खंडवा (मध्यप्रदेश) की खबर (03 मई) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 3 मई 2013

खंडवा (मध्यप्रदेश) की खबर (03 मई)


फार्म नं. 6 के माध्यम से मतदाता अपना नाम वोटर लिस्ट में जुड़वा पायेंगे

खंडवा (03 मई) - उप जिला निर्वाचन अधिकारी महेन्द्रसिंह कवचे ने जानकारी दी कि जिनकी उम्र एक जनवरी 2013 को 18 वर्ष या अधिक है एवं उनका नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं है, तो ऐसे व्यक्ति अपने निवास क्षेत्र के विधानसभा केन्द्र एवं एस.डी.एम. या जिला मुख्यालय पर मतदाता सहायता केन्द्र पर जाकर फार्म नंबर 6 के माध्यम से अपना नाम वोटर लिस्ट में जुड़वा सकते है। इसी प्रकार फार्म नंबर 7 नाम काटने बाबत, फार्म नंबर 8 संशोधन हेतु तथा फार्म नंबर 8 (क) का उपयोग प्रविष्टि को स्थानांतरित करने के लिए किया जा सकता है। आमजन उपरोक्त फार्म भरकर तथा जन्म व निवास के संबंध में जो भी प्रूफ है उनकी फोटोकाॅपी तथा दो फोटो के साथ फार्म जमा कर सकते है। मतदाता केन्द्र पर फार्म प्राप्ति की रसीद दी जायेगी। फार्म जमा होने पर बी.एल.ओ. के पास जाँच हेतु भेजे जायेंगे। बी.एल.ओ.संबंधित आवेदकों के निवास पर जाकर आवश्यक छानबीन एवं जाँच कर तहसील के माध्यम से रजिस्ट्रीकरण अधिकारी जो कि क्षेत्र के अनुविभागीय दण्डाधिकारी एवं एस.डी.ओ. है, उन्हें देंगे। एस.डी.ओ. या आर.ओ. निर्णय लेकर आवेदक को डाक एवं बी.एल.ओ. के माध्यम से सूचित करेंगे। संबंधित मतदाता सहायता केन्द्रों पर भी निराकरण की जानकारी रखे जाने के निर्देश दिये गये हैं। आवेदक द्वारा फार्म भरकर प्राप्त होने पर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के माध्यम से संबंधित बीएलओ को फार्म उपलब्ध कराकर जाँच कराई जायेगी।  आवेदक से प्राप्त फार्म के संबंध में दिये गये निर्णय की जानकारी भी मतदाता सहायता सुविधा केन्द्र में रखी जायेगी। 15 दिन बाद आवेदक को मतदाता सहायता सुविधा केन्द्र से या बीएलओ के माध्यम से फार्म पर निर्णय की जानकारी प्राप्त होगी।

ग्रीष्म कालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन

खंडवा (03 मई) - खेल और युवा कल्याण विभाग एवं षिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित ग्रीष्म कालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक देवेन्द्र वर्मा तथा पुलिस अधीक्षक मनोज षर्मा के अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जिला खेल अधिकारी जोसेफ बकस्ला ने बताया कि षिविर में भाग लेने वाले खिलाडि़यों के स्वल्पाहार की व्यवस्था महिला एवं बाल विकास विभाग, खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी एवं कृषि उपज मंडी द्वारा की जा रही है। साथ ही षिविर में भाग लेने वाले खिलाडि़यों के लिये खेल किट टी-षर्ट की व्यवस्था आदिवासी विकास, सर्वषिक्षा अभियान एवं अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी द्वारा की जा रही है। उद्घाटन अवसर पर दोनो ही अतिथियों ने खेल-कूद में भाग लेकर अपने राष्ट्र का नाम रोषन करने की षुभकामनाएँ प्रेषित की है। पुलिस अधीक्षक मनोज षर्मा ने प्रथम प्रयास में बास्केट कर षिविर का उद्घाटन किया।

पुनासा तहसील के 28 किसानों को मिलेगा सस्ता राशन

खंडवा (03 मई) - जिले को ओला पाला से 50 प्रतिशत् से अधिक फसल नुकसान से प्रभावित होने वाले ए.पी.एल. राशन कार्डधारी किसानों को खाद्यान्न का आवंटन माह अप्रैल 2013 में प्रति कार्ड 20 किलो के मान से बी.पी.एल. दर पर गेहूँ उपलब्ध कराने हेतु जिले को 0.560 मेट्रिक टन गेहूँ का आवंटन प्रदत्त किया गया है। जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया है कि जिले में पुनासा तहसील के अंतर्गत आने वाले 28 किसान जो ग्राम उदयापुर, दामखेड़ा, दौलतपुर में निवासरत् हैं, उन्हें बी.पी.एल. दर पर 20 किलो गेहूँ दर 3 रूपये प्रतिकिलो के मान से उपलब्ध कराया जावेगा। 

कोई टिप्पणी नहीं: