उत्तराखंड की खबर (20 मई) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 20 मई 2013

उत्तराखंड की खबर (20 मई)


जेल भरो आंदोलन को प्रभावी बनाने के लिए प्रभारी तय

देहरादून, 20 मई, । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष तीरथ सिंह रावत ने 27 मई 2013 से 2 जून 2013 तक पूरे प्रदेश में चलने वाले जेल भरो आन्दोलन को प्रभावी बनाने के लिए हर जिले के लिए प्रदेश से प्रभारी तय किये गये हैं। वे प्रभारी सम्बन्धित जनपदों में जाकर जिले की विस्तृत बैठक लेंगे। हर जनपद की बैठक 23 मई को सम्बन्धित जिलों में होगी इन बैठकों में जेल भरो कार्यक्रम की तिथि तय की जायेगी। साथ ही कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रणनीति तय की जायेगी। जेल भरो कार्यक्रम केन्द्र सरकार में व्याप्त भ्रष्टाचार, कूटनीतिक असफलता, मंहगाई, संसद की अवमाना तथा सीमापार से हो रही घुस पैठ को रोकने मे असफलता के विरूद्ध जनमत तैयार करने हेतु किया जा रहा है। हर जनपद में भारी संख्या में गिरफ्तारी देने हेतु प्रदेश अध्यक्ष द्वारा आह्वान किया गया है। 27 मई से 2 जून 2013 तक प्रदेश भर में चलने वाले जेल भरो अन्दोलन के लिए जिलों के प्रभारी नियुक्त किये गये हैं जिनमें उत्तरकाशी से प्रकाश सुमन ध्यानी, अनिल बलूनी, पुरोजला से श्रीमती रजनी कुकरेती, ऋषिराज डबराल, टिहरी से सुरेश जोशी,  महेन्द्र भट्ट, पौड़ी से ज्ञान सिंह नेगी,  कु0 स्वराज विद्वान, कोटद्वार से श्रीमती दीप्ती रावत, रूद्रप्रयाग से अनिल गोयल, भारत सिंह चौहान, चमोली से खजान दास, परवादून से श्रीमती नीरू देवी, श्रीमती कुसुम गांधी, पछवादून से श्रीमती कुसुम कण्डवाल, चरणजीत लाल ढ़ींगरा, महानगर से बलराज पासी, हरिद्वार से धन सिंह रावत, आशीष गुप्ता, रूड़की से सी.एम. नौटियाल,  सुशील चौहान, नैनीताल से नारायण सिंह राणा, हुकुम सिंह कुंवर, अल्मोड़ा से प्रकाश पन्त, गजराज बिष्ट, हल्द्वानी से नरेश बंसल, कैलाश पंत, काशीपुर से श्यामवीर सिंह, विजय अग्रवाल, रानीखते से रविन्द्र बजाज, बागेश्वर से केदार जोशी, सुरेश तिवारी, पिथौरागढ़ से हेमन्त द्विवेदी, रूद्रपुर से मदन कौशिक, उमेश अग्रवाल, डीडीहाट से दान सिंह रावत, शिवराज सिंह कठायत और चम्पावत से बलवन्त सिंह भौंर्याल को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

होटलों में पुलिस ने की ताबड़तोड़ छापेमारी, चार युवतियां, एक महिला समेत 10 गिरफ्तार

देहरादून, 20 मई, । पांच महिलाओं समेत 10 लोगों को पुलिस ने एक होटल में छापा मारकर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की इस कार्यवाही से होटल कर्मचारियों में हडकंप मच गया। पुलिस ने सभी को मजिस्ट्रेट के सामने पेश कर दिया है। कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि होटल में कुछ लोग संदिग्ध हालत में रह रहे हैं। पुलिस ने मुखबिर की सूचना को गंभीरता से लेते हुए शहर के होटलों में छापेमारी की योजना बनाई और सोमवार सुबह कई होटलों में छापेमारी की गई, इस बीच पुलिस त्यागी रोड़ स्थित एक होटल पहुंची जहां से पुलिस ने पहले होटल में ठहरने वाले लोगों के रजिस्टरों की जांच की। वहीं इस दौरान पुलिस ने दस लोगों पर शक हुआ कि उन्होंने होटल के रजिस्टर में अपना नाम और पता गलत दर्ज कराया है। पुलिस ने होटल के विभिन्न कमरों में छापा मारा और होटल के विभिन्न कमरों से पांच युवक और चार युवतियों तथा एक महिला को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर गिरफ्तार किए गए लोगों द्वारा बार-बार अपना बयान बदला गया। कोतवाली पुलिस ने सभी दस लोगों को संदेह के आधार पर गिरफ्तार किया है। पुलिस सभी को पकड़कर कोतवाली में ले आई, जहां पूछताछ में उन्होंने अपने नाम आशु पुत्र अनिल प्रसाद, निवासी नई दिल्ली, विजय पुत्र साहब सिंह निवासी प्रताप नगर टिहरी, तैमर आलम पुत्र मियाज हुसैन निवासी फैजाबाद, प्रहलाद कुमार विश्वकर्मा पुत्र दौलत राम निवासी फैजाबाद, प्रेम चंद पुत्र विजयपाल निवासी जसपुर बनाए हैं, जबकि उनके साथ पकड़ी गई युवतियों में से चार उत्तरप्रदेश के फैजाबाद तथा एक नई टिहरी की निवासी बताई गई है। सभी दस लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

उक्रांद के नए अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी

देहरादून, 20 मई, । काशी सिंह ऐरी को उत्तराखण्ड क्रांति दल (पी) के दो दिवसीय महाधिवेशन में दल का केंद्रीय अध्यक्ष चुना गया, वहीं जगदीश बुदानी को महामंत्री तथा आनंद सिंह सिलमाना को कोषाध्यक्ष बनाया गया है। पूरी कार्यकारिणी का गठन ऐरी पर छोड़ दिया गया है। सोमवार को यहां हरिद्वार रोड़ स्थि एक वैडिंग प्वाइंट में दल के 14वें महाधिवेशन में सर्व सम्मति से दल के संरक्षक काशी सिंह ऐरी को दल का नया केंद्रीय अध्यक्ष चुना गया। इसके अलावा जगदीश बुदानी को महासचिव तथा आनंद सिंह सिलमाना को कोषाध्यक्ष बनाया गया। इससे पहले दल की पूरी कार्यकारिणी को समाप्त करने की घोषणा करते हुए नई कार्यकारिणी की गठन की प्रक्रिया शुरू हुई। सभी ने पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष त्रिवेन्द्र सिंह पंवार और उनकी कार्यकारिणी के सदस्यों को दल से बाहर करने के प्रस्ताव पर भी सहमति जताई थी। दल के नेताओं का कहना था कि आज दल की जो हालत है, उसके लिए पूर्व अध्यक्ष जिम्मेदार हैं, उन्होंने अपने निजी स्वार्थों के लिए दल को कई गुटों में विभाजित कर दिया है, जिसके कारण दल के अस्तित्व को खतरा पैदा हो गया था। दल के नेताओं ने कहा कि पंवार और उनकी कार्यकारिणी का कार्यकाल काफी समय पहले समाप्त हो चुका था, लेकिन उन्होंने कभी भी चुनाव कराने का प्रयास नहीं किया, जो दल का कार्यकर्ता चुनाव कराने की बात करता उसे ही दल से निकाल दिया जाता। इस प्रकार से पंवार ने अपने पद का दुरूपयोग किया है और दल को मजबूत करने के लिए कोई कार्य नहीं किया। अपने निजी स्वार्थाें के लिए उन्होंने दल और राज्य विरोधियों के साथ समझौता किया है, यही कारण है कि आज दल की यह दशा हो गई है। वहीं नए केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी ने कहा कि दल के सभी सदस्यों को साथ लेकर चला जाएगा, जो विश्वास दल के कार्यकर्ताओं का मुझ पर है उस पर खरा उतरने की पूरी कोशिश की जाएगी। उन्होंने कहा कि जो लोग दल छोड़कर गए हैं, उन्हें दल में वापस लाने का काम किया जाएगा। इस मौके पर पूर्व विधायक पुष्पेष त्रिपाठी, जय प्रकाश उपाध्याय, आशा शर्मा समेत 14 जिलों से आए जिलाध्यक्ष भी मौजूद थे। 

धामी की जमानत याचिका फिर खारिज

देहरादून, 20 मई, । डीडीहाट बंदी कंाग्रेस विधायक हरीश धामी की एक आपराधिक मामले में जमानत याचिका पर स्थानीय अदालत ने सुनवाई बाद उसे एक बार फिर खारिज कर दिया है। गौरबलब है कि वर्श 2007 के दौरान मुनिस्यारी में जौहर क्लब द्वारा आयोजित खेल प्रतियोगिता में दंबगई के साथ खलल डालने के मामले में शनिवार को प्रथम न्यायिक मजिस्ट्रेट डीडीहाट उदय प्रताप सिंह ने उन्हे सुनवाई के बाद न्यायिक हिरासत मे जेल भेज दिया था। जेल में धामी ने आमरण अनशन शुरू कर दिया था जिससे उनके स्वास्थ्य मे गिरावट आने पर उन्हे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया था। सोमवार को आरोपित विधायक धामी के वकील ने अदालत में एक बार फिर धामी की तरफ से जमानत याचिका पेश की। याचिका पर सुनवाई के दौरान धामी के वकील ने धामी के बीमारी की दलील देते हूए एनकी जमानत की पेशकश भी कीलेकिन न्यायिक मजिस्ट्रेट ने आरोपी धामी के वकील की तमाम दलीलों को सिरे से नकारते हुए जमानत याचिका सिरे से खारीज कर दी। अदालत द्वारा जमानत याचिका खारीज किये जाने से आहत विधायक हरीश धामी ने डीडीहाट न्यायालय के रूख के खिलाफ हाईकोर्ट मे दस्तक देने की बात कही है।

डा. आदित्य कुमार राष्ट्रीय सह-संयोजक चिकित्सा प्रकोष्ठ नियुक्त 

देहरादून, 20 मई, । उत्तराखण्ड के वरिष्ठ चिकित्सक एवं राज्य औषधी पादप बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष डा. आदित्य कुमार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने राष्ट्रीय सह-संयोजक चिकित्सा प्रकोष्ठ नियुक्त किया है। डा. आदित्य कुमार प्रारंभ में भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के देहरादून नगर मण्डल अध्यक्ष के पश्चात महानगर एवं जिले के अध्यक्ष रहने के बाद तीन कार्यकाल उत्तराखण्ड भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रह चुक हैं। यह जानकारी भाजपा के प्रदेश कार्यालय प्रमुख उर्बादत्त भट्ट ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से दी। डा. आदित्य कुमार के मनोनयन पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष तीरथ सिंह रावत, प्रदेश महामंत्राी (संगठन) संजय कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष खजान दास, प्रदेश प्रवक्ता बलराज पासी, प्रकाश सुमन ध्यानी, मीडिया प्रभारी उमेश अग्रवाल, सह मीडिया प्रभारी अभिमन्यु कुमार सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने उनको भाजपा मुख्यालय पहुंचने पर बधई व शुभकामनां दी।




(राजेन्द्र जोशी)

कोई टिप्पणी नहीं: