पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (07 मई) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 7 मई 2013

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (07 मई)


तत्काल उपचार की सहायता के प्रकरण कलेक्टर करें मंजूर-मुख्यमंत्री
  • पेयजल आपूर्ति नियमित रखने को दें उच्च प्राथमिकता-मुख्यमंत्री


पन्ना 07 मई 13/टेली कान्फ्रेसिंग से समाधान आनॅलाईन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने विभिन्न जिलों के आवेदन पत्रों पर सुनवाई की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि भ्रमण के समय कई पीडित व्यक्ति तत्काल उपचार सहायता के लिए आवेदन करते हैं। इनके प्रकरण कलेक्टर उसी दिन मंजूर करके संबंधित अस्पताल को उपचार के निर्देश दंे। इसकी सहायता राशि दो दिवस में मंजूर करके उपलब्ध कराएं। गरीब को उपचार सहायता में देरी होने पर उसके प्राणों का संकट हो सकता है। उन्होंने कहा कि गर्मी बढने के साथ कई क्षेत्रों में पेयजल का संकट हो सकता है। इनमें नियमित पेयजल आपूर्ति बनाए रखने के कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दें। आवश्यक होने पर तत्काल पेयजल का परिवहन आरंभ कराए। कलेक्टर व्यक्तिगत रूचि लेकर पेयजल की प्रतिदिन समीक्षा करें। हैण्डपम्पों के सुधार तथा नलजल योजनाओं को सक्रिय रखने के निरंतर प्रयास करें। गर्मी में दूषित पानी के कारण कई बार संक्रामक रोगों के फैलने का खतरा बना रहता है। इसकी रोकथाम के लिए पूरे इन्तजाम करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि एक जून से पूरे प्रदेश में गरीबों को एक रूपये प्रति किलो गेंहू तथा दो रूपये प्रति किलो चावल देने की योजना आरंभ की जा रही है। योजना से प्रत्येक जिले में एक ही दिन अनाज का वितरण करने के लिए अभी से तैयारी कर लें। गरीब 100 रूपये में एक क्विंटल गेंहू एक बार में प्राप्त करें। उसे अनाज के लिए बार-बार उचित मूल्य दुकान के चक्कर न लगाने पडे। इस योजना की कडी निगरानी करें। इसमें अनियमितता करने वाले पर कठोरत्म कार्यवाही करें। मनरेगा में वर्तमान का समय मजदूरी के लिए उपयुक्त है। सभी गांव में पर्याप्त निर्माण कार्य प्रारंभ कराकर मजदूरों को कार्य का अवसर दें। इसमें आने वाली तकनीकी बधाओं को तत्काल दूर करें। पंच-परमेश्वर योजना तथा मुख्यमंत्री सडक निर्माण योजना के कार्य भी तेजी से पूरे कराएं। 

उन्होंने कहा कि इंदिरा आवास योजना का लाभ वनाधिकार प्राप्त हितग्राहियों को भी दें। इनके प्रकरण प्राथमिकता से मंजूर करें। मुख्मयंत्री आवास योजना के प्रकरणों पर भी तेजी से कार्यवाही करते हुए आवासों का निर्माण पूरा कराएं। मनरेगा में ई-मस्टर के कारण कुछ जिलों में मजदूरों की संख्या में कमी आई है। काम की मांग के लिए आने वाले प्रत्येक मजदूर को उसी दिन से कार्य उपलब्ध कराएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि दौरे के समय बडी संख्या में आवेदन प्राप्त होते हैं इनका उचित तरीके से निराकरण करें। उपचार सहायता, पेंशन जैसे आवेदन तत्काल निराकृत करें। दौरे के बाद लोक कल्याण शिविर लगाकर आवेदन पत्रों का निराकरण करके प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। कई जिलों में वन्य जीवों से फसल हानि की शिकायतें मिल रही हैं। फसल हानि होने पर किसान को तत्काल राहत राशि उपलब्ध कराएं। उन्होंने छतरपुर, रीवा, हरदा, सिवनी, सागर जिलों के आवेदकों के प्रकरणों का निराकरण किया। कलेक्ट्रेट के एनआईसी केन्द्र से कलेक्टर धनंजय सिंह भदौरिया, पुलिस अधीक्षक विनीत खन्ना एवं अन्य अधिकारी इसमें उपस्थित रहे। 

जिले में समर्थन मूल्य पर 261363.70 क्विंटल गेंहू की खरीद 

पन्ना 07 मई 13/किसानों को उनकी उपज का अधिकतम मूल्य देने के लिए जिलेभर में 41 केन्द्रों में समर्थन मूल्य पर बोनस के साथ गेंहू खरीद की जा रही है। गेंहू की आॅनलाईन खरीद सहकारी समितियों के माध्यम से की जा रही है। अब तक 6168 किसानों से 261363.70 क्विंटल गेंहू की खरीद की गई है। खरीदे गए गेंहू के लिए किसानों को 37 करोड 50 लाख 24 हजार 877 रूपये का भुगतान किया जा चुका है। इस संबंध में प्रभारी खाद्य अधिकारी ए.के. जैन ने बताया कि खरीदी केन्द्र पहाडीखेडा में 6626 क्विं., बृजपुर में 10648.50 क्विं., लक्ष्मीपुर में  14435 क्विंटल, देवेन्द्रनगर में 7611 क्विं., राजापुर में9855.50 क्विं., बिरवाही में 7949 क्विं, रैगढ में 8269 क्विं, अमानगंज में 115227.50 क्विंटल, गुनौर में 4121.50 क्विंटल तथा सलेहा में 5547 क्विं. गेंहू की खरीद हुई है। खरीदी केन्द्र पवई में 3853 क्विं, करही में 6179 क्विं, सिमरिया में 8949.50 क्विंटल, रैयासांटा 682.50 क्विंटल, शाहनगर 1740.50 क्विंटल, बोरी में 6767.50 क्विं, रैपुरा में 8464.50 क्विंटल, बघवारकला में 2885 क्विं, बघरौड में 2425.20 क्विं, अजयगढ सहकारी समिति में 488 क्विंटल, धरमपुर 1390.50 क्विंटल, विपणन समिति देवेन्द्रनगर में 23400 क्विंटल, विपणन समिति गुनौर में15599.50 क्विंटल, विपणन अजयगढ़ में 2187 क्विंटल,  बराछ में 5570.50 क्विंटल, ककरहटी 8751 क्विंटल खरीद हो चुकी है। कमताना में 11932.50 क्विंटल, द्वारी में 6259.50 क्विं, कृष्णगढ में 9263 क्विं, मोहन्द्रा में 3920 क्विंटल, पगरा में 5971.50 क्विंटल, फतेहपुर में 3211 क्विं, झरकुआ में 7021 क्विंटल, बनहरी में 7808 क्विंटल, पिष्टा में 1446 क्विंटल तथा सहकारी समिति महेबा 5762 क्विंटल गेंहू की खरीद की जा चुकी है। विसानी 524.50 क्विं, सुनवानीकला में 2705 क्विं, मुडवारी में 1167.50 क्विं, पडरियाकला में 2573.50 क्विं तथा मलघन में 2147.50 क्विंटल गेंहू की खरीद हुई है। खरीदे गए गेंहू का लगातार परिवहन तथा भण्डारण किया जा रहा है।

कन्यादान योजना से होंगे 422 विवाह

पन्ना 07 मई 13/गरीब परिवार की कन्याओं के धूमधाम से विवाह कराने के लिए मुख्यमंत्री कन्यादान योजना लागू की गयी है। इस योजना से विवाह के सबसे शुभमूहूर्त अक्षय तृतीया 13 मई को 422 कन्याओं के हाथ पीले किए जाएंगे। इस संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी चन्द्रशेखर बालिम्बे ने बताया कि कन्यादान योजना से सभी विकासखण्डों में 13 मई को सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किए जा रहे हैं। इसमें विकासखण्ड अजयगढ़ में 100, पन्ना में 102, गुनौर में 70, पवई में 70 एवं शाहनगर विकासखण्ड में 80 विवाह कराने के लिए पंजीयन किया जा चुका है। पात्र वर-कन्या के अभिभावक अभी भी अपना पंजीयन ग्राम पंचायत एवं नगर परिषद में करा सकते हैं। सामूहिक विवाह समारोह में नवयुगल को 13000 रूपये की घर गृहस्थी की सामग्री उपहार स्वरूप दी जा रही है। श्री बालिम्बे ने सभी ग्राम पंचायत सचिवों को पात्र वर-कन्या के आवेदन प्राप्त कर उनकी सूची तत्काल प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। 

जप्त वाहनों की होगी नीलामी 

पन्ना 07 मई 13/दक्षिण वन मण्डल पन्ना में जप्त तथा राजसात किए गए वाहनों की नीलामी 30 मई को की जा रही है। इसके अलावा कार्यालय के अनुपयोगी वाहनों की भी नीलामी की जाएगी। इस संबंध में वन मण्डल अधिकारी आर.सी. विश्वकर्मा ने बताया कि नीलामी में भाग लेने के इच्छुक व्यक्ति अमानक राशि के साथ आवेदन 30 मई को दोपहर बाद 3.30 बजे तक कर सकते हैं। 

जनसुनवाई में 112 आवेदन पत्रों में हुई सुनवाई
 
पन्ना 07 मई 13/हर मंगलवार की तरह आज भी आमजनता से प्राप्त आवेदन पत्रों के निराकरण के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इसमें अपर कलेक्टर विकास चन्द्रशेखर बालिम्बे द्वारा विभिन्न क्षेत्रों से अपनी रोजमर्रा की समस्याओं के निराकरण के लिए आए आवेदकों से प्राप्त 112 आवेदन पत्रों पर सुनवाई की गई। उन्होंने आमजनता से प्राप्त पेंशन, गरीबी रेखा की सूची में नाम जोडने, प्रसूति सहायता, हैण्डपम्प मरम्मत, उपचार सहायता, सहित विभिन्न आवेदन पत्रों पर सुनवाई की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि जनसुनवाई में प्राप्त आवेदन पत्रों को 10 दिवस में निराकृत कर उसका प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। सभी कार्यालय प्रमुख कार्यालय में पृथक से पंजी बनाकर जनसुनवाई के आवेदन पत्र दर्ज कराएं। इनके निराकरण की हर सप्ताह समीक्षा करते हुए निराकरण का प्रतिवेदन कलेक्ट्रेट कार्यालय में प्रस्तुत करें।  

गेंहू उपार्जन के लिए अधिकारी तैनात
 
पन्ना 07 मई 13/जिले भर में 41 खरीदी केन्द्रों में समर्थन मूल्य पर गेंहू की खरीद सहकारी समितियों के माध्यम से की जा रही है। गेंहू की खरीद 25 मई तक की जाएगी। सभी केन्द्रों में गेंहू की आवक बढने को ध्यान को रखते हुए कलेक्टर धनंजय सिंह भदौरिया ने व्यवस्थाएं बनाए रखने के लिए अधिकारी तैनात किए हैं। सभी अधिकारी 10 मई से 25 मई तक खरीदी केन्द्रों की निगरानी करके प्रतिदिन प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे। जारी आदेश के अनुसार खरीदी केन्द्र पहाडीखेरा तथा बृजपुर में सहकारिता निरीक्षक बी.के. दीक्षित, जनकपुर में सीएमओ पन्ना जे.जे. जोशी, देवेन्द्रनगर में मुख्य नगरपालिका अधिकारी देवेन्द्रनगर कमलेश त्रिपाठी को तैनात किया गया है। खरीदी केन्द्र राजापुर तथा बिरवाही में सहकारिता निरीक्षक आर.के. नायक, रैगढ एवं सलेहा में सहकारिता निरीक्षक आर.के. शर्मा, अमानगंज में सीएमओ. अमानगंज श्याम सुन्दर तिवारी, गुनौर में सीईओ गुनौर श्री आस्थाना तथा पवई तथा पडरिया में सीएमओ यशवंत शर्मा को तैनात किया गया है। करही में सहकारिता निरीक्षक विनोद मिश्रा, सिमरिया तथा रैयासांटा में सहकारिता निरीक्षक उमेश श्रीवास्तव, बिसानी, फतेहपुर, शाहनगर एवं बोरी खरीदी केन्द्रों में शाखा प्रबंधक सहकारी बैंक शाहनगर, रैपुरा एवं बगरोड में सहकारिता निरीक्षक राजीव तिवारी को तैनात किया गया है। खरीदी केन्द्र बघवारकला में सहकारिता निरीक्षक आर.के. जैन, अजयगढ में सीएमओ के.के. तिवारी, पिष्टा एवं धरमपुर में सीईओ अजयगढ सी.एम. सिंह, बराछ में सीईओ पन्ना अशोक चतुर्वेदी, ककरहटी में सीएमओ हसन खान, कमताना में सहकारिता निरीक्षक बी.पी. प्रजापति, द्वारी में सहकारिता निरीक्षक के.पी. सिंह को तैनात किया गया है। इसी तरह कृष्णगढ मुडवारी में सहकारिता निरीक्षक विनोद मिश्रा, मोहन्द्रा में सहकारिता निरीक्षक उमेश श्रीवास्तव, पगरा में बी.पी. प्रजापति, झरकुआ में के.पी. सिंह, बनहरी तथा महेबा में पी.के. श्रीवास्तव तथा मलघन में शाखा प्रबंधक रैपुरा को तैनात किया गया है। 

कोई टिप्पणी नहीं: