राजगढ (मध्यप्रदेश) की खबर (03 मई) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 3 मई 2013

राजगढ (मध्यप्रदेश) की खबर (03 मई)


बेस लाईन सर्वे कार्य के लिए सुपरवाईजर एवं प्रगणको को दिया गया, एक दिवसीय प्रशिक्षण

राजगढ़ दिनांक 03.05.13 विधानसभा आम चुनाव 2013 के मददेनजर जिले में मतदाताओं को पहचानों ओर उन्हे जागरूक करो के उददेश्य से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम.बी.ओझा के निर्देशानुसार बेस लाईन सर्वे का कार्य किए जाने सुपरवाईजर/प्रगणको को एक दिवसीय प्रशिक्षण सत्र संस्कृति पैलेस होटल में आयोजित किया गया। जिले में बेस लाईन सर्वे कार्य के लिए 55 प्रगणको एवं 5 सुपरवाईजरो को लगाया गया है। प्रशिक्षण के दौरान उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्री एस.बी. सेवले मतदाताओ को पहचानने और जागरूक करने हेतु निर्वाचन आयोग द्वारा सर्वे के दौरान निर्धारित प्रशवली में जानकारी 6 मई 2013 तक भरने तथा 7 मई को जिला कार्यालय में अनिवार्य रूप् से प्रस्तुत करने के संबंध में विस्तृत रूप से बताया गया। इस अवसर पर जिला योजना अधिकारी श्री जी.एस. सोलंकी द्वारा कार्य की महत्वता और मतदाताओं के चयन पर प्रकाश डाला गया। उन्होने बताया कि संकलित जानकारी निर्वाचन आयोग को प्रेषित की जाएगी। प्रशिक्षण सत्र में बेस लाईन सर्वे कार्य में लगे समस्त प्रगणको एवं सुपरवाईजर मोजूद थे।

गोपालपुरा, गुराडिया और देहरी ठाकुर में पंच परमेश्वर से बनेगी सी.सी. रोड, गुराडिया और बर्नियाखेडी में पेयजल हेतु निर्मल नीर से दो कुएं
  • अतिक्रमण हटेंगे और चालु हेगी विद्युत लाईने, बगा पंचायत को दिखी विकास रोशनी


राजगढ़ दिनांक 03.05.13 राजगढ़ अनुविभाग के 1800 आबादी की बगा ग्राम पंचायत के लोगो को तब दिखी रोशनी जब अपना गांव आदर्श गांव के तहत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री इलैया राजा टी और अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री आर.पी. अहिरवार ने अपने दल के साथ ग्राम बगा पहुचे। ग्रामीणों को यह देख विश्वास हुआ कि उनकी पंचायत में स्कूलों के अतिक्रमण हटेंगे, गलियां पक्की होकर सी.सी. रोड में चम-चमाईगी तो है ही साथ ही लगभग तीन साल बंद पडी उनके गांव की विद्युत लाईन में करंट भी दौडेगा और गांव रात में रोशनी से जगमगा उठेगा। बगा गांव में भ्रमण के दौरान श्री इलैया राजा टी और श्री आर.पी. अहिरवार ने ग्राम भ्रमण के दौरान 4 कुपोषित बच्चों की भी पहचान की गई। इन बच्चो का आंगनवाडी केन्द्र में वनज लिया गया और इन्हे यथाशीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु पूरक पोषण कोन्द्र में उपचार हेतु भर्ती कराए जाने के निर्देश आंगनवाडी कार्यकर्ता को दिए गए। इसी तरह स्वरोजगार हेतु 6 युवाओं के प्रकरण उनकी इच्छा अनुसार मुर्गीपालन, ठेकेदारी और सेवा व्यवसाय के प्रकरण तैयार कर बैंको से स्वीकृत कराने के निर्देश भी संबंधित अधिकारी को दिए गये।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री इलैया राजा टी ने राजगढ़ बगा मार्ग गुणवताविहीन होने और पुलिया भी निर्धारित गुणवता की नही होने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा की उक्त कार्य की एमबी जब्त करने और वित्तीय अनियमितताओ की जांच कराने के भी निर्देश दिए। ग्रामीणों से चर्चा कर उनकी समस्याए सुनी, विकास कार्य और अतिक्रमण देखे। उन्होने ग्रामीणों से कहा कि स्कूल में हुए अतिक्रमण शीघ्र हटेंगे और रंग रोगन भी कराया जाएगा। उन्होने स्कूल में हुए अतिक्रमण को देखते हुए पंचायत सचिव एवं सरपंच को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार आंगनवाडी केन्द्र भवन में आंगनवाडी लगाये जाने के निर्देश आंगनवाडी कार्यकर्ता को दिए गए। इस अवसर पर ग्रामीणों द्वारा विद्युत लाईन होने के बावजूद तीन साल से बिजली नही मिलने की शिकायत की गई। ग्रामीणों की शिकायत और मांग देखते हुए विद्युत विभाग को शीघ्र विद्युत प्रदाय प्रांरभ करने के निर्देश जारी किए गए। इसी प्रकार गुराडिया और बर्नियाखेडी में निर्मल नीर से पेयजल व्यवस्था हेतु दो कुएं खनन कराने, गुराडिया बगा मार्ग में रपटा कम स्टाप डेम बनवाए जाने, गोपालपुरा, गुराडिया और देहरी ठाकुर ग्राम में पंच परमेश्वर योजना सी.सी. रोड बनाने के निर्देश सर्व संबंधितों को दिए गए।

अंतराष्ट्रीय सीमा पर 25-25 युवक युवतियों का समूह करेगा एक्पोजर विजिट
  • माॅं तुझे प्रणाम योजनान्तर्गत आवेदन चाहे गए


राजगढ़ दिनांक 03.05.13 म.प्र. शासन की माॅ तुझे प्रणाम योजना के अंतर्गत जिले के युवाओं को भारत की अंतर्राष्ट्रीय सीमा से अवगत कराये जाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर सैनय गतिविधि तथा दिनचर्या से अवगत कराया जाएगा। इस योजना में जिले से पांच युवाओ के मान से 5 जिलों के 25-25 युवाओं के दो समूह (युवक/युवतियों पृथ्क-पृथक) को भारत के अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर एक्सपोजर विजिट (लोगोंवाल नाथुला दर्रा, अखनूर, लेह, पुलवामा, श्री गंगानगर, भारत माता का मंदिर, वाघा बार्डर, राजौरी, कारगिल, कोच्चि, विशाखापटनम) में भेजा जाएगा। जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी श्रीमति शर्मीला डाबर द्वारा दी गई जानकारी अनुसार जिला स्तर पर पांच युवक एवं युवतियों का चयन जिला स्तर पर गठित चयन समिति के द्वारा किया जावेगा। जिसमे एन.सी.सी. से एक, एनएस.एस. से एक, खिलाडी से एक एवं अन्य सामाजिक क्षेत्र से दो युवक एवं इसी मान से युवितियां जिनकी आयु 15-35 वर्ष तक की हो का चयन किया जावेगा। उपरोक्त संबंधित संस्था के युवा ही अपना आवेदन (वायोडाटा) मय प्रमाण पत्र के 10 मई 2013 तक कार्यालय जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग, पुलिस कन्ट्रोल रूम, पुरा राजगढ़ में जमा करा सकते है। निर्धरित दिनांक के पश्चात प्राप्त आवेदनों पर कोई विचार नही किया जावेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: