पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (04 मई) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 4 मई 2013

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (04 मई)


वाटर शेड मिशन के कार्यो की करें जांच-सांसद 
  • गरीबों के हित संर्वधन को सर्वोच्च प्राथमिकता दें-सांसद


पन्ना 04 मई 13/जिला पंचायत सभागार में आयोजित सतर्कता एवं मूल्यांकन समिति की बैठक में ग्रामीण विकास के कार्यो की समीक्षा की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए सांसद खजुराहो श्री जितेन्द्र सिंह बुन्देला ने कहा कि विकास योजनाओं एवं कल्याणकारी कार्यक्रमों के क्रियान्वयन को सर्वोच्च प्राथमिकता दें। हर गरीब को समय पर पूरा लाभ देना सुनिश्चित करें। इसमें शिथिलता बरतने वालों कडी कार्यवाही की जाएगी। ग्रामीण विकास के उल्लेखनीय कार्यो का व्यापक प्रचार-प्रसार करें। अधिकारी गरीबों के हित संर्वधन को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए योजनाओं का क्रियान्वयन करें। उन्होंने कहा कि वाटर शेड मिशन के कार्यो की स्थिति ठीक नही है। इसके तहत ग्राम शहपुरा, हरद्वाही, उमरी, लुहरहाई, सिरस्वाहा, पाठा, रहुनिया तथा गुजार में किए गए कार्यो की जांच कराएं। इनमें अनियमितता पाए जाने पर कार्यवाही करें। पेयजल व्यवस्था की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग का कार्य संतोषजनक नही है। कार्यपालन यंत्री व्यवस्थाओं को बेहतर करें। नलजल योजनाओं को सक्रिय रखने तथा बिगडे हैण्डपम्पों के सुधार प्राथमिकता से कराएं। बैठक में विभाग की पूरी जानकारी के साथ उपस्थित रहे। विभागीय कार्यो की असंतोषजनक स्थिति के संबंध में पीएचई विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को लेख करें। 

बैठक में सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना से अपूर्ण सभी 18 सडकों का निर्माण तय समय सीमा में कराएं। अजयगढ क्षेत्र में बरियारपुर नहर के किनारे निर्माणाधीन सडक को उत्तर प्रदेश राज्य से चर्चा करके पूरा कराएं। उन्होंने बैठक में उपस्थित पोस्ट मास्टर को हिदायत देते हुए कहा कि सामाजिक सुरक्षा तथा वृद्धावस्था पेंशन का हर माह नियमित वितरण कराएं। जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी वितरण में देरी करने वाले पोस्ट मास्टरों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराएं। बैठक में आजीविका मिशन, इंदिरा आवास योजना, स्वर्ण जयंती ग्राम सडक योजना, भू अभिलेखों के कम्प्यूटरीकरण समग्र स्वच्छता अभियान से स्वीकृत कार्यो की चर्चा की गई। बैठक में विधायक पन्ना श्रीयुत श्रीकान्त दुबे ने कहा कि अधिकारी बैठकों में दिए गए निर्णयों को गंभीरता से लागू करें। उन्होंने अधूरी नलजल योजनाओं को पूरा करने, बुन्देलखण्ड पैकेज तथा मनरेगा के मुद्दों की चर्चा की। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुदामा बाई पटेल, पूर्व विधायक श्री काशी बागरी तथा श्री सतानन्द गौतम ने सडक निर्माण, वाटर शेड मिशन, मजदूरी भुगतान की चर्चा की। बैठक में कलेक्टर धनंजय सिंह भदौरिया ने बताया कि रोजगार गारंटी योजना में गत माह तक स्वीकृत 20708 कार्यो में से 14775 कार्य पूरे कर लिए गए हैं। इसमें पन्ना जिले को प्रदेश में 5वां स्थान मिला है। इस योजना से गत वित्तीय वर्ष में 51 करोड 7 लाख रूपये व्यय किए गए हैं। इससे 19 लाख 41 हजार मानव दिवसों का रोजगार निर्मित किया गया है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी चन्द्रशेखर बालिम्बे ने ग्रामीण विकास कार्यो की जानकारी दी। बैठक में जनपद अध्यक्ष पन्ना सहित समिति के सदस्यगण तथा अधिकारी उपस्थित रहे। 

पवई लीग क्रिकेट प्रतियोगिता में विजेता बनी छतरपुर
  • क्रिकेट लीग से खेल प्रतिभाओं को आगे बढने का मिला अवसर-मदन लाल
  • ग्रामीण प्रतिभाओं को मिला है सुनहरा मौका-राज्यमंत्री श्री सिंह


पन्ना 04 मई 13/पवई क्षेत्र में खेल एवं युवक कल्याण विभाग द्वारा पवई लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमंे 166 गांव की 170 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का फाईनल पवई में छत्रसाल स्टेडियम में छतरपुर तथा पवई के बीच खेला गया। इसमें छतरपुर की टीम ने जीत हासिल की। इसके पूर्व लडकियों का फाईनल मैच ग्वालियर तथा झांसी के बीच खेला गया। इसमें ग्वालियर की टीम ने जीत हासिल की। विजेताओं को राज्यमंत्री कृषि, लोक सेवा प्रबंधन, पर्यटन तथा खेल श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह एवं 1983 की विश्व कप विजेता क्रिकेट टीम के सदस्य श्री मदन लाल ने पुरस्कार वितरित किए। इस अवसर पर राज्यमंत्री श्री सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में कई प्रतिभाशाली खिलाडी हैं इन्हें आगे बढने का अवसर देने के लिए पवई लीग टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें पहली बार कृत्रिम रोशनी में सीमित ओव्हर के क्रिकेट मैच कराए गए। प्रतियोगिता में 12 सेक्टर की 170 टीमों ने भाग लिया। इस अखिल भारतीय टूनामेन्ट ने पवई की टीम फाइनल तक पहुंची तथा शाहनगर की टीम को तीसरा स्थान मिला। इस प्रतियोगिता ने युवा क्रिकेट खिलाडियों को आगे बढने का सुनहरा अवसर दिया है। प्रतियोगिता मंे अच्छा प्रदर्शन करने वाले युवाओं को क्रिकेट अकादमी में प्रशिक्षण का अवसर दिया जाएगा। प्रतियोगिता ने पूरे क्षेत्र में खेलों प्रति सकारात्मक वातावरण तैयार किया है। इसका असर न केवल पन्ना अपितु पूरे बुन्देलखण्ड में होगा। प्रतियोगिता में लडकियों को भी पूरी भागीदारी दी गई। पवई में पहली बार लडकियों का क्रिकेट मैच आयोजित कराया गया। इन प्रतिभागियों ने रैली निकालकर पवई में बेटी बचाओ का भी संदेश दिया। 

पवई लीग के समापन के अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सदस्य तथा मध्य प्रदेश के क्रिकेट कोच श्री मदन लाल ने कहा कि खेल राज्यमंत्री ने क्षेत्र के युवाओं को पवई लीग के माध्यम से अपनी प्रतिभा दिखाने का अच्छा अवसर दिया है। मध्य प्रदेश में पिछले कुछ सालों में हर क्षेत्र में तेजी से विकास हुआ है। इसका प्रभाव खेलों में भी देखा जा सकता है। क्रिकेट के साथ-साथ अन्य खेलों के विकास के लिए भी कई प्रयास किए जा रहे हैं। पवई लीग की तरह अन्य खेलों की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। उन्होंने ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को आगे बढने का अवसर देने के लिए मीडिया से सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि पवई जैसे क्षेत्र में आने का मुझे प्रथम अवसर मिला है। आगे भी खिलाडियों के उत्साहवर्धन के लिए पवई आता रहूंगा। समापन के अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती विमला वर्मा, जनपद पवई तथा शाहनगर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, श्री ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह, पत्रकारगण एवं बडी संख्या में आमजन उपस्थित रहे। 

तीर्थदर्शन ट्रेन 7 मई को जाएगी वैष्णो देवी

पन्ना 04 मई 13/मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत आगामी 7 मई को तीर्थ दर्शन ट्रेन वैष्णो देवी जाएगी। इसमें पन्ना जिले के 154 यात्रियों को तीर्थ यात्रा का अवसर प्राप्त हो रहा है। इस संबंध मंें कलेक्टर धनंजय सिंह भदौरिया ने बताया कि यात्रा के लिए पात्र यात्रियों का चयन कर दिया गया है। उन्होंने सभी एसडीएम तथा तहसीलदारों को चयनित तीर्थ यात्रियों को निर्धारित समय पर तीर्थ यात्रा के लिए रवाना करने के निर्देश दिए हैं।  
समाचार क्रमांक 736-22

समाधान आॅनलाईन 7 मई को

पन्ना 04 मई 13/समाधान आॅनलाईन कार्यक्रम 7 मई को शाम 4 बजे से कलेक्ट्रेट के एनआईसी केन्द्र में प्रारंभ होगा। इसमें मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान टेली कान्फ्रेसिंग से विभिन्न जिलों के आवेदकों के आवेदन पत्रों पर सुनवाई करेंगे। कलेक्टर धनंजय सिंह भदौरिया ने सभी संबंधित अधिकारियों को बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। 
समाचार क्रमांक 737-23

समिति की बैठक अब 9 मई को

पन्ना 04 मई 13/जिले के सभी प्रमुख मंदिरों एवं अन्य देव स्थानों के प्रबंधन के लिए जिला स्तरीय समिति गठित की गई है। इस समिति की 6 मई को प्रस्तावित बैठक की तिथि में अपरिहार्य कारणों से परिवर्तन किया गया है। अब यह बैठक 9 मई को दोपहर बाद 3 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जा रही है। इसकी अध्यक्षता कलेक्टर धनंजय सिंह भदौरिया करेंगे। एसडीएम पन्ना ओ.पी. सोनी ने समिति के सभी सदस्यों से बैठक में उपस्थित रहने का अनुरोध किया है। 
समाचार क्रमांक 738-24

माॅ तुझे प्रणाम योजना से युवा जाएंगे देश की सीमाओं पर

पन्ना 04 मई 13/युवाओं में देश प्रेम की भावना को बलवती करने के लिए खेल एवं युवक कल्याण विभाग द्वारा माॅ तुझे प्रणाम योजना लागू की गई है। इस योजना के तहत जिले के 25 युवक एवं युवतियों को देश की सीमाओं का भ्रमण कराया जाएगा। इस संबंध में जिला खेल अधिकारी एन.एन. शर्मा ने बताया कि चुने गए युवाओं को भारत की अन्तर्राष्ट्रीय सीमा में स्थित लोंगोबाल, नाथूलादर्रा, अखनूर, लेह, पुलवामा, श्री गंगा नगर, तनोत माता मंदिर, बाघा बार्डर, राजोरी, कारगिल, कोच्चि तथा विशाखापटनम की यात्रा कराई जाएगी। इसमें एन.सी.सी., एन.एस.एस., सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने वाले तथा खिलाडियों में से युवाओं का चयन किया जाएगा। इसके लिए आयु सीमा 15 से 35 वर्ष निर्धारित की गई है। कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय समिति युवाओं का चयन करेगी। इस योजना से देश की सीमाओं का भ्रमण करने के इच्छुक युवा अपना आवेदन पत्र जिला खेल अधिकारी कार्यालय में जमा कर सकते हैं। जिला स्तर पर युवाओं का चयन 13 से 17 मई के बीच किया जाएगा। आवेदन पत्र के साथ फिटनेश प्रमाण पत्र, मेडिकल प्रमाण पत्र तथा जोखिम प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना आवश्यक है। इस संबंध में अन्य विवरण जिला खेल अधिकारी कार्यालय, पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर से प्राप्त किया जा सकता है। 
समाचार क्रमांक 739-25

निर्वाचन की जानकारी दे रहा टोल फ्री नम्बर 1950

पन्ना 04 मई 13/निर्वाचन आयोग द्वारा सभी मतदाताओं को निर्वाचन प्रक्रिया से जोडने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए राष्ट्रीय स्तर की हेल्प लाईन, शिकायत निवारण बेवसाईट तथा टोल फ्री नम्बर 1950 उपलब्ध कराया गया है। इस संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रशेखर बालिम्बे ने बताया कि टोल फ्री नम्बर 1950 पर फोन करके मतदाता सूची के संबंध में अपनी शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। मतदाता सूची मतदाता पहचान पत्र तथा निर्वाचन संबंधी अन्य जानकारियां भी इससे प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने बताया कि जिले भर में सभी तहसीलों में मतदाता सहायता केन्द्र बनाए गए हैं। इनमें भी मतदाता निर्वाचन कार्य से संबंधी जानकारी तथा सुविधाएं प्राप्त कर सकते हैं। इनमें मतदाता सूची में नाम शामिल करने के लिए आवेदन पत्र के प्रारूप तथा मतदाता पहचान पत्र प्राप्त करने की भी सुविधा है। 
समाचार क्रमांक 740-26

डीपीआईपी के रोजगार मेले देंगे शिक्षित युवाओं को सुनहरा अवसर
  • डीपीआईपी के रोजगार मेले लगेंगे पवई तथा शाहनगर में 


पन्ना 04 मई 13/म.प्र. शासन की रोजगारोन्मुखी नीति के अंतर्गत डीपीआईपी पन्ना द्वारा रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है। इसमें जिले के शिक्षित युवाओं को रोजगार प्राप्त करने का सुनहरा अवसर मिलेगा। इस संबंध में डीपीआईपी परियोजना के जिला समन्वयक आनन्द त्रिपाठी ने बताया कि मेले में  देष की प्रतिष्ठित कंपनियों को आमंत्रित कर किया गया। रोजगार मेला 9 मई को शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शाहनगर एवं 10 मई को शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, पवई आयोजित किया जा रहा है। मेला प्रातः 10 बजे प्रारंभ होगा। इसमें लखानी, व्हाइट हाउस, आॅरियन्ट क्राफ्ट, एम्फोसिस, एसार, रूबी स्टील, डोमिनो, एस.आर.एम. चेन्नई, रिलायन्स पावर प्लांट मैहर, वोडाफोन अहमदाबाद, वेलस्पन गुजरात, आटो आटोमिषन लि0 नोयडा, इंस्पेक्षन यूनिट इंडियन आॅयल सर्विस सागर रीजन, सिस्कोन नोयडा, आई. एल. एफ. एस. नौगांव एवं अन्य कंपनियां को आमंत्रित किया गया है। रोजगार मेले में पन्ना जिले के सभी गांव तथा कस्बे के षिक्षित बेरोजगार भाग ले सकते हैं। एस.आर.एम. लर्निंग ट्री प्रा. लिमि. चेन्नई में केवल डीपीआईपी ग्रामों के लक्षित वर्ग के आवेदक पात्र होंगे एवं आई.एल.एफ.एस. मंे केवल बी.पी.एल. कार्डधारी ही सम्मिलित होंगे। उन्होंने बताया कि कंपनियों की मांग के अनुसार विभिन्न पदों पर 5वीं, 8वीं, 10वीं, 12वीं, स्नातक, आईटीआई एवं बी.ई. के उत्तीर्ण आवेदक पात्र होंगे। जिसमें न्यूनतम 5000 से 15000 योग्यतानुसार वेतन देय होगा। कंपनियों की विस्तृत जानकारी निवास स्थल से नजदीक स्थित किसी भी डीपीआईपी कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है। मेले का लाभ उठाने के लिए आवेदकों के पंजीयन का कार्य डीपीआईपी के क्षेत्रीय कार्यालयों पर किया जा रहा है। साथ ही साथ रोजगार मेला स्थल पर भी पंजीयन का कार्य किया जायेगा। सभी युवा अपनी शैक्षणिक योग्यता, प्रमाण पत्रों, अनुभव प्रमाण पत्र, मूल निवासी प्रमाण पत्र के साथ मेले में भी अपना पंजीयन करा सकते हैं। उन्हें योग्यता के अनुसार विभिन्न पदों में चयन का अवसर दिया जाएगा। 
समाचार क्रमांक 741-27

कोई टिप्पणी नहीं: