अनुसूचित जाति विकास अधिनियम को राज्य सरकार ने हरी झंडी
- योजनाओं में 21 प्रतिशत धन खर्च करना अनिवार्य
देहरादून, 21 मई। अनुसूचित जाति विकास अधिनियम को राज्य सरकार ने हरी झंडी देते हुए अनुसूचित जाति, जनजाति की योजना में खर्च होने वाली धनराशि निर्धारित करते हुए कहा कि अब इस योजना में न्यूनतम 21 प्रतिशत धनराशि खर्च करनी होगी, ऐसा न करने वाले विभाग के अधिकारियों के खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी, वहीं इसके लिए सरकार एक्ट भी लाने जा रही है। जिसमें अच्छा काम करने वाले अधिकारियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। इसके अलावा सरकार ने एपीएल कार्ड धारकों को पांच किलो चावल आठ रूपये 45 पैसे किलों देने, राज्य के कनिष्ठ अभियंताओं का मादयेय 4200 से बढ़ाकर 4800 करने तथा भत्ता 450 से बढ़ाकर 1250 रूपये करने का निर्णय भी लिया है। पीएएस से पदोन्नति होने वाले अधिकारियों की यात्रा भत्ता में किसी भी प्रकार की कमी नहीं करने, हड़ताल के दौरान नौ वर्क नौ पेय के मामले में सरकार ने कर्मचारियों की बची हुई छुट्टियों में वेतन को बराबर करने का भी निर्णय लिया है।
मंगलवार को यहां सचिवालय में मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा की अध्यक्षता में हुई राज्य कैबिनेट मंत्री मंडल की बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए। बैठक में निर्णयों की जानकारी देते हुए राज्य के मुख्य सचिव सुभाष कुमार ने कहा कि सरकार ने अनुसूचित जाति और जन जाति के लोगों को विभिन्न योजनाओं के लिए जारी होने वाले धन के लिए नई नीति प्रदेश में लागू कर दी है। अब हर विभाग को इस योजना के मद में खर्च होने वाली धनराशि का कम से कम 21 प्रतिशत पैसा खर्च करना ही होगा। यह व्यवस्था गांवों में रहने वालों पर तथा व्यक्तिगत ऋण पर लागू होगी। उन्होंने बताया कि सरकार इस मामले में नया एक्ट लाएगी, जिसके तहत बजट का पैसा खर्च नहीं करने वाले अधिकारियों पर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी, वहीं अच्छा कार्य करने वाले अधिकारियों को सम्मानित भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सकरार ने कृषि भूमि पर पांच लाख रूपये के स्टांप छूटी की सीमा को बढ़ाकर अब मार्च 2016 तक कर दी है। इसके अलावा सरकार ने राजकीय कन्या पाठशाला अल्मोड़ा में पढ़ने वाले 30 बच्चों और वहां काम करने वाले स्टाफ को कुमांउ विश्वविद्यालय में स्थानांतरित कर दिया है। इस निजी स्कूल के प्रबंधक के साथ चले विवाद के बाद न्यायालय ने इस स्कूल को बंद करने के साथ ही राज्य सरकार को आदेश दिया था कि वह इस मामले में कार्यवाही करे। सेवानिवृत्त होने तक कुमांउ विश्वविद्यालय कर्मचारियों और स्कूली बच्चों का खर्च उठाएगा।
मुख्य सचिव ने कहा कि सरकार ने राज्य में कनिष्ठ अभियंताओं के वेतनमान में वृद्धि की है, जिसके बाद अब अभियंताओं को 4200 रूपये के स्थान पर 4800 पेग्रेट के हिसाब से वेतन मिलेगा। उनका यात्राभत्ता 450 से बढ़ाकर 1250 कर दिया गया है। प्रदेश सरकार ने एपीएल कार्ड धारकों को पांच किलों चावल आठ रूपये 45 पैसे प्रति किलो से देने का भी निर्णय लिया है। सरकार ने 38 विजिटिंग प्रवक्ताओं को नियमित कर दिया है। सरकार ने 1024 प्रवक्ता रखे थे, जिसमें से 38 प्रवक्ता अवकाश पर होने के कारण उनका नियमितिकरण का मामला लटक गया था। मंगलवार को सरकार ने प्रवक्ताओं को नियमित कर दिया है। उन्होंने बताया कि उच्च न्यायिक अधिकारियों की नियुक्तियों के के लिए अब सरकार ने नीति बना दी है। सामान्य व्यक्ति को परीक्षा में 50 प्रतिशत में लिखित में 40 प्रतिशत अंक लाने होंगे, इसके अलावा एसएसी एसटी वर्ग के लोगों को परीक्षा में 30 प्रतिशत लिखित में 40 प्रतिशत अंक लाने होंगे। पत्रकार वार्ता में प्रमुख सचिव राकेश शर्मा आदि भी मौजूद थे।
राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर सीएम ने किया बहुउद्देशीय भवन का उद्घाटन
- राजीव गांध्री आज भी हमारे युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत: बहुगुणा
देहरादून, 21 मई, । मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने राजीव गांधी की 22वीं पुण्यतिथि के अवसर पर मंगलवार को यहां डिस्पेंसरी रोड पर बने नवनिर्मित बहुउद्देशीय भवन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्हांेने स्वर्गीय राजीव गांधी की आदमकद प्रतिमा का भी अनावरण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने कहा कि भारत के भूतपूर्व प्रधानमंत्राी स्वर्गीय राजीव गांधी को उनकी 22वीं पुण्यतिथि पर यह प्रदेश कांग्रेस की ओर से श्रद्धाजंलि है। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी ने देश को तकनीकी शिक्षा, संचार, दूर संचार, एवं पंचायत राज का जो मंत्र दिया था उसे भारत ने प्रगति की ओर अभूतपूर्व कदम बढ़ाए है। आज तकनीकी शिक्षा में हमारी प्रगति राजीव गांधी की सोच और उनके द्वारा दी गयी दिशा के कारण ही संभव हुई है। उन्होंने कहा कि राजीव गांध्री आज भी हमारे युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत है। पंचायतों के सशक्तीकरण और युवा शक्ति के राष्ट्रीय विकास में योगदान के लिए राजीव गांधी को हमेशा याद किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य की प्रदेश सरकार विकास कार्यों के प्रति पूरी निष्ठा और ईमानदार है 20 करोड़ की लागत से बने इस बहुउद्देशीय भवन का नाम भी राजीव के नाम रखा गया है। उन्होंने कहा कि इस भवन के निर्माण से क्षेत्र की अनेक समस्याएं हल हो सकेंगी क्षेत्रवासियों को यहंा लगने वाले जाम से निजात मिलेगी। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर 600 करोड़ की अन्य विकास योजनाओं का भी शिलान्यास किया जिसके तहत राजधानी क्षेत्र में सड़क, पार्क और पार्किग की योजनाएं शामिल है। 600 करोड़ की इन सभी योनजाओं से राजधानी की सड़कों की स्थिति को सुधारा जायेगा। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने कहा कि सरकार ने देहरादून के विकास के लिए कई योजनाएं शुरू की है और आने वाले समय में इन योजनाओं से शहर की सूरत पूरी तरह बदली नजर आयेगी। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य, दिनेश अग्रवाल, विधायक राजकुमार के अलावा मेयर विनोद चमोली, सूर्यकांत धस्माना, अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष जीएस बिंद्रा सहित अनेक लोग उपस्थित थे, इस अवसर पर मेयर विनोद चमोली ने कहा कि राजधानी में बड़ा पशु अस्पताल बनाने की योजना है उन्होंने सरकार से अपील कि है कि इस पशु चिकित्सालय के निर्माण मंे सरकार उन्हें सहयोग करें।
श्रद्वासुमन अर्पित किये
देहरादून, 21 मई, । स्व राजीव गांधी की 22 वीं पुण्य तिथि पर उत्तराखण्ड किसान एंव खेत मजदूर कंाग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उन्हे श्रद्वासुमन अर्पित किये। साथ ही कार्यकर्ताओं ने वरिष्ठ नेता राम कुमार वालियां के नेतृत्व मे दून अस्पताल पहुंचकर इस मौके पर मरीजों को फल वितरित किये। इस दौरान आयोजित सभा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामकुमार वालिया ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गंाधी को कम्प्यूटर क्रंाति का पुरौधा बताया। उन्होने कहा कि विकास के संबध में सकारात्मक सोच रखने वाले पहले राष्ट्रनेता थे जिन्होने आतंकवाद के खात्में को खुद के प्राणांे की आहुति दी। इस दौरान सावित्री थापा, टीसी भारती, राहुल भाटिया, हाजी शहीद हसन, शीशपाल, छोटेलाल, अरूण चमोली, नसरूद्वीन, आर रहमान, सदीप कुमार, जय सिंह धर्मपाल, संदीप धुलिया, कृष्ण देवी आदि मौजूद थे।
विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षु शिक्षकों ने किया सीएम आवास कूच
देहरादून, 21 मई, । मंगलवार को अपनी मौलिक नियुक्तियों की मांग को लेकर विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षु शिक्षकों ने अपने तय कार्यक्रम के अनुरूप सीएम आवास कूच किया। जिन्हें पुलिस ने बैरिकेटिंग लगाकर रोक दिया। जहां शिक्षकों और पुलिस के बीच तीखी नोंक-झोंक हुई और शिक्षक यहीं धरने पर बैठ गये। उनकी मांग थी कि यदि आध्े घंटे के अदंर उनकी मांग नहीं मानी गयी तो वह अपना आंदोलन और तेज करेंगे। बीते एक सप्ताह से अनशन कर रहे विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षु शिक्षक सरकार द्वारा की जा रही अपनी उपेक्षा को लेकर आहत है और उनका कहना है कि सरकार उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दे रही है। आज बड़ी संख्या में यह आंदोलनरत शिक्षक परेड ग्राउंड में एकत्रित हुए जहां से दोपहर 12 बजे उन्हांेने मुख्यमंत्री आवास कूच किया। प्रदर्शनकारियों में बड़ी संख्या में महिलाएं भी मौजूद थी। इससे पूर्व अपने सचिवालय घेराव के दौरान भी इन प्रशिक्षु शिक्षकों और पुलिस कर्मियों के बीच तीखी झड़पे हुई थी और इन्हें गिरफ्तार करना पड़ा था। बीते कल भी इन्होंने शासनादेश की प्रतियां फंूककर अपना आक्रोश जताया था। आगे जाने की जिद पर अड़े प्रदर्शनकारियों के बीच काफी देर तक कोई जद्दोजहद के बाद यह प्रदर्शनकारी यहीं धरने पर बैठ गये बाद में यह पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल को वार्ता के लिए बुलाया गया।
बाल-बाल बचे
देहरादून, 21 मई, । हरिद्वार राजमार्ग रेलवे क्रासिंग पर मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया। फाटक पर तैनात रेलवे के सुरक्षाकर्मी ने सूझबूझ से काम नहीं लिया होता तो एक लोडर के परखचे उड़ गये होते और उसमें सवार ड्राईवर और क्लीनर की भी जान चली गयी होती। सुबह आठ बजे के करीब जब ट्रैक से पैसेंजर ट्रेन के गुजरने का समय था और फाटक बदं किया जा रहा था उसी समय तेजी गति से आता हुआ लोडर जिसका नम्बर यूए 07एच 4778 था। फाटक के अंदर घुस गया वहीं दूसरी ओर देहरादून की ओर से जाने वाली पैसेंजर ट्रेन पटरी आती दिखायी दी। स्थिति की गंभीरता को देखकर फाटक पर तैनात रेलवे कर्मियों ने लालझंडी दिखाकर रेल को रूकवा लिया गया। सर्तकता नहीं बरती होती तो बड़ा हादसा हो सकता था।
(राजेन्द्र जोशी)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें