हाई कोर्ट के सेक्शन आॅफिसर नेे किया एसडीओ कार्यालय का निरिक्षण
नरकटियागंज, स्थानीय अनुमण्डल स्थित कार्यपालक दण्डाधिकारी के न्यायालय और एसडीएम कार्यायल का निरिक्षण पटना उच्च न्यायालय के सेक्सन आॅफिसर पवित्र चक्रवर्ती और जिला जज गणपति मिश्र ने बुधवार को किया। इस अवसर पर उन्होंने जनता दरबार में पहुंचे मामलों की जाँच भी की। उन लोगों ने नरकटियागंज के अनुण्डल पदाधिकारी के जनता दरबार को भी देखा, जहाँ दोनो ने पत्रकारों को बताया कि यहाँ के मामलों के निष्पादन में काफी परेशानी होती हैं। नरकटियागंज में व्यवहार न्यायालय बन जाने के बाद क्षेत्रीय लोगों को बेतिया का चक्कर नहीं लगाना पडे़गा। श्री झा और चक्रवर्ती ने दोनो न्यायाधीश असुविधा के बावजूद अपने कार्य को सफलता पूर्वक अंजाम दे रहे हैं।ं नरकटियागंज मंें मामलों के निष्पादन की गति को संतोषजनक बताते हुए अधिकारियों ने कहा कि दूर दराज से बेतिया और अन्य जगहों पर जाने के लिए लोगों को परेशानी हो रही है। उन लोगो ने एसडीओ विजय कुमार पाण्डेय के कार्यालय और दण्डाधिकारी वीणा कुमारी के कार्यालय का निरिक्षण करते हुए। संचिकाओं का सही ढंग से संधारित करने को कहा तथा उनकी सराहना की। कई मामलों में अधिकारी द्वय ने स्थानीय पदाधिकारियों की खिंचाई भी की। निरिक्षण के दौरान एसडीओ विजय कुमार पाण्डेय, कार्यपालक दण्डाधिकारी वीणा कुमारी, टंकक सोनू कुमार व अन्य मौजूद रहे।
अवर निबंधन कार्यालय में भ्रष्टाचार
नरकटियागंज, स्थानीय शिकारपुर अवर निबंधन कार्यालय के कर्मियों की मनमानी और अवर निबंधन पदाधिकारी के समय पर कार्यालय में नहीं पहुंचने की शिकायत भारतीय किसान संघ कें द्वारा अनुमण्डल पदाधिकारी से की गयी। किसान संघ के मंत्री विजय नारायण राव ने डाटा आॅपरेटर को शीघ्र कार्यालय से हटाने की मांग की है। भूमि निबंधन शुल्क में अप्रत्याशित वृद्धि एवं कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार के संबंध में अनुमण्डल पदाधिकारी से किसान संघ का प्रतिनिधिमण्डल मिला। गौरतलब है कि 15 मई 2013 से निबंधन शुल्क में अप्रत्याशित वृद्धि से लोग अवाक है। किसान संघ ने कहा कि बढे शुल्क के विरोध मंे आगामी सप्ताह से आन्दोलन किया जाएगा। एसडीओ को ज्ञापन देने के समय उमेश मिश्र, रामनाथ शर्मा, टुन्ना सिंह उर्फ अरविन्द सिंह, मधुसूदन दूबे, योगेन्द्र पासवान, मोबीन अहमद और अनूप वर्मा उपस्थित रहे।
एसपी ने किया शिकारपुर थाना का पुनरीक्षण
नरकटियागंज, स्थानीय शिकारपुर थाना का पुनरीक्षण दौरा पर पहुँचे बेतिया एसपी सुनिल कुमार नायक मेघावत ने सभी कनीय व वरीय अधिकारी के कार्यों की समीक्षा की। उन्होने सभी अधिकारियों को कार्य निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया। पश्चिम चम्पारण जिला में इन दिनों एक नक्सली गतिविधि की घटना सामने आने के बाद पहली बार शिकारपुर थाना में पहुंचे। वहाँ अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार और पुलिस निरिक्षक कालिका राम, अवर निरिक्षक रामनरेश पासवान और अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे। श्री मेघावत ने कहा कि सभी अधिकारी जनता के साथ सामन्जस्य स्थापित कर उनके बीच सौहार्द्रपूर्ण वातावरण तैयार करे। एसपी ने लम्बित पडे़ मामलों के निष्पादन में शीघ्रता लाने का निर्देश कनीय अधिकारियों को दिया। गौरतलब है कि पश्चिम चम्पारण के शिकारपुर थाना का स्तर बढा दिया गया है, जिसके कारण अब शिकारपुर थाना की कमान इन्सपेक्टर स्तर के अधिकारी के हाथों में होगी।
छत से गिरकर इमरान जख्मी
नरकटियागंज, स्थानीय शहर के दिउलिया निवासी बदरी मियाँ के 25 वर्षीय पुत्र शेख इमरान मध्य विद्यालय की छत से गिरकर जख्मी हो गये। बताते है कि स्कूल के कुछ बच्चे छत पर थे और इमरान उन्हे उतारने की नीयत से छत पर चढा। विद्यालय के बच्चो को उतारने के बाद इमरान खुद उतरने वाला था, इस सिलसिले में उसके पाँव फिसल गये और वह बुरी तरह जख्मी हो गया। घायल शेख इमरान को स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ प्राथमिक चिकित्सा के उपरान्त उसे बेतिया रेफर कर दिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें