बालाघाट (मध्यप्रदेश) की खबर (02 मई) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 2 मई 2013

बालाघाट (मध्यप्रदेश) की खबर (02 मई)


नि:शक्त विवाह प्रोत्साहन योजना, पांच जोड़ों को 25-25 हजार रु. की सहायता मंजूर

कलेक्टर श्री बी. चन्द्रशेखर ने नि:शक्त विवाह प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत पांच जोड़ों को 25-25  हजार रु. की सहायता राशि मंजूर की है। यह राशि ई-पेमेंट के द्वारा हितग्राहियों के बैंक खाते में जमा करा दी गई है। उप संचालक सामाजिक न्याय श्री धनंजय मिश्रा ने बताया कि नि:शक्त विवाह प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत लालबर्रा तहसील के ग्राम बम्हनी के नंदकिशोर-चन्द्रकला तेलामे, ग्राम खोंगाटोला के अंतराम-जसोदा बघेले, लालबर्रा के देवराम-शिमला घाटे, वारासिवनी तहसील के ग्राम नेवरगांव के संजय-सिध्दी रहांगडाले तथा बैहर तहसील के ग्राम भीमजोरी के फहीम उद्दीन-शबाना शेख को 25-25 हजार रु. की सहायता राशि मंजूर की गई है। इन पांच जोड़ों में वर या वधु नि:शक्त है। नि:शक्त विवाह प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत यदि कोई लड़का या लड़की किसी नि:शक्त लड़की या लड़के से विवाह करता है तो उस जोड़े को 25 हजार रु. की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है। यदि वर एवं वधु दोनों नि:शक्त हो तो उस जोड़े को 50 हजार रु. की राशि प्रदान की जाती है। 

आजीविका केन्द्र वारासिवनी ने 24 हितग्राहियों को दिलाया रोजगार

पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग म.प्र. शासन के अंतर्गत आजीविका मिशन द्वारा वारासिवनी में संचालित आजीविका केन्द्र ग्रामीण क्षेत्रों के बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने में मददगार बन रहा है। इस केन्द्र द्वारा 24 युवाओं को पोशाक निर्माण का प्रशिक्षण दिलाकर बैगलोर में रोजगार दिलाया गया है। सैंडमेप के जिला समन्वयक श्री सुनील ढोके ने बताया कि जिला पंचायत एवं सेंडमेप के सहयोग से आजीविका केन्द्र वारासिवनी में 24 ग्रामीण युवाओं को पोशाक निर्माण का दो माह का प्रशिक्षण दिलाया गया था। इन सभी 24 हितग्राहियों को बैगलोर की साही एक्सपोर्ट कंपनी में रोजगार मिल गया है। प्रत्येक हितग्राही को कंपनी द्वारा 6500 रु. मासिक का वेतन भी प्राप्त होगा। सेंडमेप द्वारा इन सभी 24 हितग्राहियों को आज 2 मई को ट्रेन में आरक्षण कराकर बैंगलोर के लिए रवाना कर दिया गया है। 

आंगनवाड़ी कार्र्यकत्ता एवं सहायिका के लिए 8 मई तक आवेदन पत्र आमंत्रित
एकीकृत बाल विकास परियोजना परसवाड़ा के अंतर्गत दो आंगनवाड़ी केन्द्रों में रिक्त कार्र्यकत्ता एवं सहायिका के पदों की पूर्ति के लिए इच्छुक महिला उम्मीदवारों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। आवेदन पत्र आगामी 8 मई तक बाल विकास परियोजना कार्यालय परसवाड़ा में प्रस्तुत किये जा सकते है। ग्राम पंचायत नाटा के ग्राम बारिया के आंगनवाड़ी केन्द्र में कार्र्यकत्ता का तथा ग्राम छपरवाही के आंगनवाड़ी केन्द्र में सहायिका का पद रिक्त है। आवेदक महिला की आयु 18 से 45 वर्ष के बीच होना चाहिए। आवेदक को संबंधित ग्राम का निवासी होना चाहिए। इन पदों के लिए इच्छुक महिलायें आगामी 8 मई तक बाल विकास परियोजना कार्यालय परसवाड़ा में अपने आवेदन जमा करा सकती है। 

10 मई को जिला सैनिक कल्याण अधिकारी का बैहर आगमन
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सेवानिवृत्त ले.कर्नल जया जेवियर का आगामी 10 मई को बैहर आगमन हो रहा है। अपने बैहर प्रवास के दौरान वे विश्राम गृह बैहर में भूतपूर्व सैनिकों, सशस्त्र सेना के सैनिकों, भूतपूर्व सैनिकों की विधवाओं, सेवारत सैनिकों के परिवारों एवं उनके आश्रितों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं के निदान के लिए कार्यवाही करेंगी और उनकी पहचान, पंजीकरण व गणना करेगी। 

कृषि में 20 प्रतिशत उत्पादकता के लिए किया गया कार्यशाला का आयोजन
कृषि विस्तार एवं सुधार कार्यक्रम आत्मा के अंतर्गत जिले के कृषि उत्पादन में 20 प्रतिशत की वृध्दि करने के लिए गत दिवस कृषि विज्ञान केन्द्र बड़गांव में कार्यशाला का आयोजन किया गया था।आत्मा परियोजना के संचालक श्री मरावी ने बताया कि खरीफ के पूर्व 5 हजार किसानों के लिए आयोजित इस कार्यशाला में कृषि एवं उससे जुड़ विभागों के अधिकारी मौजूद थे। कार्यशाला में किसानों को खेतों की गहरी जुताई,  मिट्टी परीक्षण, बीजों के चयन, बोनी के पूर्व बीज का उपचार, जैविक खाद का उपयोग, नवीनतम तकनीक का उपयोग के बारे में जानकारी दी गई। 

डाक सहायकों की भर्ती के लिए 5 मई को परीक्षा
प्रवर अधीक्षक डाक घर बालाघाट से प्राप्त जानकारी के अनुसार आगामी 5 मई 2013 रविवार को डाक सहायकों/छटांई सहायकों की सीधी भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों की सूची इंडिया पोस्ट की वेवसाईट www.indiapost.gov.in पर उपलब्ध करा दी गई है। परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र डाक द्वारा भेज दिये गये है। परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र इंडिया पोस्ट की वेवसाईट से भी डाउनलोड किये जा सकते है। 

कोई टिप्पणी नहीं: