मतदाता सूची में अधिक से अधिक महिला मतदाताओं के नाम जोडें
राजगढ 02 मई,2013 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकरी श्री एम बी ओझा ने राजस्व,पंचायत एवं महिला बाल विकािस विभाग के अधिकारियों को निदे्रषित किया है कि जिले के सभी विधानसभा क्षे़त्र में भारत निर्वाचन आयोग की मंषानुरूप अधिक -अधिक महिला मतदाताओं के नाम जोडे जाये! उन्होंने कहा है कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 160 नरसिहगढ,161 ब्यावरा, 162 राजगढ,163 खिलचीपुर एवं 164 सारंगपुर के कुल 35 ऐसे मतदान केन्द्र जहां जेंडर रेषो 800 से कम है ! इसे भारत निर्वाचन आयोग द्वारा गंभीरता से लिया गया है ! उन्होंने बताया कि जिले का जेंडर रेषो 911 49 है ! कलेक्टर श्री ओझा ने बताया कि जिले में जेण्डर रेषो अनुसार महिला मतदाताओं के नाम जोडने हेतु दल गठित किये गये हैं ! यह दल सात दिवस में जेंडर रेषो कम वाले मतदान केन्द्रों की मतदाता सूची में नाम जोडने का कार्य करेंगा ! उन्होंने निदेष्रित किया कि गठित दल द्वारा सूची में महिला मतदाताओं की अपेक्षित संख्या अनुसार नाम जोडने के फार्म एवं पासपोर्ट साइज के दो फोटो प्राप्त कर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के माध्यम से जिला कार्यालय के वेंडर को भिजवायें जाएं !
उन्होंने जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को पटवारियों को निर्देषित कर मतदाता सूची में महिला मतदाताओं के नाम जोडने में सहयोग करना सुनिष्चित करने के निर्देष दिए हें ! इसी प्रकार सीईओ जनपद पंचायतों को संबंधित मतदान केन्द्र के पंचायत सचिव को तथा कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास को आगंनबाडी केन्द्रों की कार्यकर्ताओं को निर्देषित कर महिला मतदाताओं के नाम जोडने के लिये बीएलओ को सहयोग करना सुनिष्चित करने के निर्देष दिये है !
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें