बिरसा जनपद के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन के लिए बैहर एस.डी.एम. पीठासीन अधिकारी नियुक्त
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी. चन्द्रशेखर ने जनपद पंचायत बिरसा के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के रिक्त पद की पूर्ति के लिए बैहर के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री आशिष सिंह को पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया है। भ्ह आशिष सिंह को निर्देशित किया गया है कि वे अपने स्तर से जनपद पंचायत बिरसा के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद की पूर्ति के लिए नियमानुसार सम्मिलन का आहूत करें और 15 दिनों के भीतर पालन प्रतिवेदन जिला कार्यालय को प्रस्तुत करें। उल्लेखनीय है कि जनपद पंचायत बिरसा की अध्यक्ष श्रीमती इंदिरा मेरावी एवं उपाध्यक्ष श्री गुलाब खान के विरूध्द 19 मार्च 2013 को अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के कारण वहां पर अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का पद रिक्त हो गया है।
कलेक्टर ने की आदिवासी विकास, शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान के निर्माण कार्यों की समीक्षा
कलेक्टर श्री बी. चन्द्रशेखर ने आज उपयंत्रियों एवं अधिकारियों की बैठक लेकर आदिवासी विकास विभाग शिक्षा विभाग एवं सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत बनाये जा रहे छात्रावास, शाला भवन, आश्रम भवन व अतिरिक्त कक्षों के कार्यों की विस्तार से समीक्षा की। बैठक में सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री आनंद मिश्रा, जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती निर्मला पटले एवं सर्व शिक्षा अभियान के जिला परियोजना समन्वयक श्री विनय रहांगडाले भी मौजूद थे। कलेक्टर श्री चन्द्रशेखर ने निर्माण ऐजेंसी के उपयंत्रियों को निर्देशित किया कि वे हाई स्कूल, हायर सेंकेडरी एवं शाला भवनों का निर्माण कार्य समय सीमा के भीतर पूर्ण करायें। जो कार्य अब तक प्रारंभ नहीं किये गये उन्हें शीघ्र प्रारंभ किया जाये। जिन भवनों का कार्य प्रारंभ नहीं किया जायेगा उसके लिए दोषी व्यक्ति के विरूध्द सख्त कार्यवाही की जायेगी। कार्य प्रारंभ करने के लिए भूमि आदि के आबंटन में किसी प्रकार की समस्या हो तो उसे तत्काल बताया जाये। ऐसी समस्या का तत्काल निराकरण किया जायेगा। उन्होंने ग्राम टेंगनीकला, नैतरा, भंडेरी, जागपुर, उकवा में स्वीकृत भवनों का कार्य शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिये।
बैहर एवं परसवाड़ा के तहसीलदार को 15 दिनों में वसूली करने के निर्देश
बैठक में सर्व शिक्षा अभियान के निर्माण कार्यों की समीक्षा के दौरान कलेक्टर श्री चन्द्रशेखर ने बैहर एवं परसवाड़ा के तहसीलदारों को अधूरे कार्यों वाली पंचायतों के सरपंच एवं सचिवों से 15 दिनों के भीतर काम की बकाया राशि वसूल कर पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।
बिठली के पूराने सचिव को जेल भेजने के निर्देश
बैठक में बताया गया कि बैहर विकासखंड के ग्राम बिठली में निर्माण कार्य नहीं करने के कारण वहां के सचिव को हटा दिया गया है। लेकिन नये सचिव द्वारा राशि के अभाव में काम शुरू नहीं किया जा रहा है। इस पर कलेक्टर ने बिठली पंचायत के पुराने सचिव के विरूध्द शासकीय राशि के गबन का प्रकरण दर्ज कर उसे जेल भेजने के निर्देश दिये और वहां की सरपंच को जिला कार्यालय में उपस्थित होकर अपना स्पष्टीकरण देने कहा गया है।
पेंडरई एवं पाथरवाड़ा के सरपंच को हटाने के निर्देश
समीक्षा बैठक में बताया गया कि बालाघाट विकासखंड के ग्राम पेंडरई एवं पाथरवाड़ा के सरपंच द्वारा पूर्व में तय की गई समय सीमा बीत जाने के बाद भी निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है। इस पर कलेक्टर ने इन पंचायतों के सरपंचों को पद से हटाने एवं वहां के सचिवों के विरूध्द कार्यवाही करने के निर्देश दिये है। इसी प्रकार बिरसा विकासखंड की ग्राम पंचायत अचानकपुर के सचिव को पकड़ कर जिला कार्यालय लाने कहा गया है।
नगर पालिका की एन.ओ.सी. की जरूरत नहीं
कटंगी विकासखंड के कार्यों की समीक्षा के दौरान बताया गया कि कटंगी नगर में बस स्टेंड के समीप की प्राथमिक शाला के भवन को गिराकर उसके स्थान पर नया भवन बनाने के लिए राशि मंजूर की गई है। लेकिन नगर पालिका द्वारा एन.ओ.सी. नहीं दिये जाने के कारण ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग द्वारा अब तक इस कार्य को प्रारंभ नहीं किया गया है। इस पर कलेक्टर श्री चन्द्रशेखर ने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के अधिकारी को बिना किसी विलंब के शाला भवन का कार्य पुराने स्थान पर ही प्रारंभ करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए नगर पालिका की किसी एन.ओ.सी. की कोई जरूरत नहीं है। यदि कोई भी इस कार्य में व्यवधान उत्पन्न करे तो तत्काल इसकी सूचना मोबाईल पर देने कहा गया है। कटंगी के एस.डी.एम. को तत्काल कार्य प्रारंभ कराकर पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करने कहा गया है।
नक्शी के सरपंच से सख्ती से वसूली के निर्देश
किरनापुर विकासखंड के कार्यों की समीक्षा के दौरान बताया गया कि वहां के तहसीलदार द्वारा ग्राम पंचायत नक्शी के सरपंच एवं सचिव से राशि की वसूली नहीं की जा रही है। इस पर कलेक्टर ने किरनापुर के तहसीलदार को नक्शी के सरपंच सचिव से बकाया राशि वसूल की शीघ्र पालन प्रतिवेदन पेश करने कहा है।
खरखड़ी में शाला भवन निर्माण में बाधा डालने वालों पर एफ.आई.दर्ज. करने के निर्देश
खैरलांजी विकासखंड के कार्यों की समीक्षा के दौरान बताया गया कि ग्राम खरखड़ी में प्राथमिक शाला भवन का कार्य कुछ लोगों द्वारा बाधा डालने के कारण रूका हुआ है। इस पर कलेक्टर ने इस कार्य को तत्काल प्रारंभ करने के निर्देश दिये है और शाला भवन निर्माण के दौरान दिवाल को तोड़ने एवं काम को रूकवाने वाले सभी व्यक्तियों के विरूध्द शासकीय कार्य में बाधा डालने के आरोप में थाने में एफ.आई.आर. दर्ज कराने के निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि जिले में कहीं पर भी निर्माण कार्यों में बाधा पैदा करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा।
शंकर पिपरिया के सरपंच, सचिव की संपत्ति की कुर्की करने के निर्देश
बैठक में बताया गया कि ग्राम पंचायत शंकर पिपरिया के सरपंच एवं सचिव के पास कोई संपत्ति नहीं होने से उनसे राशि की वसूली नहीं हो पा रही है। इस पर कलेक्टर श्री चन्द्रशेखर ने खैरलांजी के तहसीलदार को निर्देशित किया है कि वे वहां के सरपंच एवं सचिव की सभी चल-अचल संपत्ति की कुर्की कर नीलामी की कार्यवाही करें और गबन की शासकीय राशि वसूल करें। बैठक में बताया गया कि ग्राम अतरी में अब तक शौचालय का निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है। वहां की प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक रवि कुमार भौरजार द्वारा शौचालय की राशि का गबन कर लिया गया है। प्रधान पाठक की मृत्यु हो चुकी है। इस पर कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया है कि वे प्रधानपाठक के परिवार को मिलने वाले अन्य स्वत्वों की राशि में से शौचालय की राशि वसूल करें।
रमपुरा के सरपंच से 4.11 लाख की वसूली के निर्देश
बैठक में लांजी विकासखंड के कार्यों की समीक्षा के दौरान पाया गया कि वर्ष 2008-09 में ग्राम सोगलपुर एवं रमपुरा में मंजूर किये गये भवनों के कार्य अब तक पूर्ण नहीं हुए है और वहां के सरपंच द्वारा राशि का गबन कर लिया गया है। इस पर कलेक्टर ने लांजी के तहसीलदार को रमपुरा के सरपंच से 15 दिनों में 4 लाख 11 हजार रु. की वसूली करने के निर्देश दिये है। कुम्हारीकला का भवन 15 जून तक पूर्ण नहीं करने पर वहां के सरपंच को जेल जाने के लिए तैयार रहने कहा गया है। शाला का भवन कार्य पूर्ण नहीं करने पर परसवाड़ा विकासखंड की ग्राम पंचायत लीलामेटा के सरपंच को शीघ्र जिला कार्यालय में उपस्थित करने कहा गया है।
30 जून तक कार्य पूर्ण नहीं होने पर उपयंत्रियों की सेवा समाप्त होगी
कलेक्टर श्री चन्द्रशेखर ने सर्व शिक्षा अभियान के उपयंत्रियों को सख्त निर्देश दिये है कि वे सभी निर्माण कार्यों को 30 जून तक अनिवार्य रूप से पूर्ण करा लें। 30 जून तक कार्य पूर्ण नहीं कराने वाले उप यंत्री की सेवा समाप्त कर दी जायेगी।
मतदाता सूची में आनलाईन जोड़े जा सकेगें नाम, फोटो एवं डाक्यूमेंट में अपलोड करने की सुविधा
ऐसे मतदाता जिनके नाम फोटो युक्त निर्वाचक नामावली में शामिल नहीं है उनके लिए निर्वाचन आयोग ने आनलाईन मतदाता सूची में नाम जोड़ने की सुविधा उपलब्ध कराई है। ऐसे मतदाता जिनकी आयु 01 जनवरी 2013 को 18 वर्ष की हो चुकी है वे भी आनलाईन अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकते है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी. चन्द्रशेखर ने इस संबंध में बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार अब कोई भी पात्र मतदाता अपने घर बैठे अपना व अपने परिवार के सदस्यों का नाम भारत निर्वाचन आयोग की वेवसाईट पर आनलाईन वोटर रजिस्ट्रेशन की सुविधा का उपयोग कर जुड़वा सकता है। वेवसाईट पर पात्रता रखने वाले मतदाता को आनलाईन फार्म भरने की सुविधा के साथ ही अपने दस्तावेज एवं फोटो भी अपलोड़ करने की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। पूर्व में फोटो एवं दस्तावेज अपलोड करने की सुविधा नहीं होने से मतदाता आनलाईन नाम जोड़ने की सुविधा का लाभ नहीं उठा पा रहे थे। अब कोई भी व्यक्ति अपने घर या कार्यालय में इंटरनेट की सुविधा का उपयोग कर निर्वाचन आयोग की वेवसाईट पर आनलाईन फार्म भर कर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते है और अपनी फोटो एवं दस्तावेज भी अपलोड करा सकते है। जिले के ऐसे मतदाता जो मतदात सूची में नाम जोड़ने की पात्रता रखते है उनसे अपील की गई है कि वे मतदाता सूची में नाम जोड़ने की आनलाईन सुविधा का अधिक से अधिक लाभ उठायें। विशेषकर महाविद्यालयों एवं विद्यालयों के ऐसे छात्र-छात्रायें जो 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके है उनसे इस सुविधा का उपयोग कर मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की अपील की गई है।
वन विभाग के कूप गार्ड की सेवायें अर्हतादायी, सेवा में जोड़े जाने के संबंध में मांगा गया मार्गदर्शन
कलेक्टर श्री बी. चन्द्रशेखर ने म.प्र. शासन वित्त विभाग के सचिव से वन विभाग के कूप गार्ड की सेवाओं को अर्हतादायी सेवा में जोड़े जाने के संबंध में मार्गदर्शन मांगा है। जिससे वन विभाग के सेवानिवृत्त कर्मचारियों के पेंशन प्रकरणों का त्वरित निराकरण किया जा सके। सचिव वित्त विभाग को इस संबंध में लिखे गये पत्र में कहा गया है कि बालाघाट जिले में वन विभाग के पेंशन प्रकरणों में कूपगार्ड की सेवाओं को अर्हतादायी सेवा में जोड़े जाने के संबंध में शासनादेश के अभाव में वन विभाग के सेवानिवृत्त कर्मचारियों के पेंशन प्रकरणों में कूपगाउर् की सेवाओं को छोड़कर पेंशन प्रकरणों का निराकरण किया जा रहा है। जिसके कारण संबंधित कर्मचारियों एवं संघो के पदाधिकारियों द्वारा जन शिकायतें प्राप्त हो रही है। सचिव वित्त विभाग से इस संबंध में शीघ्र मार्गदर्शन/शासनादेश प्रसारित करने की अपेक्षा की गई है।
लांजी जनपद के 11 नि:शक्तों को 500 रु. मासिक की बहुविकलांग पेंशन मंजूर
म.प्र. शासन द्वारा मानसिक एवं बहुविकलांग व्यक्तियों को 500 रु. मासिक की पेंशन प्रदान की जाती है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अविनाश लवानिया ने इस योजना के अंतर्गत जनपद पंचायत लांजी क्षेत्र के 11 नि:शक्तों को 500 रु. मासिक की पेंशन मंजूर की है। उप संचालक सामाजिक न्याय श्री धनंजय मिश्रा ने बताया कि लांजी जनपद के कुम्हारीकला के प्रकाश, भानेगांव के रूपेश, वारी की कमला, कोचेवाही के श्यामलाल, कुमारी सुनीता, नेवरवाही की यमुना, मूलचंद, लोकेश कुमार, ग्राम सावरीखुर्द के देवेन्द्र, सावरीकला की कुमारी हिमांशी तथा ग्राम मोहारा की कुमारी लक्ष्मी बाई को 500 रु. मासिक की पेंशन मंजूर की गई है।
आंगनवाड़ी कार्र्यकत्ताओं को दिया जा रहा है संशोधित एम.आई.एस.प्रशिक्षण
एकीकृत बाल विकास परियोजना लालबर्रा के अंतर्गत बेहरई एवं खमरिया परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाली समस्त आंगनवाड़ी कार्र्यकत्ताओं को संशोधित एम.आई.एस. प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण के दौरान कार्र्यकत्ताओं को गांव के परिवारों की जानकारी संकलित करने के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। आंगनवाड़ी पर्यवेक्षक श्रीमती यशोदा भगत ने बताया कि बेहरई परिक्षेत्र की आंगनवाड़ी कार्र्यकत्ताओं को 13 से 16 मई तक तथा खमरिया परिक्षेत्र की आंगनवाड़ी कार्र्यकत्ताओं को 17 से 21 मई तक संशोधित एम.आई.एस. प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने बताया कि सम्पूर्ण देश में आंगनवाड़ी केन्द्रों में संशोधित एम.आई.एस. कार्यक्रम के तहत 11 प्रकार के रजिस्टरों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य देश की समस्त आंगनवाड़ी केन्द्रों का एक समान रिकार्ड रखना है। जिससे समस्त केन्द्रों में एकरूपता रहे। इसके लिए ग्राम का नक्शा बनाकर परिवारों को चिन्हित किया गया है। परिवार की जानकारी परिवार विवरण पंजी में लिखा गया है। आंगनवाड़ी कार्र्यकत्ताओं को पर्यवेक्षक श्रीमती भगत एवं कमला वल्के द्वारा प्रशिक्षण में गणना तालिका से आयु की गणना करना एवं डाटा ट्रासफर सीट का उपयोग करना बताया गया। प्रशिक्षण के दौरान कार्र्यकत्ताओं को समस्त पंजियों को विस्तार पूर्वक समझाया गया। प्रशिक्षण में आंकड़ों का सही मिलान करना, आई.सी.डी.एस. मिशन के तहत 3 वर्ष तक की आयु के बच्चों पर विशेष ध्यान देने कीह बात बताई गई। आंगनवाड़ी कार्र्यकत्ताओं को बताया गया कि इसी उम्र में बच्चों में खोजने एवं समझने की शक्ति उत्पन्न होती है।
आरंभा में जादूटोना की समस्या के निदान के लिए लगाया गया शिविर
प्रत्येक मंगलवार को कलेक्ट्रेट में होने वाली जनसुनवाई में पिछले सप्ताह ग्राम आरंभा के एक व्यक्ति द्वारा शिकायत की गई थी उसे गांव के ही कुछ लोगों द्वारा जादूखोर कहा जाता है। इस पर कलेक्टर श्री बी. चन्द्रशेखर ने उप संचालक सामाजिक न्याय को ग्राम आरंभा में शिविर लगाकर ग्रामीणों के अंधविश्वास को दूर करने के निर्देश दिये गये थे। इसी कड़ी में 21 मई को ग्राम आरंभा में शिविर लगाकर ग्रामीणों को समझाया गया कि जादूटोना किया जाना एक अंधविश्वास है। जादूटोना से कोई व्यक्ति बीमार नहीं होता है। यह एक गलत धारणा है। किसी भी व्यक्ति के बीमार होने पर उसका डाक्टर से चेकअप करायें और उसका उपचार करायें। इस शिविर में उप संचालक सामाजिक न्याय श्री धनंजय मिश्रा, रामपायली थाने के अधिकारी तथा ग्राम के गणमान्य नागरिक भी मौजूद थे। इस कार्यक्रम में शासकीय कलापथक दल के कलाकार पीताम्बर भार्गव, संतोष ब्रम्हे, सुग्रीव धारवाल, एवं शेख रफीक द्वारा अंधविश्वास को दूर करने नाटक भी प्रस्तुत किया गया। ग्रामीणों ने इस शिविर के आयोजन को सराहा और अपने लिए उपयोगी बताया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें