केवल टेलीविज़न नेटवर्क के संबंध में बैठक सम्पन्न
खंडवा (22 मई) - कलेक्टर नीरज दुबे की अध्यक्षता में केवल टेलीविज़न रेग्युलेशन एक्ट 1995 के क्रियान्वयन के संबंध में कलेक्टर कार्यालय में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिला स्तरीय माॅनिटरिंग कमेटी के सदस्य मौजूद थे। कलेक्टर ने जिले में चल रहे चैनलों द्वारा बताये जा रहे कार्यक्रमों की समीक्षा की तथा कहा कि मापदण्डों के अनुसार प्रसारण होना चाहिये। कलेक्टर ने जिले में चल रहे चैनलों के संबंध में जानकारी प्राप्त की। बैठक में सेटअप बाॅक्स के संबंध में चर्चा करते हुये बताया कि दूरदर्शन के इंजीनियर तथ केवल प्रबंधकों को आगामी बैठक में बुलाया जायेगा तथा उनसे चर्चा की जायेगी कि नेटवर्क जारी रखने के क्या-क्या उपाय है? जिससे आम नागरिकों को दूरदर्शन एवं अन्य चैनलों को देखने में समस्या ना हो।
हमारी प्राथमिकता है, पानी उपलब्ध कराना: कलेक्टर नीरज दुबे
खंडवा (22 मई) - हमारी प्राथमिकता शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में पानी उपलब्ध कराना है। उक्त बात कलेक्टर नीरज दुबे ने आज खंडवा जिले के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में हो रहे जलप्रदाय के संबंध में आयोजित समीक्षा बैठक में कही। बैठक में एस.डी.एम. खंडवा एच.एस.चैधरी, डिप्टी कलेक्टर प्रकाशचंद्र बोथरा एवं डाॅ.प्रियंका गोयल, खंडवा तथा पंधाना के तहसीलदार, सभी विकासखण्ड अधिकारी, सी.एम.ओ., नगर पंचायत के अधिकारी, पी.एच.ई. कार्यपालन यंत्री, सब इंजीनियर तथा खंडवा नगर निगम के सहायक यंत्री उपस्थित थे। कलेक्टर ने बैठक में सभी विकासखण्ड अधिकारियों से ब्लाॅकवार प्रत्येक गाँवों में पानी की समस्या तथा पी.एच.ई. द्वारा उनके निराकरण के संबंध में की गई कार्यवाही की जानकारी प्राप्त की। ब्लाॅक अधिकारियों द्वारा बताये गये जिन-जिन गाँवों में पी.एच.ई. द्वारा कार्यवाही नहीं की गई, वहाँ तत्काल कार्यवाही कराने के कार्यपालन यंत्री को निर्देश दिये एवं कहा कि पानी उपलब्ध कराना हमारी पहली प्राथमिकता है। जिससे आम जनता भीषण गर्मी में परेशान ना हो। कलेक्टर ने सभी ब्लाॅक अधिकारियों तथा सी.एम.ओ. को निर्देश दिये कि पानी के कारण कोई परेशानी उत्पन्न ना हो यह आपको देखना जरूरी है। हरसूद सी.एम.ओ. दिनेश मिश्रा द्वारा बताया गया कि हरसूद में पानी कम समय के लिये नलांें में आता है। अगर समय बढ़ा दिया जाये तो टैंकरों से पानी बांटना नहीं पड़ेगा। इस पर कलेक्टर द्वारा तत्काल कार्यवाही करने को कहा गया। खंडवा के संत रैदास वार्ड के रहवासी वहाँ के झरने से पानी भरते हैं। इसकी तत्काल जाँच करने एवं वार्ड में अगर ट्यूबवेल नहीं है, तो टयूबवेल खुदवाने के लिये निर्देशित किया गया। कलेक्टर ने सभी ब्लाॅक अधिकारियों को निर्देश दिये कि आप देखें की कोई भी ग्रामीण निर्जिव कुँओं मंें डाला गया पानी उपयोग ना करें। इससे बीमारी उत्पन्न होगी। हमेशा सजीव कुँओं का पानी उपयोग करें। इसी प्रकार विद्युत विभाग के अधिकारी को निर्देश दिये कि 2 माह तक विद्युत सप्लाई जारी रखी जाये और किसी भी ट्यूबवेल का कनेक्शन नहीं काटा जाये, अगर समस्या हो तो अवगत करायें। छैगाँवमाखन ब्लाॅक सी.ई.ओ. ने ब्लाॅक के गाँवों में पानी की समस्या बताई। जिस पर बार-बार लापरवाही करने तथा पानी की समस्या दूर नहीं करने पर वहाँ पदस्थ पी.एच.ई. के कर्मचारी प्रचण्डे के सस्पेंशन आदेश जारी करने की के निर्देश दिये। कलेक्टर ने पी.एच.ई. मैकेनिकल शाखा के कार्यों के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि इनके द्वारा अभी तक संतुष्टिपूर्वक कोई कार्य नहीं किया गया। इन्हें जिले में रखने का कोई औचित्य नहीं है। कलेक्टर ने निर्देश दिये कि पानी की समस्या को तत्काल दूर करें। अगर कोई संसाधन ना हो तो उन्हें मुख्यमंत्री नलजल योजना के तहत् तत्काल उपलब्ध कराया जायेगा।
मर्यादा अभियान अंतर्गत स्थापित किये गये बायो टाॅयलेट
खंडवा (22 मई) - ग्रामीण परिवेश को खुले में शौच से मुक्त कर स्वच्छ वातावरण को निर्मित करने हेतु शासन द्वारा मर्यादा अभियान अंतर्गत सतत् प्रयास किये जा रहे है। इसी अभियान के अंतर्गत जिले में पंधाना जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत दीवाल में 2 बायो टाॅयलेट को स्थापित किया गया है। बायो टाॅयलेट में अपनायी गयी पद्धती में मानव मल का निपटान एक विशेष तकनीक से बने कन्टेनर में किया जाता है। जिसमें डाले गए केमिकल द्वारा मानव मल को जल में परिवर्तित कर दिया जाता है। जो कि गंध एवं कीटाणु रहित रहता है। जिसका उपयोग पौधों को सिंचित करने हेतु किया जा सकता है। संयुक्त आयुक्त राज्य जल एवं स्वच्छता मिशन द्वारा विगत माह मर्यादा अभियान अंतर्गत आने वाली पंधाना जनपद की ग्राम पंचायत दीवाल का निरीक्षण किया गया था। उक्त पंचायत का स्टेटा कठोर होने के कारण वायो टाॅयलेट को स्थापित किये जाने हेतु कहा गया था। जिसके तारतम्य में परीक्षण हेतु 2 बायो टाॅयलेट दीवाल में स्थापित किये गये हंै। उक्त टाॅयलेट का निरीक्षण राज्य स्तर से आये हुए उपयंत्री श्री रघुवंशी द्वारा किया जाकर हितग्राहियों से चर्चा की गई थी। जिसमें ग्रामीणों द्वारा बायो टाॅयलेट की तकनीक को सराहा गया है।
उत्कृष्ट विद्यालय में 54 लाख 22 हजार के कार्यों का लोकार्पण
खंडवा (22 मई) - कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग खंडवा संभाग खंडवा ने बताया है कि 16 मई को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा अटल ज्योति अभियान की शुरूवात के पूर्व उत्कृष्ट विद्यालय में राशि 54 लाख 22 हजार रूपये के कार्यां का लोकार्पण किया गया। जिसमें एक नग अतिरिक्त कक्ष का निर्माण 4 लाख 60 हजार रूपये एवं उत्कृष्ट विद्यालय का रिनोवेशन तथा उन्नयन कार्य 49 लाख 62 रूपये के कार्य शामिल है।
आर्थिक गणना का प्रशिक्षण आज
खंडवा (22 मई) - जिला योजना कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार छठी आर्थिक गणना के लिये प्रशिक्षण आज 23 मई को होगा। प्रशिक्षण गौरीकुंज खंडवा में प्रातः 10 बजे से प्रारंभ होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें