नरकटियागंज, नरकटियागंज-रामनगर पथ पर टैम्पू-साईकिल भीड़न्त में एक व्यक्ति के घायल होने की खबर है। मिली जानकारी के अनुसार शिकारपर थाना क्षेत्र के चानकी गाँव निवासी रामसुभाग 40 वर्ष अपनी साईकिल से नरकटियागंज जा रहा था। इसी दौरान चानकीगढ के पास तेज गति से रामनगर जा रहे टैम्पू की चपेट में आ गया। जिसकी वजह से वह गम्भीर रूप से घायल हो गया । ग्रामिणों ने रामसुभग को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उसकी प्राथमिक चिकित्सा कर बेहतर इलाज वास्ते बेतिया रेफर कर दिया गया।
-----------------------------------------------------------------------
नरकटियागंज, नरकटियागंज रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर दरभंगा से अमृतसर जा रही जननायक एक्सप्रेस का एक यात्री गिरकर बुरी तरह से जख्मी हो गया। बताते है कि सोहराई माँझी जो पूर्वी चम्पारण जिला के पिपरा थाना अन्तर्गत इंटवाघाट बैरठीया का रहने वाला है। घायल सोहराइ बताते है कि वे चकिया में ट्रेन पकड़ा काफी भीड़ के कारण दरवाजे पर ही था, जिसके कारण वह झटके पर प्लैटफार्म पर गिर पड़ा। गिरने के बाद उसे गृहरक्षावाहिनी के जवान ने जीआरपी को खबर किया । उसके बाद उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सक डाॅ चन्द्रभूषण ने बताया कि अस्पताल प्रशासन ने उसके परिजनों का सूचना दे दिया है और उसे बेतिया बेहतर इलाज के लिए भेजा जा रहा है। हालाकि उसकी हालत गंभीर हैं।
---------------------------------------------------------------------
नरकटियागंज, नरकटियागंज शहर के मस्जिद रोड के दूकानदार चन्द्रिका प्रसाद प्रकाश नगर निवासी को प्रतिबंधित गुटखा के साथ शिकारपुर पुलिस ने धर दबोचा और उसे न्यायालय के हवाले करने की प्रक्रिया जारी है। प्रतिबंधित गुटखा के अवैध विक्री पर रोेक की लाख कोशिश के बावजूद शहर में गुटखा की विक्री कोई असर नहीं पड़ा है। यह गिरफ्तारी रविवार की शाम हुई, इस संबंध मंे शिकारपुर पुलिस ने काण्ड संख्या 151/13 दर्ज कर लिया गया हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें