दुर्गम कल्दा पठार हुआ सोलर लाईट से जगमग
पन्ना 08 मई 13/पन्ना जिले के दुर्गम क्षेत्र कल्दा पठार को विकसित करने कई प्रयास किए जा रहे हैं। यहां धीरे-धीरे अधोसंरचना का विकास हो रहा है। दुर्गम और कठिन क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति सबसे बडी बाधा थी। इस कमी को सौर ऊर्जा विकास निगम तथा डीपीआईपी परियोजना ने मिलकर दूर किया है। कल्दा पठार के 35 गांव में सोलर लाईट सिस्टम लगाए गए हैं। शाम ढलते ही इन गांव में सौर ऊर्जा का जगमग प्रकाश फैल जाता है। इनके साथ-साथ पन्ना विकासखण्ड के 12 ग्रामों में भी सोलर लाईट लगाई गई हैं। कभी बिजली के लिए मोहताज यह गांव अब रातभर जगमग रहते हैं। इस संबंध में कलेक्टर धनंजय सिंह भदौरिया ने बताया कि कल्दा पठार का विद्युतीकरण कठिन चुनौती है। इसलिए यहां वेकल्पिक ऊर्जा के स्त्रोत सौर ऊर्जा से चलने वाली लाईट लगाई गई हैं। इस परियोजना में कल्दा पठार के शाहनगर विकासखण्ड के 16 ग्रामों लुहानिया, दरबाई, अमलाईकला, सनकुटी पिपरिया, चुनगुना, भोपार, बसोरा, नयागांव, सगोनी, कुटमीखुर्द, झिरिया डीलनसिंह, रामपुर, पिपरिया, धोखान तथा सईरखेडा के 1048 परिवार लाभान्वित हुए हैं। पवई विकासखण्ड के 19 ग्रामों जैतुपुर, बिलडवर, कढना, मझगवां पहार, घुटेही, बिजादोह, सुनई, हरदुआ, खिलसारी, ककरी कछार, बछौन, खकरी, दिया, गुरजी, महुआडोल, मोहली धरमपुरा, आमाछोल, कोठी, कुटमी बन्डोरा तथा देवरी के 2012 परिवारों के घर सौर ऊर्जा से जगमग हुए हैं। पन्ना विकासखण्ड के 12 गांव सिरवाहा, पाठा, बंगला, कोटामोहली, खिरवा, पनारी, पुखरा, इमलोनिया, कटहरी बिलहटा, गुजार, सिमरिया एवं मठली के 855 परिवारों के घरों में सोलर लाईट से प्रकाश फैल रहा है।
कलेक्टर ने बताया कि जिले में 47 गांव के 3915 परिवारों तथा 333 स्ट्रीट लाईट सौर ऊर्जा से प्रकाशित हो रही हैं। कल्दा पठार के 26 गांव के 2101 घरों तथा चैराहों पर 182 सौर ऊर्जा लाईट लगाई गई हैं। इनसे गांव की हर गली प्रकाश मान है। रोशनी रहने के कारण बच्चों को पढने की सुविधा बढी है। मोबाईल भी इससे चार्ज किए जा रहे हैं। सोलर सिस्टम ने गांव के वातावरण को बदल दिया है। उन्होंने बताया कि इस महत्वकांक्षी योजना को मूर्तरूप देने में डीपीआईपी परियोजना के अधिकारियों तथा मध्य प्रदेश ऊर्जा विकास निगम के अधिकारियों ने कठिन परिश्रम किया। उनके लगातार प्रयासों तथा आमजनता के सहयोग से परियोजना पूरी हुई। कलेक्टर ने बताया कि गांव में सोलर लाईट लगाने पर प्रति घर 6773 रूपये तथा प्रति स्ट्रीट लाईट 25163 रूपये का व्यय हुआ। इसमें डीपीआईपी के हितग्राहियों से अंशदान के रूप में बीपीएल परिवारों से 100 एवं एपीएल परिवारों से 200 रूपये की राशि जमा कराई गई। शेष राशि डीपीआईपी परियोजना द्वारा वाहन की गई। घरों में सोलर लाईट लगाने में 2 करोड 65 लाख 16595 रूपये स्ट्रीट लाईट पर 83 लाख 79 हजार 279 रूपये व्यय किए गए। हितग्राहियों से अंशदान के रूप में केवल 5 लाख 36 हजार 900 रूपये की राशि प्राप्त की गई। इस परियोजना से जिले के दूरस्थ गांव को प्रकाशवान बना दिया है। लोगों को सौर ऊर्जा के उपयोग के लिए प्रेरित करने के लिए कलेक्ट्रेट परिसर महेन्द्र भवन में भी एक स्ट्रीट लाईट लगाई गई है। सौर ऊर्जा हमारी अक्षय ऊर्जा है। इसे लगाने के बाद न तो किसी तरह के कनेक्शन की आवश्यकता है न हर माह बिजली का बिल भरने की। इसके उपयोग से किसी तरह का प्रदूषण भी नही होता है। इससे ऊर्जा की ही बचत होती है।
लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत अब 21 विभागों की 101 सेवाएं शामिल
पन्ना 08 मई 13/आम जनता को तय समय सीमा में वंचित सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए लोक सेवा गारंटी अधिनियम लागू किया गया है। इस अधिनियम में अब तक 16 विभागों की 52 सेवाएं शामिल थी। अब अधिनियम के तहत 21 विभागों की 101 सेवाओं को शामिल किया गया है। इसमें पाँच नए विभाग विŸा, वाणिज्य-उद्योग और रोजगार, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी, आवास एवं पर्यावरण तथा उच्च शिक्षा विभाग की 28 नयी सेवा शामिल की गई है। पूर्व से शामिल 16 विभागों की 21 का विस्तार करते हुए 101 सेवा अधिनियम के दायरे में आयेंगी। इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है। इस संबंध में जिला प्रबंधक लोक सेवा गारंटी यू.एस. अग्रवाल ने बताया कि विŸा विभाग की 3, वाणिज्य-उद्योग और रोजगार की 7, योजना, आर्थिक-सांख्यिकी की 7, आवास-पर्यावरण की 6 और उच्च शिक्षा विभाग की 5 सेवाओं को इसमें शामिल किया गया है। विŸा विभाग द्वारा पेंशनर द्वारा निर्धारित पेंशन आवेदन-प्रपत्र भरकर प्रस्तुत करने की स्थिति में पेंशन, परिवार पेंशन प्रकरण, संभागीय पेंशन, जिला पेंशन कार्यालय भेजना, परिवार पेंशन प्रकरण में विभाग द्वारा आपŸिायों का निराकरण कर भुगतान आदेश जारी करना तथा भुगतान आदेश कोषालय अधिकारी को प्राप्त होने की स्थिति में पेंशन-परिवार पेंशन का प्रथम भुगतान जैसी सेवाएँ शामिल हैं।
वाणिज्य, उद्योग और रोजगार विभाग के तहत गुणवŸाा प्रमाणीकरण पर हुए व्यय की प्रतिपूर्ति, टर्म लोन पर ब्याज अनुदान स्वीकृति और वितरण, रोजगार कार्यालयों में पंजीयन, पंजीयन का नवीनीकरण, माइक्रो स्माॅल एण्ड मीडियम इंटरप्राइजेज डेव्हलपमेंट एक्ट 2006 के तहत मेमोरेण्डम जमा करने पर अभिस्वीकृति प्रदान करना, चिन्हित गैर-प्रदूषणकारी उद्योगों के लिये अनापŸिा प्रमाण-पत्र जारी करने की सेवाएँ शामिल की गई हैं। इसी प्रकार आवास एवं पर्यावरण विभाग द्वारा अंगीकृत विकास योजनाओं में भूमि उपयोग की जानकारी, रोड की प्रस्तावित चैड़ाई की जानकारी, जल (प्रदूषण निवारण तथा नियंत्रण) अधिनियम 1974 की धारा 25-26 एवं वायु (प्रदूषण निवारण तथा नियंत्रण) अधिनियम 1981 की धारा 21 के तहत लघु श्रेणी के उद्योगों को सम्मति तथा वृहद एवं मध्यम श्रेणी के उद्योगों को सहमति को शामिल किया गया है। प्राधिकरण के बोर्ड द्वारा संकल्पित अथवा धारा-50 के अंतर्गत अधिसूचित योजना में किसी निजी भूमि के सम्मिलित होने की जानकारी तथा भूमि-स्वामी द्वारा उस भूमि पर विकास करने के संबंध में प्राधिकरण की आपŸिा अथवा अनापŸिा प्रदाय करना शामिल है। योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग में जन्म और मृत्यु की अप्राप्यता प्रमाण-पत्र, जन्म और मृत्यु के एक वर्ष के पश्चात पंजीयन की अनुमति, जन्म और मृत्यु प्रमाण-पत्र तथा विवाह पंजीयन सेवाएँ शामिल हैं।
नगरीय प्रशासन विभाग के मांग पत्र अनुसार राशि जमा करने पर नवीन नल कनेक्शन प्रदान करना तथा ऊर्जा विभाग के सेवाओं के तहत जहां वर्तमान निम्न अधोसंरचना में विस्तार की आवश्यकता न हो वहां 10 किलो वाट तक के लिए राशि जमा करने के उपरांत अस्थायी कनेक्शन प्रदान करना शामिल है। अधिनियम के दायरे में उच्च शिक्षा विभाग की नामांकन-माइग्रेशन प्रमाण-पत्र प्रदान करना, प्रोवीजन उपाधि, डुप्लीकेट अंक सूची प्रदान करना, अंक सूची में सुधार, नाम-उपनाम सुधार करना, शोध उपाधि समिति की बैठक में लिए गए समस्त आक्षेपों के निराकरण होने के बाद शोध पंजीयन पत्र प्रदान करना तथा शोध प्रबंध प्रस्तुति के पश्चात् पीएचडी अवार्ड करने के संबंध में अंतिम निर्णय लेना जैसी सेवाएँ शामिल की गई हैं।
समाचार क्रमांक 757-43
मुख्यमंत्री ने की भगवान परशुराम जयंती पर अवकाश की घ¨षणा
पन्ना 08 मई 13/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह च©हान ने भगवान परशुराम जयंती पर प्रदेश में शासकीय अवकाश की घ¨षणा की है। परशुराम जयंती अक्षय तृतीया 13 मई के दिन है। मुख्यमंत्री ने उनसे मिलने गए प्रतिनिधि मण्डल से कहा कि भगवान परशुराम मंदिर तथा जमदग्नि ऋषि के तप¨भूमि परिसर का विकास किया जाएगा। यह स्थल समाज की आस्था का केन्द्र है। इसके प्राचीन स्वरूप अ©र विकास के बीच समन्वय से कार्य किये जायं। श्री च©हान ने कहा कि भगवान परशुराम ने समाज का वैचारिक, धार्मिक, नैतिक आधार मजबूत करने की दिशा दी। उनका का कठिन तप, दिन-रात का परिश्रम समाज क¨ कत्र्तव्य पथ पर चलने की प्रेरणा देते हैं। उन्ह¨ंने कहा कि समाज में व्याप्त द¨ष¨ं क¨ केवल कानूनी उपाय¨ं से दूर नहीं किया जा सकता। इसके लिये संस्कार¨ं की जरूरत ह¨ती है। इसमें धर्म की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।
समाचार क्रमांक 758-44
राज्यमंत्री आज करेंगे दौरा
पन्ना 08 मई 13/राज्यमंत्री कृषि, लोक सेवा प्रबंधन, पर्यटन एवं खेल श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह 9 मई को जिले का भ्रमण करेंगे। राज्यमंत्री रेवांचल एक्सप्रेस टेªन से प्रातः 4.45 बजे कटनी पहुंचेंगे। कटनी से प्रातः 9.30 बजे कार द्वारा प्रस्थान कर वे प्रातः 10.30 बजे ग्राम सिमरी तथा प्रातः 11 बजे ग्राम पोडी पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। राज्यमंत्री प्रातः 11.30 बजे ग्राम बोरी, दोपहर 12 बजे ग्राम ठरका, दोपहर 12.30 बजे टूंडा पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेकर वे दोपहर 1.30 बजे शाहनगर में डीपीआईपी परियोजना द्वारा आयोजित रोजगार मेले में भाग लेंगे। इसके बाद वे शाम 5 बजे ग्राम तिदुनी में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेकर रात 7 बजे ग्राम इटौरी पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे।
प्रशिक्षण कार्यशाला 13 मई को
पन्ना 08 मई 13/संक्रामक रोगों से बचाव तथा ओ.आर.एस. आधारित उल्टी, दस्त नियंत्रण के संबंध में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला 13 मई को आयोजित की जा रही है। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. जी.पी. सिंह ने बताया कि कार्यशाला प्रातः 11 बजे आईपीडीपी सभागार जिला अस्पताल परिसर में प्रारंभ होगी। कार्यशाला में गर्मी में फैलने वाले रोगों से बचाव के संबंध में प्रशिक्षण दिया जाएगा। कार्यशाला में सभी खण्ड चिकित्सा अधिकारी, शिशु रोग विशेषज्ञ, बीपीएम, स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी भाग लेंगे।
समाचार क्रमांक 760-46
किसानों को एसएमएस भेजने के निर्देश
पन्ना 08 मई 13/समर्थन मूल्य पर गेंहू के उपार्जन के संबंध में अधिकारियों को निर्देश देते हुए कलेक्टर धनंजय सिंह भदौरिया ने कहा है कि गेंहू की खरीद 25 मई तक ही की जाएगी। जिन पंजीकृत किसानों ने अभी तक गेंहू नही बेंचा है उन्हें तीन दिवस के अन्दर एसएमएस संदेश भेजे। किसानों से गेंहू का उपार्जन अंतिम तिथि की प्रतीक्षा के बिना करें। कलेक्टर ने किसानों से भी खरीद की अंतिम तिथि के पूर्व संबंधित खरीदी केन्द्रों मेें गेंहू बेंचने की अपील की है।
समाचार क्रमांक 761-47
कृषि राज्यमंत्री शाहनगर में आज करेंगे रोजगार मेले का शुभारंभ
पन्ना 08 मई 13/डीपीआईपी परियोजना पन्ना द्वारा युवाओं केा रोजगार का अवसर देने के लिए शाहनगर तथा पवई में रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है। शाहनगर में 9 मई को उत्कृष्ट विद्यालय परिसर में आयोजित मेले का शुभारंभ राज्यमंत्री कृषि, लोक सेवा प्रबंधन, पर्यटन एवं खेल श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह करेंगे। राज्यमंत्री श्री सिंह की विशेष पहल पर ही रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में 10 मई को उत्कृष्ट विद्यालय पवई में भी रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। इस संबंध में डीपीआईपी परियोजना के जिला समन्वयक आनन्द त्रिपाठी ने बताया कि मेले में देष की प्रतिष्ठित कंपनियों को आमंत्रित कर किया गया। इसमें लखानी, व्हाइट हाउस, आॅरियन्ट क्राफ्ट, एम्फोसिस, एसार, रूबी स्टील, डोमिनो, एस.आर.एम. चेन्नई, रिलायन्स पावर प्लांट मैहर, वोडाफोन अहमदाबाद, वेलस्पन गुजरात, आटो आटोमिषन लि0 नोयडा, इंस्पेक्षन यूनिट इंडियन आॅयल सर्विस सागर रीजन, सिस्कोन नोयडा, आई. एल. एफ. एस. नौगांव एवं अन्य कंपनियां को आमंत्रित किया गया है। रोजगार मेले में पन्ना जिले के सभी गांव तथा कस्बे के षिक्षित बेरोजगार भाग ले सकते हैं। एस.आर.एम. लर्निंग ट्री प्रा. लिमि. चेन्नई में केवल डीपीआईपी ग्रामों के लक्षित वर्ग के आवेदक पात्र होंगे एवं आई.एल.एफ.एस. मंे केवल बी.पी.एल. कार्डधारी ही सम्मिलित होंगे।
उन्होंने बताया कि कंपनियों की मांग के अनुसार विभिन्न पदों पर 5वीं, 8वीं, 10वीं, 12वीं, स्नातक, आईटीआई एवं बी.ई. के उत्तीर्ण आवेदक पात्र होंगे। जिसमें न्यूनतम 5000 से 15000 योग्यतानुसार वेतन देय होगा। मेले का लाभ उठाने के लिए आवेदकों के पंजीयन रोजगार मेला स्थल पर भी किया जायेगा। सभी युवा अपनी शैक्षणिक योग्यता, प्रमाण पत्रों, अनुभव प्रमाण पत्र, मूल निवासी प्रमाण पत्र के साथ मेले में भी अपना पंजीयन करा सकते हैं। उन्हें योग्यता के अनुसार विभिन्न पदों में चयन का अवसर दिया जाएगा।
समाचार क्रमांक 762-48
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें