प्रधानमंत्री पद के लिये मोदी भाजपा के सबसे उपयुक्‍त उम्‍मीदवार :वसुंधरा राजे - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 20 अप्रैल 2013

प्रधानमंत्री पद के लिये मोदी भाजपा के सबसे उपयुक्‍त उम्‍मीदवार :वसुंधरा राजे


राजस्‍थान की पूर्व मुख्‍यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा है कि प्रधानमंत्री पद के लिए नरेंद्र मोदी भाजपा के सबसे उपयुक्‍त उम्‍मीदवार है। पूरे देश में उन्‍हें समर्थन प्राप्‍त है। वह इस पद के योग्‍य हैं और जो भी कर रहे है उस के लिए वह लोगों की चर्चा का केंद्र हैं।

वसुंधरा ने कहा है कि मोदी लोगों की नब्‍ज को पहचानते हैं। उनके कार्यों के कारण ही उनका नाम पार्टी में सबसे आगे किया जा रहा है। अपनी आगामी योजनाओं के बारे में राजे ने कहा है कि राजस्‍थान के लोगों में उनके नाम के प्रति काफी उत्‍साह है और आने वाले वक्‍त में चुनाव प्रचार के लिए वह मोदी को राजस्‍थान आमंत्रित करेंगी।

जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं। बड़ी पार्टियों में प्रधानमंत्री पद के उम्‍मीदवारों के नाम को लेकर चर्चा शुरू हो गयी है। वहीं गुजरात के मुख्‍यमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस पद के लिए पूरी तरह तैयार दिखाई दे रहे हैं। उन्‍होने अभी हाल ही में फिक्‍की की महिला विंग को संबोधित किया था, इसके अलावा कोलकाता में एक बिजनेस ग्रुप को भी उन्‍होने संबोधित किया था। जिसमें उन्‍होने देश के आर्थिक विकास को लेकर अपना मॉडल प्रस्‍तुत किया था और गुजरात के विकास का भी वर्णन किया था।

कोई टिप्पणी नहीं: