मुंगेर की जेल में छापेमारी, 23 मोबाइल बरामद - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 2 मई 2013

मुंगेर की जेल में छापेमारी, 23 मोबाइल बरामद


बिहार के मुंगेर जेल में गुरुवार को की गई छोपमारी में कैदी वार्ड से 23 मोबाइल फोन सहित कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए हैं। प्रशासन इस बात की जांच कर रहा है कि आखिर उक्त सामान जेल के अंदर कैसे पहुंचे। मुंगेर के जिलाधिकारी नरेन्द्र कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा के नेतृत्व में सुबह जेल में छापेमारी की गई। दो घंटे से अधिक समय तक चली छापेमारी में कैदियों के वार्ड से 23 मोबाइल फोन, 19 मोबाइल चार्जर, बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ, तीन कैंची, एक चाकू और दो अतिरिक्त सिम कार्ड सहित कई और आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए हैं।

झा ने बताया कि लगातार जेल के अंदर से व्यवसायियों को फोन किए जाने की सूचना पुलिस को मिल रही थी। इसी के मद्देनजर जेल में छापेमारी की गई। उन्होंने बताया कि जिन कैदियों के पास से आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए है, उनके खिलाफ संबंधित थाना में मामला दर्ज कराया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि मुंगेर जेल में कई खूंखार नक्सली, हथियार तस्कर और कुख्यात अपराधी बंद हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: