केवल टी.व्ही. माॅनिटरींग कमेटी की बैठक 13 मई को
खंडवा (04 मई) - अपर जिला मजिस्ट्रेट से प्राप्त जानकारी के अनुसार केबल टेलीविजन नेटवर्क के क्रियान्वयन तथा प्रावधानोें के उल्लंघन की रोकथाम हेतु गठित जिला स्तरीय माॅनिटरिंग कमेटी की आगामी बैठक 13 मई को शाम 5 बजे जिला मजिस्ट्रेट नीरज दुबे की अध्यक्षता में आयोजित की गई है।
राज्य मंत्री दर्जा नारायण सिंह बंजारा का भ्रमण कार्यक्रम
खंडवा (04 मई) - मध्यप्रदेश राज्य विमुक्त एवं अर्द्ध घुमक्कड़ जाति विकास अभिकरण अध्यक्ष एवं राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त नारायण सिंह बंजारा 6 मई को दोपहर 1 बजे भोपाल से प्रस्थान कर शाम 5 बजे खंडवा सर्किट हाउस में विभाग अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेंगे एवं विमुक्त जाति के जनप्रतिनिधियों से भेंट करेंगे। रात्रि विश्राम पश्चात् 7 मई को प्रातः 9 बजे खंडवा से खरगोन के लिये प्रस्थान करेंगे।
अल्प संख्यक छात्रवृत्ति के चेक प्राप्त
खंडवा (04 मई) - सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण खंडवा से प्राप्त जानकारी के अनुसार अल्प संख्यक वर्ग के लिये भारत सरकार की वर्ष 2012-13 अंतर्गत अल्प संख्यक छात्रवृत्ति के चेक प्राप्त हो चुके हैं। उन्होंने समस्त शासकीय एवं अशासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, हायर सेकेन्डरी, माध्यमिक, प्राथमिक संस्थाओं को सूचित किया है कि कार्यालय कलेक्टर पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कार्यालय से समय-सीमा में अपनी संस्था के चेक प्राप्त कर लें। साथ ही निर्देश दिये है कि समस्त छात्र-छात्राओं को चेक वितरित कर पावती प्राप्त कर कार्यालय कलेक्टर पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण शाखा को समय-सीमा में प्रस्तुत करें ताकि वरिष्ठ कार्यालय को पावतियाँ भेजी जा सकें। उन्होंने बताया है कि अगर समय-सीमा में चेकों का वितरण संस्था द्वारा नहीं किया जाता है, तो संस्था प्रमुख इसके लिये जिम्मेदार होंगे।
जिला सड़क सुरक्षा एवं बस स्टैण्ड निगरानी समिति की बैठक 8 मई को
खंडवा (04 मई) - अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सुनिल गौड़ ने बताया है कि जिला सड़क सुरक्षा समिति एवं बस स्टैण्ड निगरानी समिति की बैठक 8 मई को शाम 4ः30 बजे कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में होगी। बैठक में शहर में यातायात व्यवस्थित किये जाने, हाथ ठेलों पर सामान विक्रय करने वाले व्वसायियों के संबंध में, घण्टाघर क्षेत्र में स्थाई पार्किंग न किये जाने, सड़क मार्ग पर क्रेन व एम्बुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित की जाने, बस स्टैण्ड पर साफ-सफाई एवं यात्रियांे के लिये पीने के पानी इत्यादि सुविधाएँ उपलब्ध कराने, अधिकृत यात्रा अभिकर्ताओं को नियुक्त किये जाने एवं राज्य परिवहन प्राधिकार मध्यप्रदेश के संकल्प अनुसार आॅटोरिक्शा में 12 वर्ष से कम आयु के स्कूली बच्चों की संख्या अधिकतम पाँच निर्धारित की गई है इस संबंध में चर्चा की जायेगी। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर नीरज दुबे करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें