पर स्टैंडबाई रहेगा। स्टैंडबाई विमान में एयर एम्बुलेंस व कारगो समेत अन्य सुविधा मिलेगी। दोनों सेवाएं रोजाना मई के प्रथम सप्ताह में शुरू होने जा रहा है।
स्काई फशिर के प्रबंध निदेशक ऋषिकेष ने बताया कि पटना से भागलपुर, गया, वाराणसी के बीच शुरू होने जा रहा यह विमान 12 सीटर सेस्ना ग्रैंड 208 बी है। रोजाना दस घंटे की फ्लाई होगी। पटना से चार्टर्ड विमान पहले भागलपुर के लिए उडान भरेगा फिर वहां से पटना आएगा। उसके बाद पटना से गया होते हुए वाराणसी जाएगा। फिर यह विमान वाराणसी से गया के बीच ऑपरेट करेगा और फिर गया से वाराणी जाएगा। शाम में यह वाराणसी से सीधे पटना पहुंचेगा।
उन्होंने दावा किया है कि इन सेक्टरों के लिए डीजीसीए से अनुमति मिल चुकी है। उन्होंने कहा कि बाद में इस सेवा को रांची व दरभंगा के लिए शुरू किया जाएगा। स्काई फशिर के आधिकारिक सलाहकार तथा सेंटर फॉर एविएशन पॉलिसी सेफ्टी एण्ड रसिरे्च के कार्यकारी निदेशक अतुल सिंह ने बताया कि विमानों के उड़ान भरने का समय अभी तय नहीं हुआ है। यह नॉन शिडय़ूल फ्लाइट है। एक सेक्टर के बीच का किराया 2500 से 3500 रुपए के बीच होगा। उन्होंने कहा कि स्टैंडबाई चार्टर्ड में एयर एम्बुलेंस, कारगो समेत अन्य सुविधाएं उलपब्ध रहेंगी। बुकिंग कराने के बाद यह मरीजों को लेकर उड़ान भरेगा। किराया एक नजर में पटना से भागलपुर- 2500 रुपए पटना से गया- 2500 रुपए पटना से वाराणसी 2500 रुपए गया से वाराणसी- 3500 रुपए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें