जिला न्यायालय ने बुधवार को कांग्रेसी नेता अवधेश गौतम के घर हुए नक्सली हमले की आरोपी सोनी सोरी सहित 17 लोगों को बरी कर दिया। अवधेश गौतम के घर 7 जुलाई 2010 को हमला हुआ था। इस मामले में सोनी सोरी जेल में है जहां उन्हें प्रताड़ित करने का आरोप लगातार पुलिस पर लगता रहा है। सभी आरोपियों पर आरोप था कि वे अवधेश गौतम के यहां हुए नक्सली हमले में शामिल थे।
इस हमले में अवधेश गौतम के साले और नौकर की मौत हो गई थी। हमले के बाद जांच में हास्टल अधीक्षिका सोनी सोरी पर नक्सली गतिविधियों में भी शामिल होने का आरोप है। उल्लेखनीय है कि गिरफ्तारी के बाद सोनी सोरी ने पुलिस पर आरोप लगाया था कि उसके साथ पूछताछ के दौरान दुर्व्यवहार किया गया और उसने गुप्तांग में पत्थर डालने की बात कही थी।
इस मामले में सोनी सोरी की ओर से उपरी अदालतों में भी अपील की गई थी वहीं कई मानवाधिकार कार्यकतरओ ने भी जमकर विरोध किया था। आज जिला न्यायलय में चली सुनवाई के बाद न्यायाधीश ने कांग्रेसी नेता अवधेश गौतम के यहां हुए नक्सली हमले में सोनी सोरी सहित 17 आरोपियों को दोषमुक्त कर दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें