‘‘माँ तुझे प्रणाम’’ य¨जना प्रारंभ , 10 मई तक आवेदन आमंत्रित
नीमच 7 मई 2013 खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा प्रदेश के युवाअ¨ं में देश-भक्ति, देश की सीमाअ¨ं की सुरक्षा के प्रति जागृति लाने एवं युवाअ¨ं क¨ सेना तथा अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर सैन्य गतिविधिय¨ं से अवगत करवाने ‘‘माँ तुझे प्रणाम’’ य¨जना प्रारंभ की गई है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह च©हान ने गत 16 जनवरी क¨ भोपाल में आयोजित युवा पंचायत में इस य¨जना क¨ लागू करने की घ¨षणा की थी। इस य¨जना के तहत हर जिले से 5 युवक अ©र 5 युवतिय¨ं का चयन किया जायेगा। कुल 25-25 युवाओं के द¨ समूह युवक एवं युवतियाँ पृथक-पृथक क¨ भारत की सीमाअ¨ं में जैसे ल¨ग¨ंवाल, नाथुला दर्रा, अखनूर, लेह, पुलवामा, गंगानगर, तन¨त माता का मंदिर, बाघा बार्डर, राज©री, कारगिल आदि जगह¨ं पर एक्सप¨जर विजिट के लिये भेजा जायेगा।खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा ‘‘माँ तुझे प्रणाम’’ य¨जना के तहत 10 मई तक आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। युवाअ¨ं का चयन लाटरी के माध्यम से किया जायेगा। 15 से 35 वर्ष तक की आयु के युवा इस य¨जना के तहत आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। हर जिले से एन.सी.सी. से एक, एन.एस.एस. से एक, खिलाड़ी वर्ग से एक तथा अन्य सामाजिक क्षेत्र से 2 युवक एवं इसी मान से युवतिय¨ं का भी चयन किया जायेगा।इच्छुक युवा निर्धारित आवेदन-पत्र 10 मई तक संबंधित जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी के कार्यालय में जमा करवा सकते हैं।
मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंशन य¨जना हेतु जमा होंगे आॅनलाइन आवेदन
नीमच 7 मई 2013 प्रदेश में मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंशन य¨जना एक अप्रैल, 2013 से लागू की गई है। यह य¨जना ऐसे दम्पत्ति, जिनकी संतान के रूप में केवल कन्याएँ ह¨ं, उनक¨ सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने की दृष्टि से शुरू की गई है। इस य¨जना में आॅनलाइन आवेदन www.socialsecurity.mp.gov.in या www.sssm.nic.in पर किया जा सकता है। वेबसाइट पर आवेदन के साथ य¨जना की जानकारी भी उपलब्ध है।मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंशन य¨जना में हितग्राही दम्पत्ति में से किसी एक की न्यूनतम आयु 60 वर्ष आवश्यक है। य¨जना में ऐसे गैर-आयकरदाता दम्पत्ति, जिनकी संतान मात्र पुत्री ह¨, क¨ 500 रुपये प्रतिमाह पेंशन मिलेगी।प्राप्त आवेदन-पत्र¨ं का सत्यापन ग्रामीण क्षेत्र¨ं में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, नगरीय क्षेत्र में आयुक्त नगर निगम, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका,नगर परिषद् द्वारा करवाया जायेगा। सत्यापन के समय हितग्राही क¨ आवश्यक दस्तावेज अनिवार्य रूप से देना ह¨ंगे। आवेदन-पत्र पूर्ण ह¨ने के बाद पदाभिहित अधिकारी ग्रामीण क्षेत्र के लिये मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, नगरीय क्षेत्र में आयुक्त नगर निगम, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका,नगर परिषद् सक्षम स्वीकृतियाँ जारी करेंगे। जिन हितग्राहिय¨ं के प्रकरण स्वीकृत किये जायेंगे, उनके स्वीकृति आदेश जारी कर जानकारी प¨र्टल पर प्रदर्शित की जायेगी।
युवाओं को मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार येाजना का लाभ दिलाए-श्री रण्दा
- सीईओं श्री डी एस रण्दा ने की जनसुनवाई-29 लोगों से हुए रूबरू
नीमच 7 मई 2013,मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना शासन की प्राथमिकता वाली योजना है।सभी नगरीय निकाय,जनपद पचांयतें और उद्योग विभाग अधिकाधिक पात्र हितग्राहियों के प्रकरण तैयार कर उन्हें,उक्त योजना का लाभ दिलाएं।यह निर्देश जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी.एस.रण्दा ने मंगलवार को जन सुनवाई के दौरान संबंधित अधिकारियों को दिए।सिगोंली के हुसैनमंसूरी ने उक्त योजना का लाभ दिलाने का अनुरोध किया।गिरदौडा के किशनसिंह राजपूत ने कृषि भूमि का सीमांकन करवाने,झांतला के नंदराम धाकड ने धोकाधडी करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने,डुगलावदा की मानाबाई एंव टमाबाई ने शामिलाती खाते की भूमि का कब्जा दिलाने,ढाबा की सोहनबाई खटिक ने घर व फसल जलने से मुआवजा दिलाने, संबंधी आवेदन प्रस्तुत किया । जनसुनवाई में बरूखेडा के हीरालाल ने वत्सपालन योजना का लाभ दिलाने, विकास नगर नीमच की राखी नाथानी ने सहूकार द्वारा कोरे चेक लेकर अधिक ब्याज वसूलने, झालरी की जानकी बाई गुर्जर ने बीपीएल कार्ड बनवाने,भदाना,गिलखेडी के ग्रामीणो ने ओलावृष्टि से हुए नुकसान का सही-सही आंकलन करवाने, सरजना के बंशीलाल,राघुदास बैरागी,रतनपुरा के दुलीचंद,अरनियामानगीर के बिजू,केनपुरिया के जेतिया बांछडा,सरजना के नंदकिशोर,घनश्याम कुलमी ने ओलावृष्टि से ईसबगोल की फसल नष्ट होने पर मुआवजा दिलाने,संबंधी आवेदन प्रस्तुत किया । इसी तरह बरखेडा सोधिया की चादंूबाई ,भीमपुरा के केसूराम,बिसलवास सोनगरा के बाबुलाल नाई,नया गाॅव जावद के सुन्दरलाल,पालसोडा के नाथुलाल कुल्मी, आंतरी बुर्जुग के किशनलाल,सावन के समरथमल,रतनपुरा के दुलीचंद,गाॅव दारू की सोहनबाई, चैकडी के पुजारी मोडीरामदास बैरागी,गिरदौडा के दशरथसिंह, एंव जीरन की सुखीबाई ने भी अपनी समस्या जनसुनवाई में मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रण्दा को सुनाई।
छात्रगृह में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित
नीमच 7 मई 2013,कलेक्टर श्री विकाससिंह नरवाल ने आदिम जाति कल्याण विभाग को शासन द्वारा संचालित छात्रगृह योजना का लाभ अनुसूचित,अनुसूचित,जनजाति तथा पिछडावर्ग के छात्रों को दिलाने के निर्देश दिए है।वर्ष 2013-14 के लिए महाविद्यालय में अध्ययनरत् अनुसूचित जाति,जनजाति एंव पिडछा वर्ग के ऐसे छात्र जिन्हे छात्रावास सुविधा उपलब्ध नही है।ऐसे पाॅच या पाॅच से अधिक छात्र जो छात्रगृह योजना का लाभ लेना चाहते है।उन्हे शासन द्वारा निःशुल्क आवास सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। छात्रागृह में प्रवेश हेतु आवेदन करने के इच्छुक छात्र,कार्यालय जिला संयेाजनक आदिम जाति कल्याण विभाग कक्षक्रमांक 57 संयुक्त कलेक्टोरेट भवन जिला नीमच में सम्पर्क कर आवेदन कर सकते है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें