मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत वैवाहिक कार्यकमों का आयोजन
मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत वैवाहिक कार्यक्रमों का आयोजन मई माह में किया गया है सामाजिक न्याय विभाग के उप संचालक ने बताया कि 12 मई को सिरोंज के एलबीएस काॅलेज परिसर में और 13 मई को विदिशा के श्री रामलीला मेला परिसर में वैवाहिक कार्यक्रमांे का आयोजन किया गया है। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत सिरोंज में अब तक 1200 का पंजीयन किया जा चुका है इसी प्रकार विदिशा में 350 का पंजीयन हो चुका है। नगरपालिका में नगरीय क्षेत्र के और जनपद कार्यालय में ग्रामीण क्षेत्र के हितग्राही पंजीयन करा सकते है।
जल संरक्षण संगोष्ठी आठ को आयोजित
जल के सार्थक उपयोग और जल स्तर को बढाने के लिए किन-किन संसाधनो का उपयोग आमजनों के सहयोग से किया जायें इत्यादि पर आधारित जल संरक्षण संगोष्ठी का आयोजन जिला मुख्यालय पर आठ मई को किया गया है। कलेक्टर श्री आनंद कुमार शर्मा की अध्यक्षता में यह संगोष्ठी दोपहर एक बजे से कलेक्टेªट सभाकक्ष में प्रारंभ होगी। जिला जन अभियान परिषद के सौजन्य से आहूत इस संगोष्ठी के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में जल संवर्धन पर कराये जाने वाले कार्यो पर विशेष बल दिया जायेगा। इस बावत प्रत्येक विकासखण्ड हेतु कार्य योजनाएं तैयार की गई है जिस पर विचार विमर्श किया जायेगा।
लटेरी को एक करोड़ की राशि जारी
प्राकृतिक आपदा (ओलावृष्टि) के प्रकरणों में त्वरित आर्थिक सहायता राशि पीडि़तों को मिल सके को ध्यानगत रखते हुए कलेक्टर श्री आनंद कुमार शर्मा द्वारा विदिशा जिले की लटेरी तहसील को अग्रिम राशि एक करोड़ रूपए जारी कर दी है उनके द्वारा तहसीलदार से अपेक्षा व्यक्त की गई है कि वे प्राकृतिक आपदा के प्रकरणों में पीडि़तों को तत्काल आरबीसी के प्रावधानो तहत आर्थिक मदद उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। क्रमंाक/14/394/अहरवाल
सिरोंज में सूखा राहत के तहत मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम 15 जून तक
शासन द्वारा सिरोंज तहसील को सूखा घोषित किए जाने के फलस्वरूप सिरोंज अनुविभाग क्षेत्र में आने वाले शासकीय प्राथमिक और मिडिल स्कूलों के बच्चों को अब 15 जून तक मध्यान्ह भोजन सूखा राह के तहत उपलब्ध कराया जायेगा। जिला पंचायत सीईओ श्री शशिभूषण सिंह ने बताया कि जिले की सिरोंज तहसील को सूखा घोषित होने के कारण मध्यान्ह भोजन प्रदाय प्रक्रिया के तहत उपस्थित होने वाले बच्चों को पूर्व निर्धारित मीनू के अनुसार समय पर मध्यान्ह भोजन उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होंने क्षेत्र की शैक्षणिक संस्थाओं के प्रभारियों को निर्देशित किया कि वे शासन के जारी उक्त नवीन दिशा निर्देशों को अक्षरशः पालन कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने संबंधितों से कहा कि यह प्रयास करंे कि बच्चों को मध्यान्ह भोजन के लिए धूप में आना जाना न पडे़।
अन्त्योदय मेला 15 को ग्यारसपुर में
ग्यारसपुर के तहसील परिसर में 15 मई को खण्ड स्तरीय अन्त्योदय मेला का आयोजन किया गया है। मेले की तैयारियों को ध्यानगत् रखते हुए जिला पंचायत के सीईओ द्वारा आज ग्यारसपुर में समीक्षा की। उन्होंने ग्रीष्मकाल को ध्यानगत रखते हुुए अधिक से अधिक ओआरएस के पैकेट पंचायतों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए वही आयोजन स्थल पर पेयजल आपूर्ति हेतु भी उनके द्वारा आवश्यक सुझाव दिए गए। जिपं सीईओ ने वाहन प्रभारियों को पूर्ण सतर्कता बरतते हुए ग्रामीणांे को अन्त्योदय मेला में लाने की सलाह दी। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों से अपेक्षा व्यक्त की गई कि विभागीय योजनाओं के लक्ष्यों की पूर्ति हेतु इस अवसर का अधिक से अधिक दोहन करें। इस अवसर पर योजनावार डोर टू डोर सर्वे करने की अपेक्षा व्यक्त की गई। निर्माण कार्यो को सम्पादित करने वाले विभागों के अधिकारियों से कहा गया कि ऐसे निर्माण कार्य जो पूर्ण हो चुुके है का लोकार्पण और जो प्रारंभ करायें जाने है का शिलान्यास हो की एकजाई सूची 6 मई तक जिला पंचायत कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। अन्त्योदय मेले में रोजगार मेला, स्वास्थ्य उपचार केम्प, पशु चिकित्सा उपचार केम्प के अलावा विद्युतीय समस्याआंे के निराकरण हेतु ऊर्जा केम्प का भी आयोजन किया जायेगा वही तमाम विभागों के द्वारा योजना एवं विकास कार्यो पर आधारित प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जायेगा।
मंत्री श्री गौर बासौदा एवं कुरवाई के कार्यक्रमों में शामिल होंगे आज
नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री श्री बाबूलाल गौर 5 मई को गंजबासौदा और कुरवाई में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे। प्राप्त दौरा कार्यक्रम अनुसार श्री गौर 5 मई की प्रातः 9 बजे भोपाल से कार द्वारा रवाना होंगे और 11.25 पर गंजबासौदा के रेस्ट हाउस में पहुंचेगे और यहां 12 बजे से आयोजित यादव महासभा द्वारा प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक एवं जिला स्तरीय यादव सम्मेलन में शामिल होंगे। दोपहर दो बजे यहां से कुरवाई के लिए रवाना होगे और दोपहर 2.45 बजे कुरवाई की नगर परिषद के कार्यक्रमों में शामिल होंगे इसके बाद श्री गौर दोपहर 3.30 बजे यहां से कार द्वारा भोपाल के लिए रवाना होंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें