नरकटियागंज, प्रखण्ड कार्यालय परिसर में श्रीविधि से किसानों को लाभ पहुंचाने का महाअभियान आरम्भ किया गया। जिसका उद्घाटन प्रखण्ड प्रमुख समतोला देवी और आत्मा के परियोजना पदाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने कियां। मौके पर उपस्थित किसानों को सम्बोधित करते हुए प्रमुख ने कहा कि खेती से किसान अपनी जिन्दगी सँवार सकते है। इसके लिए किसानों में लगन व मेहनत होनी चाहिए। उप प्रमुख पीएन ओझा ने कहा कि कृषि के माध्यम से क्षेत्र का नाम रौशन हो इसके लिए सार्थक पहल किया जाना चाहिए। खेतों से अनाज का पैदावार बढाकर किसान स्वावलम्बी बन सके, इसके लिए कृषि क्षेत्र में सरकार द्वारा कई योजनाएं संचालीत है। जिसका लाभ किासन उठायें तथा पैदावार वढा कर बेहतर करने का प्रयत्न करें । परियोजना पदाघिकारी जीतेन्द्र प्रताप सिंह ने कृषि योजनाओं पर प्रकाश डाला। बीएओ श्रीकान्त भगत ने श्रीविधि से खेती करने ढंैचा, मूंग की खेती कर अधिकाधिक लाभ कमाने का गुर बताया। कार्यक्रम के दौरान कृृषि यांत्रीकरण डाॅ.मनोज कुमार, श्रीविधि तकनिकी के डाॅ. उज्ज्वल कुमार राय, अंचलाधिकारी अवध किशोर ठाकुर बीडीओ बासुदेव बैठा निराला व किसान सलाहकार अजय वर्मा, पवन कुमार, मुकेश कुमार, सुबोध कुमार व अन्य मौजूद रहे।
-------------------------------------------------------
नरकटियागंज, राजीव गाँधी की पुण्य तिथि पर नरकटियागंज के युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्थानीय रामजानकी मंदिर अहाता पोखरा चैक पर एक बैठक कर उन्हे भावभीनी श्रद्धांजलि दी। जिसकी अध्यक्षता इसरार अहमद उर्फ पिन्दू ने की जबकि मंच संचालन लोक सभा अध्यक्ष दिनेश कुमार ने किया। दूसरी ओर विधान सभा अध्यक्ष अमजद अली ने कहा कि भारत में संचाार क्रान्ति के ग अगदूत राजीव गांधी ही थे। श्रद्धान्जलि समारोह में बाबूजान अंसारी,ने कहा कि बहुयामी प्रतिभा के धनी थे? समारोह अनिल ओझइयाँ समेंत सभी लांेंगो ने कहा कि पड़ोस के लोगो को जागरूक होना है।
-------------------------------------------------------------
नरकटियागंज, प्रखण्ड के सांख्यिकी कार्यालय में मान्यता प्राप्त कार्यकर्ताओं की बहाली को लेकर बेतिया सांख्यिकी कार्यालय में काउन्सिलिंग का आयोजन किया गया। नरकटियागंज प्रखण्ड के लिए परीक्षा में उतीर्ण 159 अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों की जाँच की गयी। जिसमें नरकटियागंज के सांख्यिकी पर्यवेक्षक अरूण कुमार ने अभ्यर्थियों के कागजात जमा लिया । कुल चयनित 159 अभ्यर्थियों में 21 अभ्यर्थियों ने काउन्सलिंग मंे अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं करायी। जिला सांख्यिकी कार्यालय सूत्रो के मुताबिक बचे हुए अभ्यर्थी नरकटियागंज सांख्यिकी पर्यवेक्षक अरूण कुमार के कार्यालय मंे 22 और 23 मई 2013 को अपने प्रमाण पत्रों की जाँच करा सकते है।
(अवधेश कुमार शर्मा)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें