पाकिस्तान के क्वेटा शहर में गुरुवार को हुए एक शक्तिशाली विस्फोट में आठ पुलिसकर्मियों सहित 12 लोगों की मौत हो गई जबकि 20 से अधिक लोग घायल हो गए। डॉन न्यूज के मुताबिक, यह विस्फोट क्वेटा के भोसा मंडी इलाके में गुरुवार सुबह हुआ। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी फयाज सम्बल ने बताया कि आतंकवादियों ने सड़क किनारे खड़े पुलिस के रैपिड रिस्पांस फोर्स (आरआरएफ) के वाहन को रिमोट कंट्रोल बम से निशाना बनाया।
उन्होंने कहा, "आरपीएफ की गाड़ी के घटनास्थल पर पहुंचते ही इसमें विस्फोट हो गया।" इस विस्फोट में पुलिस के वाहन एवं नजदीकी इमारत क्षतिग्रस्त हो गए। बम निरोधी दस्ते के एक अधिकारी ने कहा, "इस विस्फोट में 100 किलोग्राम से अधिक विस्फोटकों का इस्तेमाल किया गया था।"
यह घटना ऐसे समय में हुई है जब चीन के प्रधानमंत्री ली केकियांग बुधवार को दो दिवसीय पाकिस्तान यात्रा पर इस्लामाबाद पहुंचे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें