जिला एवं तहसील स्तर पर बनाये गये हैं सुविधा केन्द्र
- मतदाता आॅनलाईन भी दर्ज करा सकेंगे वोटर लिस्ट में अपना नाम
खंडवा (02 मई) - उप जिला निर्वाचन अधिकारी महेन्द्रसिंह कवचे ने बताया है कि मतदाताओं की जागरूकता एवं मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिये मतदाताओं की सुविधा हेतु जिला एवं तहसील स्तर पर मतदाता सुविधा केन्द्र बनाये गये हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज दुबे ने जिले के सभी मतदाताओं से अपील कि है कि वेब साइट www.ceomadhyapradesh.nic.in पर वर्ष 2013 की मतदाता सूची दी गई है, उसे देखकर मतदाता अपना नाम सूची में है या नहीं यह सुनिश्चित कर लें। मतदाता सूची में अपने नाम एवं ए.पी.आई.सी. कार्ड का नम्बर डालकर सर्च कर सकते हैं। यदि ए.पी.आई.सी. कार्ड का नम्बर डालने से नाम नहीं आता है, तो आवेदक को फार्म नम्बर-6 भरकर अपना नाम डलवाना होगा। नाम जोड़ने व नवीन ए.पी.आई.सी. कार्य 15 दिन में पूरे करने के निर्देश सभी मतदान केन्द्रों को दिये गये हैं। मतदाता सूची में नाम हो तथा पूर्व का ए.पी.आई.सी. बना हुआ हो और यदि वह गुम या खराब हो गया हो, तो मतदाता आवेदन-पत्र भरकर तथा मात्र 25 रूपये का शुल्क अदा कर तुरन्त डुप्लीकेट ए.पी.आई.सी. बनवा सकते हैं। मतदाता सुविधा केन्द्रों पर प्रातः 10.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक आवेदन हेतु सम्पर्क कर सकते हैं। निर्वाचन कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार यदि मतदाता का नाम पूर्व से मतदाता सूची में शामिल है और यदि मतदाता का विधानसभा क्षेत्र बदल गया है तो नवीन स्थान पर फार्म नम्बर-6 भरकर वे अपना नाम वोटर लिस्ट में जुड़वा सकते हैं। प्रत्येक मतदान केन्द्र के लिये एक बी.एल.ओ. नियुक्त किया गया है। क्षेत्र के बी.एल.ओ. की समस्त जानकारी हेतु उक्त वेबसाइट पर देखा जा सकता है। इंटरनेट की सुविधा मतदाताओं को निर्वाचन से सम्बन्धित समस्त जानकारी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रदान की गई है। अब मतदाता घर बैठे इस सुविधा का उपयोग कर आॅन लाईन फार्म भर सकते हैं। वे इंटरनेट के माध्यम से www.ceomadhyapradesh.nic.in की वेबसाइट खोलकर वेबसाइट पर दिये पते पर सम्पर्क कर समस्त जानकारी प्राप्त एवं निवासरत् होने का वेरिफिकेशन कर सकते हैं। जिन आवेदकों के द्वारा आॅनलाईन फाॅर्म भरे गये हैं वे अपने फार्म का स्टेटस आॅनलाईन का आई.डी. नम्बर जो फार्म भरने के बाद जनरेट हुआ था, उस आई.डी. से उक्त वेबसाइट पर विण्डो खोलकर देख सकते हैं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कवचे ने सभी मतदाताओं से अनुरोध किया है कि 18 वर्ष से अधिक आयु होने पर आवश्यक रूप से अपना नाम मतदाता सूची में सम्मिलित कर निर्वाचन प्रक्रिया में अपनी सक्रिय सहभागिता करें।
भूतपूर्व सैनिकों के लिये समाधान निवारण प्रकोष्ठ
खंडवा (02 मई) - मध्यप्रदेश के सभी भूतपूर्व सैनिकों को सूचित किया गया है कि कल्याण संबंधी जानकारी विभाग की वेबसाईट www.rsbmp.nic.in से प्राप्त कर सकते हैं। शिकायत एवं समस्या के निराकरण हेतु अपने जिला सैनिक कल्याण अधिकारी तथा जिला सैनिक कल्याण कार्यालय से दूरभाष नंबरांें पर सम्पर्क किया जा सकता है। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी खंडवा कार्यालयीन नंबर 2228311 तथा मोबाईल नंबर 9479523959 है। शिकायत एवं समस्या का निराकरण न होने पर निम्नलिखित दूरभाष नंबरों पर सम्पर्क किया जा सकता है। सहायक संचालक, सैनिक कल्याण मध्यप्रदेश कार्यालय नंबर 0755-2577211 एवं मोबाईल नंबर 9425608311, संयुक्त संचालक सैनिक कल्याण मध्यप्रदेश कार्यालय नंबर 0755-2553743 तथा मोबाईल नंबर 9425823450 है तथा संचालक सैनिक कल्याण मध्यप्रदेश का कार्यालय दूरभाष नंबर 0755-2553992 है।
लेखापाल की नियुक्ति हेतु आवेदन आमंत्रित
खंडवा (02 मई) - मध्यप्रदेश आदिवासी वित्त एवं विकास निगम शाखा खंडवा में संविदा सेवा पर लेखापाल की नियुक्ति हेतु आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। जिसके लिये सेवानिवृत्त लेखा अधिकारी, लेखापाल, अर्द्धशासकीय निगम मण्डल में 10 वर्ष का अनुभव तथा कंपनी अधिनियम के अनुरूप दोहरा लेखा प्रेणाली अंतर्गत लेखा कार्य का अनुभव होना चाहिये। संविदा सेवा अवधि तीन माह के लिये नियत होगी कार्य की आवश्यकता को देखते हुये अवधि बढ़ाई जा सकती है। वेतन प्रतिमाह 8 हजार रूपये रहेगा। ओवदन आमंत्रित करने की अंतिम तिथि 10 मई रखी गई हैं। अधिक जानकारी कार्यालयीन समय 10.30 से शाम 5 बजे तक आदिमजाति कल्याण विभाग खंडवा से प्राप्त की जा सकती है।
मई माह में लगेंगे महिला एवं पुरूष परिवार नियोजन नसबंदी शिविर
खंडवा (02 मई) - कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी खंडवा से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले की अधिनस्थ स्वास्थ्य संस्थाओं में माह मई में महिला एवं पुरूष नसबंदी आॅपरेशन शिविरों का आयोजन किया जायेगा। नसबंदी शिविरों में महिला एवं पुरूष चिकित्सकों की ड्यूटी हितग्राहियों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु लगाई गई हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पंधाना, खालवा एवं हरसूद में 5, 12, 19 एवं 26 मई को हितग्राहियों की भर्ती होगी एवं 6, 13, 20 एवं 27 मई को आॅपरेशन किये जायंेगे। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मूंदी, छैगाँवमाखन एवं जिला चिकित्सालय खंडवा में 8, 15, 22 एवं 29 मई को भर्ती एवं 9, 16, 23 एवं 30 मई को आॅपरेशन किया जायेगा। उक्त शिविरों में सर्जन डाॅ.एल.एम.पंत इंदौर एवं डाॅ.साड़ीवाल बड़वानी होंगे। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जावर के नसबंदी हितग्राहियों के आॅपरेशन जिला चिकित्सालय खंडवा में किये जायेंगे। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र किल्लौद के नसबंदी हितग्राहियों के आॅपरेशन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हरसूद में किये जावेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें