पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (02 मई) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 2 मई 2013

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (02 मई)


बुन्देलखण्ड पवई लीग  टेनिस बाॅल क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन आज
  • पवई लीग के विजेताओं को राज्यमंत्री देंगे पुरस्कार 


पन्ना 02 मई 13/जिले की खेल प्रतिभाओं केा आगे बढने का अवसर देने के लिए नई पहल की गई है। इसके तहत पवई लीग टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन पवई क्षेत्र में किया गया। प्रतियोगिता का समापन 3 मई को किया जा रहा है। समापन समारोह में श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पर्यटन खेल और युवा कल्याण एवं लोक सेवा प्रबंधन, किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग विजेताओं को पुरस्कृत करेंगे। समारोह में 1983 क्रिकेट विष्वकप विजेता टीम के सदस्य आलराउण्डर श्री मदनलाल विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। वे  फाईनल मैच के दौरान खिलाडि़यों का उत्साहवर्धन करेंगे। पवई लीग के तहत जिले मे पहली बार बेटी बचाओ के तहत बेटियों को जाग्रत करने के लिए महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का फाइनल मैच 3 मई को छत्रसाल स्टेडियम पवई में ग्वालियर तथा दतिया की महिला क्रिकेट टीमों के बीच खेला जावेगा। 

पवई लीग का शुभारंभ 10 अप्रेल को राज्यमंत्री श्री सिंह द्वारा किया गया। इस वृहत्त महत्वाकांक्षी क्रिकेट लीग की विषेषता उसके विषाल स्वरूप जिसमें 190 क्रिकेट टीमों के बीच त्रिस्तरीय 14 टूर्नामेंटों का आयोजन है । जिसमें ग्राम पंचायत स्तर से प्रारंभ कर जिला एवं तद् पष्चात् अखिल भारतीय स्तर तक जिसमें दूसरे प्रदेषों की टीमें भी शामिल हैं का भाग लेना रहा। अखिल भारतीय स्तर पर पन्ना, पवई, शाहनगर, छतरपुर, कटनी, सतना, गोंदिया(महाराष्ट्र) एवं झांसी(उत्तरप्रदेष) की टीमों ने भाग लिया। इस दौरान लगभग 3000 से अधिक क्षेत्रीय खिलाडि़यों ने अपने खेल कौषल का प्रदर्षन किया। राज्यमंत्री श्री सिंह द्वारा सभी खिलाडि़यों के लिये पुरूस्कार की व्यवस्था एक अनोखी पहल के रूप में याद की जावेगी । इस प्रतियोगिता के माध्यम से प्रतिभावन खिलाडि़यों का चयन अनुभवी प्रषिक्षकों के द्वारा किया जा रहा है जिन्हे राज्य स्तरीय क्रिकेट अकादमियों में अपनी प्रतिभा को निखारने का अवसर मिलेगा। 

कोई टिप्पणी नहीं: