5 मई को गंजबासौदा में यादव समाज महाधिवेशन, सफल बनाने की अपील
विदिशा, आज दिनांक 1.5.2013 को विदिशा जिला यादव महासभा की बैठक का आयोजन यादव महासभा के प्रदेश अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता श्री जगदीश यादव के मेघ टाकिज के पास स्थित उनके निवास पर आयोजित हुई। बैठक में बासौदा में दिनांक 5.5.13 को होने वाले यादव महासभा के सम्मेलन को सफल बनाने हेतु वरिष्ठ समाजजनों ने अपने-अपने विचार रखें। बैठक में उपस्थित पूर्व मंडी अध्यक्ष एवं यादव महासभा के पूर्व जिलाध्यक्ष श्री चंदन सिंह यादव ने कहा कि जिन समाजजनों पर चार पहिया वाहन है वह अपने वाहन दिनांक 5.5.13 को माधवगंज पर प्रातः 08 बजे लेकर आयेंगे जहाँ से समाजजन एकत्रित होकर एक रैली के रूप में बासौदा प्रस्थान करेंगे। बैठक में उपस्थित श्री चंदन सिंह यादव, श्री जगदीश यादव, श्री प्रभुदयाल एडवोकेट श्री रतन सिंह यादव, श्री हिम्मत सिंह यादव, श्री रजनीश यादव, श्री खुमान सिंह यादव, श्री मोहन यादव मानवाधिकार आयोग नगर अध्यक्ष की अपील पर समाज के 50 लोगों ने अपने वाहन रैली में लाने हेतु अपना पंजीयन कराया। बैठक में बासौदा सम्मेलन में उपस्थिति बढाने एवं विदिशा में निवासरत समाज को बासौदा सम्मेलन में पहुंचने हेतु प्रेरित करने के लिए वरिष्ठ समाजजनों के नेतृत्व में 11 टीमों का गठन किया गया जो पूरे विदिशा में घूमकर समाजजनों को बासौदा सम्मेलन में भाग लेने हेतु प्रेरित करेगें।
बैठक में निर्णय लिया गया कि जो समाजजन चार पहिया वाहन से नहीं जा पायेंगे वह समाजजन सुबह भोपाल-बिलासपुर ट्रेन से बासौदा पहुंचकर बासौदा में स्टेशन से सम्मेलन स्थल यादव धर्मशाला तक रैली के रूप में अपनी उपस्थिति देंगे। बैठक के अंत में उपस्थित सभी जागरूक समाजजनों ने यादव समाज से संयुक्त अपील जारी करते हुए बासौदा सम्मेलन को सफल बनाने हेतु भारी संख्या में बासौदा पहुंचने का आग्रह किया। अपील जारी करने वालों में पूर्व मंडी अध्यक्ष एवं पूर्व जिला अध्यक्ष यादव महासभा श्री चंदन सिंह यादव, वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं यादव महासभा प्रदेश अध्यक्ष श्री जगदीश यादव, श्री खुमान सिंह यादव भाजपा नेता, मंडी अध्यक्ष श्री हिम्मत सिंह यादव, ब्लाक कांग्रेस (ग्रामीण) अध्यक्ष श्री रतन सिंह यादव यादव महासभा के पूर्व जिला अध्यक्ष श्री प्रभुदयाल यादव, पूर्व पार्षद एवं नेता प्रतिपक्ष श्री राजा यादव, श्री रजनीश यादव, श्री अजय यादव राजीवनगर, श्री मोहन यादव नगर अध्यक्ष मानवाधिकार आयोग, श्री थान सिंह यादव, श्री हेमराज यादव, श्री सत्येन्द्र यादव, श्री धर्मेन्द्र यादव, श्री अनिल यादव, श्री राजेन्द्र यादव आदि थे।
पेयजल की सतत् आपूर्ति सुनिश्चित करायें
ग्रीष्मकाल के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की आपूर्ति सतत् बनी रहे के प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुनीता सोनकर ने जिपं की सामान्य बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी को दिए। बैठक में उद्योग, स्वास्थ्य, जल संसाधन विभाग और सम्राट अशोक सागर परियोजना के कार्यो की समीक्षा की गई। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के नवांगत कार्यपालन यंत्री श्री एम0के0मुदगल ने बताया कि जिले के 1520 ग्रामों की 2056 बसाहटें चिन्हित हैं इन बसाहटों में 9547 हैण्ड पंपों की माध्यम से पेयजल की व्यवस्था की गई है वही 114 ग्रामों में ग्रामीण नलजल योजना क्रियान्वित है। हेण्ड पंपों में पाईप बढाने के लिए सामग्री का भण्डारण नियत स्थलों पर किया जा चुका है। विभाग के इंजीनियर एवं सबइंजीनियर कंट्रोल रूम पर सतत नजर रखे है कही से भी हेण्ड पंपो के बिगडने की जानकारी प्राप्त होती है तो विभागीय अमला त्वरित सुधार कार्य हेतु रवाना होता है। जिला मुख्यालय के साथ-साथ प्रत्येक खण्ड मुख्यालय, अनुविभाग स्तर पर कंट्रोल रूम संचालित किए जा रहे है जून माह के अंत तक संभवतः 40 ग्रामों में पेयजल परिवहन की आवश्यकता का आंकलन किया गया है। इस अवसर पर श्री मुद्गल ने बताया कि अब तक 321 हेण्ड पंपों मंे राईजर पाइप बदले गए है ग्रामीण क्षेत्रों के सभी हेण्ड पंपो का भौतिक सत्यापन कार्य कराया जा चुका है।
बैठक में जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक ने विभागीय योजनओं की वित्तीय, भौतिक लक्ष्य की पूर्ति से अवगत कराया। इसी प्रकार स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा राष्ट्रीय परिवार कल्याण कार्यक्रमों, टीकाकरण कार्यक्रमों, क्षय नियंत्रण कार्यक्रम के अलावा ग्रीष्मकाल में होने वाली मौसमी बीमारियों के नियंत्रण हेतु जिला स्तर पर तैयार की गई कार्ययोजन से अवगत कराया। सम्राट अशोक सागर परियोजना, मध्यम परियोजना (कैथन नरेन) और लघु योजनाओं के संबंध में जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री द्वारा जानकारी प्रस्तुत की गई। जिला पंचायत के सभागार कक्ष में सम्पन्न हुई इस बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शशिभूषण सिंह ने अधिकारियों से कहा कि सदस्यों द्वारा जो जानकारी चाही जाती है का समयावधि में भिजवाना सुनिश्चित करें। बैठक में समिति के सदस्यगणों के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे
अधिकारियों की जानकारियां तीन दिवस में उपलब्ध करायें
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुपालन में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आनंद कुमार शर्मा ने जिले के समस्त विभागो के अधिकारियों की सूची तीन दिवस में उपलब्ध कराने के निर्देश जारी कर दिए है। खासकर ऐसी अधिकारी जिनकी सेवाएं जिले में तीन वर्ष या उससे अधिक हो चुकी है उन तमाम अधिकारियों की जानकारियां अविलम्ब जिला कार्यालय को उपलब्ध करायें।
प्रस्तावित नवीन औद्योगिक क्षेत्र के भू-खण्डों की आन लाइन बुकिंग जारी
म0प्र0 औद्योगिक केन्द्र विकास निगम, भोपाल क्षेत्रांतर्गत जिला विदिशा की तहसील विदिशा अंतर्गत ग्राम जम्बार बागरी में भूमि आवंटन हेतु आन लाइन बुकिंग दिनांक 16.4.2013 से आरंभ की गई है। उल्लेखित क्षेत्र में उद्योग स्थापनार्थ भू-खण्डों की बुकिंग ‘प्रथम आओ प्रथम पाओ’ प्रक्रिया के तहत किए जाने का निर्णय लिया गया है। इच्छुक उद्यमी म0प्र0 औद्योगिक केन्द्र विकास निगम भोपाल मर्यादित भोपाल की बेवसाइट www.mpakvnbhopal.nic.in में उपलब्ध लिंक वद सपदम इववापदह में दर्शाई गई प्रक्रिया अनुसार आन लाइन आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। उक्त संबंध में विस्तृत जानकारी हेतु प्रबंध संचालक म0प्र0 औद्योगिक केन्द्र विकास निगम मर्यादित तवा काम्पलेक्स प्रथम तल बिट्ठन मार्केट ई-5 अरेरा काॅलोनी भोपाल से सम्पर्क कर सकते है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें