मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के सुचारू क्रियान्वयन एवं शासन निर्देशो के अनुरूप संचालन के संबंध मे संकुलवार समीक्षा बैठक दिनांक 10.05.13 से 29.05.2013 तक आयोजन
मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम की दिशादर्शी एवं अनुश्रवण समिति की बैठक मे कलेक्टर महोदय द्वारा समस्त शालाओं मे योजना संचालन हेतु प्रदाय राशि एवं खाद्यान्न के आय-व्यय का उपयोगिता प्रमाण पत्र बीआरसीसी समस्त से शालावार मगाया जाकर शाला स्तर पर शेष राशि एवं खाद्यान्न का समायोजन करते हुए आगामी माहो के आवंटन जारी किये जाने हेतु निर्देश दिये गये थे। जिस हेतु जानकारी के संकलन हेतु संकुल स्तर पर बैठक आयोजन करने के निर्देश दिए गये। संलग्न कार्यक्रम अनुसार संकुल स्तर पर शाला प्रभारी व स्वसहायता समूह के अध्यक्ष/सचिव की बैठक का आयोजन किया जा रहा है तामि मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम का क्रियान्वयन शासन निर्देशानुसार संचालित होता रहे जिसमे समूह अध्यक्ष/सचिव एवं रसोईयो मे सामंजस के साथ माताओ की भागीदारी सुनिश्चित हो सके। इस संबंध मे संकुलवार बैठक का आयोजन मास्टर टेªनरो की उपस्थिति मे निम्नानुसार किया जाना प्रस्तावित है।
प्रभारी अधिकारी मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम श्री जी0एस0 चैहान के द्वारा बताया गया कि जिले मे संकुलवार बैठक का आयोजन बी0एस0 जामोद मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के निर्देशानुसार किया जा रहा है। इस प्रकार के प्रशिक्षण पिछले दो सत्रो से किये जा रहे है। जिसके परिणाम कफी अच्छे रहे है। प्रशिक्षण कार्यक्रम की माॅनिटंिरग जिले स्तर से प्रभारी अधिकारी एमडीएम श्री जी0एस0 चैहान, श्रीमती मधुलिका जोशी टास्क मैनेजर एमडीएम एवं सुश्री नेहा चैधरी क्वालिटी माॅनिटर एमडीएम तथा जिला शिक्षा अधिकारी श्री धर्मेन्द्र चैहान, जिला परियोजना समन्वयक श्री अशोक पराडकर के द्वारा की जावोगी। साथ ही प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजन का दायित्व जिला शिक्षा अधिकारी, जिला परियोजना समन्वयक के साथ ही समस्त बीआरसीसी का का उत्तर दायित्व रहेगा की प्रशिक्षण मे सभी प्रशिक्षणार्थीयो को आवश्यक रूप से उपस्थित करावेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें