टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर (22 मई) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 22 मई 2013

टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर (22 मई)


मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना, जिले से 438 तीर्थ यात्री जायेंगे 

टीकमगढ़, 22 मई 2013 । मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत टीकमगढ़ जिले से 438 तीर्थयात्री 25 मई 2013 को जगन्नाथपुरी जायेंगे । ये यात्री 30 मई को वापिस टीकमगढ़ लौटेंगे । चयनित यात्रियों की सूची सभी तहसील कार्यालयों एवं कलेक्टर कार्यालय में चस्पा की गई है । साथ ही यह सूची जिले की वेब साईट पर भी उपलब्ध है । सभी चयनित यात्री 25 मई ओरछा रेल्वे स्टेशन पर पहुँचेंगे जहाँ से टेªन शाम 5.45 बजे रवाना होगी । तीर्थ यात्रियों के साथ श्री नीतिन गौड़ नायब तहसीलदार बल्देवगढ़ जायेंगे एवं व्यवस्थायें देखेंगे, इनका मो.नं. 8103218610 है । चयनित यात्रियों को निर्देशित किया गया है कि वे श्री गौड़ से संपर्क कर अपना यात्रा कार्ड प्राप्त करें । साथ ही चयनित यात्रियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने साथ अपना फोटो, राशनकार्ड तथा परिचय पत्र जरूर लायें ।

जिला स्तरीय कार्यशाला आज

टीकमगढ़, 22 मई 2013 । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जिंक-ओ.आर.एस. आधारित डायरिया प्रबंधन पर कार्यशाला का आयोजन 23 मई को किया गया है । यह कार्यशाला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रातः 10 बजे प्रारंभ होगी ।

नोडल अधिकारी नियुक्त 

टीकमगढ़, 22 मई 2013 । अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवपाल सिंह ने बताया कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म0प्र0 भोपाल के निर्देशानुसार विधान सभा निर्वाचन 2013 के लिए डाक मतपत्र जारी करने हेतु श्री महेन्द्र सिंह, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग टीकमगढ़ को नोडल अधिकारी डाक मतपत्र नियुक्त किया गया है । श्री सिंह का मोबाइल नंबर 9827336968 है ।

आज का तापमान

टीकमगढ़, 22 मई 2013 । अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज जिले का अधिकतम तापमान 43.5 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 28.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। गत वर्ष आज के ही दिन अधिकतम तापमान 44.3 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 26.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 

मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ के नवयुवकों की धर्म शिक्षक के रूप में भर्ती 29 मई को

टीकमगढ़, 22 मई 2013 । जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने बताया है कि जिले के होनहार एवं योग्यता रखने वाले भूतपूर्व सैनिकों को सूचित किया गया है कि सेना भर्ती कार्यालय ग्वालियर द्वारा पंडित मौलवी एवं पादरी की भर्ती के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं जिसकी योग्यता एवं शर्ते इस प्रकार है । इस हेतु 29 मई 2013 को भर्ती वाले दिन उम्मीदवार की आयु 25 वर्ष से कम एवं 34 वर्ष से अधिक नहीं होना चहिए । भर्ती 29 मई 2013 को सम्भावित है जिसमें बदलाव हो सकता है । साथ ही आवेदक पंडित हेतु विश्वविद्यालय से स्नातक, संस्कृत में मध्यमा, भूषण परीक्षा पास हो । जिन व्यक्तियों ने बी.ए परीक्षा ऐच्छिक (मुख्य) विषय के रूप संस्कृत/हिन्दी भाषा लेकर पास की हो और उन्होंने यदि संस्कृत में माध्यम अथवा हिन्दी में भूषण परीक्षा न पास की हो तो वे भी इसके पात्र होंगे । इसी प्रकार आवेदक मौलवी हेतु मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक हो इसके अतिरिक्त उम्मीदवार ने अरबी में मौलवी अलीम या उर्दू में अदीब अलीम अथवा संबंधित क्षेत्रीय भाष में कोई समकक्ष परीक्षा पाास की है । जिन व्यक्तियों बी.ए. परीक्षा एच्छिक मुख्य विषय के रूप में अरबी/उर्दू भाषा लेकर पास की हो और उन्होंने यदि अरबी में मौलवी अलीम या उर्दू में अदीब अलीम परीक्षा न पास की हो तो वो भी इसके पात्र होंगे । इसी प्रकार आवेदक पादरी पद हेतु मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक हो इसके अतिरिक्त उम्मीदवार जो गिरजाघर के पादरी द्वारा नियुक्त किया गया हैं और अभी भी स्थानीय विषय में अनुमोदित लिस्ट में शामिल हो । इस हेतु आवेदक की ऊॅचाई-160 से.मी., वजन-50 किग्रा तथा सीना 77 संे.मी. होना चहिए । आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि 25 अप्रैल 2013 है । इस संबंध में विस्तृत जानकारी हेतु इच्छुक व्यक्ति जिला सैनिक कल्याण कार्यालय टीकमगढ़ में भी संपर्क कर सकते हैं ।

अंत्योदय स्वरोजगार योजनान्तर्गत आवेदन आंमत्रित, अंतिम तिथि 30 मई

टीकमगढ़, 22 मई 2013 । कार्यपालन अधिकारी जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति ने बताया है कि अनुसूचित जाति वर्ग को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए अंत्योदय स्वरोजगार योजनान्र्तगत पात्रताधारी आवेदकों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं । इस हेतु आवेदक अनुसूचित जाति वर्ग का हो, जिले का निवासी हो, वार्षिक आय शहरी क्षेत्र में 27 हजार 5 सौ रूपये एवं ग्रामीण क्षेत्र में 21 हजार रूपये से अधिक न हो अथवा गरीबी रेखा का प्रमाण पत्र हो, आयु 18 से 45 वर्ष के मध्य हो तथा पूर्व से किसी बैंक से शासकीय योजना में ऋण/अनुदान प्राप्त न किया हो या डिफाल्टर न हो । उन्होंने बताया कि पात्रताधारियों को स्वरोजगार स्थापित करने हेतु बैंको के माध्यम से ऋण उपलब्ध होने पर स्वीकृत ऋण का 50 प्रतिशत या अधिकतम 10 हजार रूपये अनुदान देय है । योजनान्र्तगत आवेदक आवेदन पत्र कार्यालय से प्राप्त कर आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र, राशनकार्ड एवं परिचय पत्र संलग्न कर 30 मई 2013 तक जमा कर सकते हैं । 

महिला अधिकारों एवं सुरक्षा के प्रति संगोष्ठी आयोजित

टीकमगढ़, 22 मई 2013 । जिला प्रशासन द्वारा कलेक्ट्रेट रोड पर स्थित नगर पलिका प्रागण के उत्सव भवन में महिलाओं के अधिकार एवं सुरक्षा विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया । संगोष्ठी को संबोधित करते हुए जिला कलेक्टर श्री रघुराज राजेन्द्रन ने कहा कि हम महिला अधिकरों के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन तभी करेंगे जब समाज में व्याप्त महिलाओं कें प्रति भेद भाव पूर्ण नीति से को नकारते हुए उनकी सुरक्षा एवं अधिकारों के प्रति समर्पित होना चहिए । श्री राजेन्द्रन ने कहा कि एक तो महिलाओं लिगांनुपात में पुरूषों से कम है फिर भी समाज में दहेज प्रथा जैसी कुरीति में पुरूष समाज में महिलाओं से अपने को बढ़कर दिखाते हुए दहेज की मांग कर अपनी कीमत लगाता है । जब तक हम इस भेदभाव पर अंकुश नही लगायेंगे तब तक हम महिला अधिकारों के प्रति जागरूक नहीं हो सकते । संगोष्ठी में पुलिस अधीक्षक श्री अमित सिंह ने कहा कि जिले में लोग महिला अधिकारों एवं उनकी सुरक्षा के प्रति समर्पित हो इसके लिए हमने उनकी सुरक्षा हेतु जिले में एक अलग से पुलिस वल की व्यवस्था बनाई है जो जिले में महिला अधिकारों का हनन एवं उनकी सुरक्षा के लिए हर समय तत्पर रहेगी । कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सरोज राजपूत, श्रीमती उषा दुवे, जनअभियान परिषद् की श्रीमती लक्ष्मी शुक्ला, परियोजना अधिकारी सुश्री गीता शर्मा, ने भी महिलों के अधिकार एवं सुरक्षा विषय पर अपने अपने विचार रखे । इस दौरान एस.डी.एम श्री एम.एस. मालवीय, महिला बाल विकास के जिला कार्यक्रम अधिकारी राजीव कुमार सिंह, तहसीलदार राकेश शुक्ला, परियोजना अधिकारी इन्द्र भूंषण तिवारी, पवन घुवारा, सहित जिले के आंगनवाड़ी पर्यवेक्षक एवं आंगनवाड़ी काय्रकर्ताओं सहित अनेक महिलाओं उपस्थित थी । कार्यक्रम का संचालन टीकमगढ़ शहरी परियोजना अधिकारी इन्द्र भूषण तिवारी ने किया । कार्यक्रम के अंत में प्रोफेसर इन्द्र जीत जैन ने आभार व्यक्त किया ।



कोई टिप्पणी नहीं: