खंडवा (मध्यप्रदेश) की खबर (07 मई) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 7 मई 2013

खंडवा (मध्यप्रदेश) की खबर (07 मई)


जनसुनवाई के दौरान ही धूप में निकल पड़े कलेक्टर नीरज दुबे
  • उपपंजीयक को लगाई फटकार: धूम्रपान पर जुर्माना भी लगाया


खंडवा (07 मई) - आज कलेक्टर नीरज दुबे ने जनसुनवाई के दौरान आयें आवेदकों की समस्याओं को सुना एवं संबंधित अधिकारियों को निराकरण करने के निर्देश दिये। जनसुनवाई में आज 75 आवेदन प्राप्त हुये।  इस दौरान सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर नीरज दुबे द्वारा डी.एम.माॅनीटरिंग के तहत् व्हीडियो कांफ्रेंसिंग के द्वारा सभी ब्लाॅक अधिकारियों से अपने क्षेत्र से संबंधित कार्य के संबंध में भी जानकारियाँ ली। जनसुनवाई में आये यासीन ग्राम पंधाना ने कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत होकर कहा साहब में पिछले दो महिने से अपनी रजिस्ट्री प्राप्त करने के लिये जिला पंजीयक कार्यालय के चक्कर लगा रहा हूँ किन्तु मुझे अभी तक रजिस्ट्री नहीं मिली है। कलेक्टर ने आवेदक की समस्या को गंभीरतापूर्वक लेते हुये सीट से उठे और तेज धूप में पैंदल चलकर जिला पंजीयक कार्यालय पहुँचे। कार्यालय में उपस्थित उपपंजीयक नानाजी खरोले से रजिस्ट्री के संबंध में पूछा। उपपंजीयक द्वारा सही जानकारी नहीं पाये जाने पर कलेक्टर ने उपपंजयीक को फटकार लगाते हुये जाँच कर जल्द रजिस्ट्री उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। मौके पर खाद्य विभाग में आधारकार्ड के लिये लगी लम्बी लाईन की कतार को देखकर लाईन में खड़े व्यक्तियों से जानकारी लेते हुये जिला खाद्य अधिकारी जल एवं टेन्ट की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। कलेक्टोरेट परिसर में एक व्यक्ति द्वारा बीड़ी पीते हुये पाये जाने पर 200 रूपये के जुर्माने से दण्डित किया गया।  

कोल्लेगाल व्ही. राघवेन्द्र द्वारा पदभार ग्रहण

खंडवा (07 मई) - कोल्लेगाल व्ही. राघवेन्द्र द्वारा द्वारा नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष पद का पदभार ग्रहण कर लिया गया है। श्री राघवेन्द्र ने यह पदभार श्री आर.एम.प्रसाद के स्थानांतरण के बाद ग्रहण किया है।

मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना अंतर्गत 2 लाख 30 हजार रूपये की राशि स्वीकृत

खंडवा (07 मई) - कलेक्टर नीरज दुबे ने मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना के तहत् तीन बच्चों के ईलाज के लिये 2 लाख 30 हजार रूपये की राशि स्वीकृत की है। जिसमें कुमारी दीक्षिता पिता विरेन्द्र सिंह पटेल निवासी ग्राम नेतनगाँव विकासखण्ड पुनासा एवं इशांत पिता जितेन्द्र निवासी ग्राम बेडि़याँव को 65-65 हजार रूपये की स्वीकृत प्रदान की है। इनका ईलाज सी.एच.एल. हाॅस्पिटल इंदौर में होगा। कुमारी निकिता पिता शैलेन्द्रसिंह निवासी ग्राम फिफराड़ को एक लाख रूपये की राशि स्वीकृत की गई है। इनका ईलाज भण्डारी हाॅस्टिपल एवं रिसर्च सेंटर इंदौर में होगा। कलेक्टर श्री दुबे ने जिले के सभी नागरिकों से आह्वान किया है कि ऐसे बच्चें जिन्हें हृदय में किसी भी तरह की तकलीफ या जिनके हृदय में जन्म से ही छेद है, उनका ईलाज शासन की इस परोपकारी योजना के तहत् कराने के लिये कलेक्टर कार्यालय अथवा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय में सम्पर्क करें। 

स्कूल के आॅटोरिक्शा में सुरक्षा के निर्देश

खंडवा (07 मई) - माननीय उच्च न्यायालय मध्यप्रदेश खण्डपीठ ग्वालियर द्वारा परिवहन प्राधिकारी को आॅटोरिक्शा में 12 वर्ष से कम आयु के स्कूल बच्चों के बैठने की संख्या निर्धारित करने के क्रम में निर्देश दिये गये हैं कि आॅटोरिक्शा में अतिरिक्त बैठक क्षमता के लिये कोई पट्टी नहीं लगाई जायेगी। आॅटोरिक्शा में मोटरयान में नियमों के तहत् विद्यार्थियों की संख्या निश्चित होनी चाहिये। आर.टी.ओ. खंडवा सुनील गौड़ ने बताया है कि शैक्षणिक संस्था की बस में बच्चों की संख्या बैठक क्षमता से 1.5 गुना से अधिक नहीं होगी। महाधिवक्ता ग्वालियर से भी अभिमत प्राप्त किया गया। जिसमें उन्होंने आॅटोरिक्शा में 12 वर्ष से कम आयु वर्ग के छात्रों के बैठने की क्षमता निश्चित करते समय आॅटो रिक्शा में बैठने वाले छात्रों को बैठने में असुविधा तो नहीं हो रही है, का ध्यान रखने हेतु अभिमत दिया है। आयु वर्ग के अनुसार आॅटो रिक्शा जिसकी बैठक क्षमता 3$1 हैं, में चालक को छोड़कर प्रथम एवं द्वितीय स्थिति में 4-4, तृतीय स्थिति में 3 एवं चतुर्थ स्थिति में यात्री संख्या  5 तक परिवहन किया जा सकेगा। आॅटोरिक्शा में अतिरिक्त बैठक क्षमता के लिये कोई पट्टी नहीं लगाई जायेगी। बच्चों को आॅरीजनल सीट पर बैठने में कोई असुविधा नहीं होनी चाहिये। आॅटोरिक्शा में स्कूली बच्चों की सुरक्षा हेतु दोनों तरफ अस्थाई जाली लगाया जाना आवश्यक होगा। दांए तरफ की जाली फिक्श होगी तथा बांए तरफ की जाली अस्थाई होगी। आॅटोरिक्शा में आगे-पीछे ‘‘आॅन स्कूल ड्यूटी’’ लिखवाया जाना एवं बोर्ड लगाना अनिवार्य होगा। फस्र्ट एड बाॅक्स लगाया जाना अनिवार्य होगा। अग्निशमन यंत्र लगाया जाना अनिवार्य होगा। विद्यार्थियों के स्कूल बैग, पानी की बाॅटल आदि रखने की उचित व्यवस्था रखेंगे। 

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना: तिरूपती यात्रा के लिये 237 यात्री चयनित

खंडवा (07 मई) - मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत् तिरूपती यात्रा हेतु 237 यात्रियों का चयन कर लिया गया है। तिरूपती यात्रा 9 मई से 14 मई तक के लिये विशेष ट्रेन खंडवा स्टेशन से रवाना होगी। प्रभारी अधिकारी प्रकाशचंद्र बोथरा ने सभी तहसीलदारों को निर्देश दिये है कि वे अपने क्षेत्राधिकार अंतर्गत निवासरत् यात्रियों को यात्रा से संबंधित रेल्वे रिजर्वेशन टिकिट 9 मई को वितरित कराये जावेंगे जिसके लिये यात्रियों को अवगत कराया जावे कि वे यात्रा की तैयारी के साथ पार्वतीबाई धर्मशाला में उपस्थित रहे। 

आज 16 शासकीय सेवकों को सेवा निवृत्ति पर किया सम्मानित

खंडवा (07 मई) - आज कलेक्टोरेट सभागृह में कलेक्टर नीरज दुबे द्वारा 16 शासकीय सेवकों को सेवा निवृत्ति पर शाल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में संबोधित करते हुये कलेक्टर श्री दुबे ने कहा कि आज से आप सभी जीवन के एक नए अध्याय की शुरूवात करने जा रहे हैं। शासकीय सेवा में बिताये समय एवं आपका अनुभव आगामी पीढि़ को प्रोत्साहित करेगा। श्री दुबे द्वारा सेवा निवृत्त सेवकों की स्वस्थ, समृद्ध एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर कोषालय अधिकारी अनिल भालेराव, अनिल गुप्ता, श्रीमती वंदना निगम, श्रीमती वैशाली रघुवंशी एवं संबंधित विभागों के कार्यालय प्रमुख उपस्थित थे। ये हुये सेवा निवृत्त:- विजय कुमार कड़वे कार्यालय वनमण्डलाधिकारी उत्पादन, प्रकाश चैहान कार्यालय जनपद पंचायत खालवा, चुन्नीलाल नागराज कार्यालय उपसंचालक पशुचिकित्सा, शंकर मुकाती कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी पंधाना, भोलाराम पगारे कार्यालय ई.पी.एच.ई.खंडवा, अनूपसिंह देवड़ा कार्यालय जिला न्यायालय खंडवा, गोविन्द्र सिंह चैहान एवं श्रीमती उषा किरण जैन कार्यालय प्राचार्य हाई स्कूल सुलगाँव, व्ही.के.रैना एवं विजय कुमार भार्गव कार्यालय अनुसंधान विस्तार वृत खंडवा, ताराचंद मालवीया कार्यालय प्राचार्य उच्चतर माध्यमिक शाला पंधाना, केशवराम गीते कार्यालय प्राचार्य प्राथमिक बालक हायर स्कूल मूंदी, टीकाराम कासीर कार्यालय वनमण्डलाधिकारी उत्पादन, पूनमचंद वर्मा कार्यालय जिला पंचायत विकास खंडवा, भरत कुमार गोंड कार्यालय वनमण्डलाधिकारी सामान्य एवं मनोहरलाल परधान कार्यालय खण्ड शिक्षा अधिकारी बलड़ी सेवा निवृत्त हुये।

खाद्य विभाग से प्राप्त कर सकते हैं आधार पंजीयन

खंडवा (07 मई) - खाद्य अधिकारी आर.के.वायकर से प्राप्त जानकारी के अनुसार ऐसे हितग्राही जिन्होंने एक मार्च, 2012 के पूर्व अपना आधार का पंजीयन कराया था और उन्हें अभी तक आधार पोस्ट आफिस के माध्यम से घर के पते पर प्राप्त नहीं हुआ है, ऐसी स्थिति में हितग्राही अपना फूड कूपन अर्थात् कम्प्यूटरीकृत फोटो युक्त राशनकार्ड की छाया प्रति लेकर खाद्य कार्यालय में काउन्टर पर प्रस्तुत कर अपना आधार पंजीयन नंबर दिनांक एवं समय प्राप्त कर सकते है, इस जानकारी के आधार पर आप अपने नजदीक सायबर कैफे, इन्टरनेट पर ‘‘ई आधार के जरिए अपना आधार प्राप्त कर सकते हैं। अगर यू.आई.डी.ए.आई. की साईड पर ई आधार निकालते समय आधार नहीं निकल पाता है और आप्सन नाॅट फाउण्ड आधार रिजेक्ट होने की दशा में हितग्राही अपना आधर पंजीयन अपने नजदीक केन्द्र पर जाकर तत्काल करावें। गैस सब्सिडी हेतु हितग्राही सिर्फ अपना  गैस कनेक्शन डायरी की छाया प्रति एवं आधार कार्ड की छायाप्रति अपनी गैस एजेंसी में जमा करावे। साथ ही अपना आधार अपनी राष्ट्रीयकृत बैक जहाँ खाता हैं, वहाँ पासबुक की छाया प्रति एवं आधार कार्ड की छाया प्रति देकर अपने खाते को आधार से जोड़ने हेतु आवेदन पेश करें। ताकि गैस की सब्सिडी आपके खाते में जमा हो सके।



कोई टिप्पणी नहीं: