बालाघाट (मध्यप्रदेश) की खबर (03 मई) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 3 मई 2013

बालाघाट (मध्यप्रदेश) की खबर (03 मई)


कलेक्टर अचानक पहुंचे लांजी, कार्यालयों का किया निरीक्षण

कभी भी कहीं भी की तर्ज पर कलेक्टर श्री बी. चन्द्रशेखर 2 मई को अचानक लांजी पहुंच गये और वहां के कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण कर प्रशासनिक व्यवस्थाओं का जायजा लिया। लांजी के एस.डी.एम., तहसीलदार एवं अन्य अधिकारी भी अचानक कलेक्टर को अपने बीच पाकर चकित रहे गये। इन दौरान उन्होंने लांजी के एस.डी.एम. कार्यालय, तहसील कार्यालय एवं जनपद कार्यालय में साफ-सफाई व्यवस्था को दुरस्त करने के निर्देश दिये। 

सालेटेका-हट्टा-भालवा रोड की मरम्मत करने के निर्देश
कलेक्टर श्री चन्द्रशेखर ने लांजी प्रवास के दौरान सालेटेंका-हट्टा-भालव रोड की स्थिति को भी देखा और लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री को निर्देशित किया है कि वे इस रोड़ की  मरम्मत करायें। 

आंगनवाड़ी को नर्सरी स्कूल बनायें
कलेक्टर श्री चन्द्रशेखर ने लांजी जाने के दौरान किरनापुर के पास स्थित ग्राम पाला के आंगनवाडी केन्द्र का भी निरीक्षण किया। आंगनवाड़ी केन्द्र के निरीक्षण के दौरान दोपहर 12.30 बजे वहां पर बच्चे अनुपस्थित पाये गये। इस पर उन्होंने जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि आंगनवाड़ी केन्द्रों में बच्चों को प्रात: 8 बजे नाश्ता दिया जाना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने जिले के सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों में ब्लेक बोर्ड की उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा आंगनवाड़ी केन्द्रों में शासकीय नर्सरी स्कूल लिखने के निर्देश भी दिये। 

साईबर रिकार्ड रूम बनाने के निर्देश
कलेक्टर श्री चन्द्रशेखर ने लांजी के एस.डी.एम. कार्यालय एवं तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया तथा इन कार्यालयों के चारों ओर दिवाल बनाकर परिसर के अंदर वृक्षारोपण करने के निर्देश दिये। निरीक्षण में पाया गया कि लांजी तहसील कार्यालय में रिकार्ड रूम नहीं है। इस पर उन्होंने वहां पर साईबर रिकार्ड की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने लांजी के निलंबित राजस्व निरीक्षक श्री टेंभरे को बहाल करने एवं उसके विरूध्द विभागीय जांच शुरू करने के निर्देश दिये। उन्होंने लांजी के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय में एक रीडर एवं तहसील कार्यालय में दो सहायक ग्रेड-2 की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होंने लांजी तहसील कार्यालय परिसर में सुलभ शौचालय बनाने तथा कार्यालय के लिए दो अतिरिक्त कक्ष बनाने का प्राक्कलन तैयार करने के निर्देश भी दिये। 

बाल विकास परियोजना कार्यालय बना था गोदाम
कलेक्टर श्री चन्द्रशेखर ने लांजी के बाल विकास परियोजना कार्यालय का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण में पाया गया कि आंगनवाड़ी केन्द्रों को प्रदाय किये जाने वाले खाद्यान्न की बोरियां रखकर परियोजना कार्यालय को गोदाम बना दिया गया है। उन्होंने परियोजना कार्यालय की इस स्थिति पर नाराजगी व्यक्त की और महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी को स्पष्टीकरण पेश करने कहा है कि परिवहर्नकत्ता की आंगनवाड़ी केन्द्रों में खाद्यान्न पहुंचाने की जिम्मेदारी होने के बाद भी परियोजना कार्यालय को गोदाम क्यों बनाया गया है। उन्होंने लांजी के परियोजना अधिकारी का प्रभार जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी के पास होने पर भी नाराजगी व्यक्त की और उनका प्रभार हटाकर किसी और को प्रभार देने के निर्देश दिये है। 

समाज सेवी फिरोजा खान को शहीद अशफाक उल्लाह खां पुरस्कार से सम्मानित, पुरूस्कार में मिली एक लाख रु. की राशि
म.प्र. शासन ने बालाघाट की समाज सेविक श्रीमती फिरोजा खान को वर्ष 2012 के शहीद अशफाक उल्लाह खां, राज्य सेवा पुरस्कार से सम्मानित किया है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने गत दिवस भोपाल में एक समारोह में एक लाख रु. चेक एवं प्रशस्ति पत्र देकर श्रीमती फिरोजा खान को सम्मानित किया। इस अवसर पर पशुपालन, मछली पालन, पिछड़ा वर्ग एवं अल्प संख्यक कल्याण मंत्री श्री अजय विश्नोई भी मौजूद थे। यूनेस्को क्लब की कार्यकारिणी सदस्या श्रीमती फिरोजा खान ने यूनेस्कों में विश्व शांति, ग्लोबल वार्मिंग, विश्वधरोहर, जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण आदि विषयों पर आयोजित राष्ट्रीय सेमिनारों में सम्मिलित होने का गौरव हासिल किया है। उनके द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण, महिलाओं पर घरेलू हिंसा रोकने, घटता लिंगानुपात, कन्या भ्रूण हत्या रोकने, बाल विवाह रोकने आदि विषयों पर पूरे जिले में सराहनीय कार्य किया गया है। उनके द्वारा बाल श्रमिक, नि:शक्त बच्चों के पुनर्वास, बाल हिंसा रोकने पर भी कार्य किया गया है। श्रीमती फिरोजा खान द्वारा सूचना के अधिकार पर जागरूकता कार्यक्रम, विधिक साक्षरता के माध्यम से कानूनी जानकारी, प्राप्त करने, शिक्षा का अधिकार अधिनियम, सर्व शिक्षा अभियान, मानव अधिकारों के संरक्षण पर भी कार्य किया जा रहा है। उनके द्वारा सामाजिक सर्वोकारों के लिए  किये गये प्रयासों तथा अल्पसंख्यक समाज की महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करने के क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने के लिए म.प्र. शासन द्वारा उन्हें वर्ष 2012 के शहीद अशफाक उल्लाह खां, राज्य सेवा पुरस्कार से अलंकृत किया गया है। 

बांस एवं काष्ठ के विदोहन से रिकार्ड 100 करोड़ रु. की आय, 30 हजार लोगों को मिलता है रोजगार
प्रकृति ने बालाघाट जिले को खनिज सम्पदा के साथ ही प्रचुर वन संपदा भी नवाजा है। प्रचुर वन संपदा के कारण बालाघाट जिला म.प्र. का कमाउपूत जिला बन गया है। वन विभाग के बालाघाट वन वृत्त ने वर्ष 2012-13 में बांस एवं काष्ट के विदोहन से रिकार्ड 100 करोड़ 23 लाख रु. का राजस्व अर्जित किया है। बांस एवं काष्ठ के विदोहन से जहां शासन को राजस्व की प्राप्ति हुई है वहीं जिले के 30 गरीब आदिवासियों को इससे रोजगार भी मिला है। बालाघाट वन वृत्त के मुख्य वन संरक्षक डॉ. अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि बालाघाट जिला नक्सल गतिविधियों से प्रभावित जिला है और अधिकांश बांस एवं काष्ठ के कूप बहुत ही संवेदनशील क्षेत्रों में स्थित है। इन संवेदनशील क्षेत्रों में बांस एवं काष्ठ के विदोहन का कार्य कराना जोखिम भरा एवं चुनौति भरा होता है। विपरीत परिस्थितियों के बाद भी वन विभाग द्वारा बांस एवं काष्ठ के विदोहन निर्धारित लक्ष्य को हासिल करने में सराहनीय कार्य किया गया है। 

356 कूपों में किया गया विदोहन कार्य
डॉ. श्रीवास्तव ने बताया कि बालाघाट वन वृत्त में वर्ष 2012-13 में बांस एवं काष्ठ के विदोहन से 99 करोड़ 9 लाख रु. का राजस्व प्राप्त करने का लक्ष्य रखा गया था। इस लक्ष्य के विरूध्द 100 करोड़ 23 लाख रु. का राजस्व बांस एवं काष्ठ के विदोहन से अर्जित किया गया है। जो कि अब तक का एक रिकार्ड है। प्रदेश के किसी अन्य जिले में बांस एवं काष्ठ के विदोहन से इतनी आय नहीं होती है। इस वर्ष जिले में काष्ठ के कुल 243 कूपों तथा बांस के कुल 113 कूपों में विदोहन का कार्य सम्पन्न कराया गया। 

61 हजार नोशनल टन बांस का उत्पादन
डॉ. श्रीवास्तव ने बताया कि वर्ष 2012-13 में 60 हजार 300 घनमीटर काष्ठ का तथा 57 हजार नोशनल टन बांस के विदोहन का लक्ष्य रखा गया था। इस लक्ष्य के विरूध्द 76 हजार 200 घन मीटर काष्ठ का तथा 61 हजार नोशनल टन बांस का उत्पादन हुआ है। बांस एवं काष्ठ के विदोहन कार्यो से वनों के करीब रहने वाले गरीब आदिवासियों को रोजगार भी मिल रहा है। इस कार्य से प्रति वर्ष 30 हजार लोगों को रोजगार मिलता है। 

लाभांश में भी हिस्सेदारी, 15 हजार परिवार होंगें लाभांवित
मुख्य वन संरक्षक डॉ. श्रीवास्तव ने बताया कि प्रदेश शासन की नीति के अनुरूप बांस एवं काष्ठ के विदोहन से होने वाले लाभ में इस कार्य में जुटे गरीब लोगों को भी हिस्सेदारी दी जा रही है। बांस के शुध्द लाभांश का शत प्रतिशत हिस्सा लगभग 15 हजार आदिवासी परिवारों को मिलेगा। इसी प्रकार काष्ठ कूपों से प्राप्त लाभांश का 10 प्रतिशत हिस्सा जिले की 200 वन समितियों को प्रदान किया जायेगा। लाभांश की इस राशि का उपयोग वन समितियां वनों की सुरक्षा एवं सामाजिक कार्यों में करेंगी। 

4 मई को बालाघाट में प्रात: 6 से 10 बजे तक विद्युत प्रदाय बंद रहेगा
म.प्र.पू. क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड बालाघाट के कार्यपालन यंत्री श्री देशकर ने बताया है कि विद्युत लाईनों के सुधार कार्य के चलते 4 मई को नगरीय क्षेत्र बालाघाट में प्रात: 6 बजे से 10 बजे तक विद्युत प्रदाय बंद रहेगा। आवश्यकता के अनुसार यह समयावधि घटाई या बढ़ाई जा सकती है। 

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना, 10 मई को बालाघाट से जगन्नाथपुरी के लिए रवाना होगी विशेष ट्रेन
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत आगामी 10 मई को बालाघाट से जगन्नाथपुरी के लिए विशेष ट्रेन रवाना होगी। इस ट्रेन में यात्रा के लिए 480 यात्रियों का चयन कर लिया गया है। यात्रियों की चयन सूची तहसील कार्यालयों को उपलब्ध करा दी गई है। जगन्नाथपुरी की यात्रा के लिए आवेदन करने वाले बुजुर्ग अपने क्षेत्र की तहसील कार्यालय से सम्पर्क कर चयन सूचर देख सकते है। तीर्थयात्रा पर जाने दवाले सभी यात्रियों के खाने-पीने एवं ठहरने की नि:शुल्क व्यवस्था म.प्र. शासन द्वारा की गई है। विशेष ट्रेन 10 मई को बालाघाट रेल्वे स्टेशन से जगन्नाथपुरी के लिए रवाना होगी। 

बालाघाट-लालबर्रा-जाम-छिंदलई-लामता, मार्ग पर बसों के संचालन के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित
छिंदलई-लामता मार्ग पर वैनगंगा नदी पर पुल बन जाने से इस क्षेत्र की जनता द्वारा बालाघाट-लालबर्रा-जाम-छिंदलई-लामता मार्ग बसों का संचालन बढ़ाने की मांग की जा रही है। म.प्र. शासन के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं सहकारिता मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन एवं सांसद श्री के.डी. देशमुख ने भी इस मार्ग पर बसों का संचालन बढ़ाने की आवश्यकता बताई है। इसी कड़ी में जिला परिवहन अधिकारी श्री पी.के. हरदेनिया ने बालाघाट-लालबर्रा-जाम-छिंदलई-लामता मार्ग पर बसों का संचालन करने के लिए बस मालिकों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये है। इस मार्ग पर बसों का संचालन करने के इच्छुक बस मालिका लायसेंस के लिए परिवहन कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। 

विकासखंड स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठकों की तिथियां निर्धारित
विभिन्न शासकीय योजनाओं के वित्तिय लक्ष्यों की पूर्ति के लिए जिला पंचायत द्वारा विकासखंड स्तर पर आयोजित की जाने वाली बी.एल.बी.सी. की बैठकों का तिथियां निर्धारित कर दी गई है। इन बैठकों में स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना एवं अन्य योजनाओं के अंतर्गत बैंकों को प्रेषित प्रकरणों एवं स्वीकृत प्रकरणों की समीक्षा की जायेगी। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अविनाश लवानिया ने बताया कि आगामी 6 मई को जनपद कार्यालय बालाघाट, 7 मई को वारासिवनी, 8 मई को खैरलांजी, 9 मई को किरनापुर, 10 मई को कटंगी, 14 मई को बिरसा, 15 मई को लालबर्रा, 23 मई को लांजी, 24 मई को परसवाड़ा तथा 28 मई को जनपद कार्यालय बैहर में विकासखंड स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक का आयोजन किया जायेगा। इन बैठकों में मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत वर्ष 2012-13 में बैंकों को प्रेषित एवं स्वीकृत प्रकरणों की भी समीक्षा की जायेगी। इन बैठकों में रेशम, मत्स्य, उद्यान, कृषि, पशु चिकित्सा सेवा विभाग के विकासखंड स्तरीय अधिकारियों को भी उपस्थित रहने कहा गया है। इसके साथ ही बैंकों के शाखा प्रबंधकों को बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने कहा गया है।  




कोई टिप्पणी नहीं: