बालाघाट (मध्यप्रदेश) की खबर (23 मई) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 23 मई 2013

बालाघाट (मध्यप्रदेश) की खबर (23 मई)


जिला चिकित्सालय में सुरक्षा गार्ड के लिए प्रशिक्षित युवाओं से 6 जून तक आवेदन पत्र आमंत्रित

जिला चिकित्सालय बालाघाट में प्रशिक्षित युवाओं की सुरक्षा गार्ड के पद कलेक्टर दर नियुक्ति के लिए आगामी 6 जून तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। सिविल सर्जन डॉ. अशोक लिल्हारे ने इस संबंध में बताया कि जिले की विभिन्न जनपद पंचायतों में एस.जी.एस.वाय. एवं एन.आर.एल.एम. योजना के अंतर्गत विभिन्न संस्थाओं में रोजगार के लिए युवाओं को सुरक्षा गार्ड का प्रशिक्षण दिया गया है। ऐसे प्रशिक्षित युवाओं में से जिला चिकित्सालय बालाघाट में सुरक्षा गार्ड के लिए आवेदकों का चयन किया जाना है। ऐसे प्रशिक्षण प्राप्त युवा अपने आवेदन पत्र कक्षा 10 वीं की अंकसूची एवं प्रशिक्षण प्रमाण पत्र के साथ 6 जून 2013 तक कार्यालय सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक बालाघाट में उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकते है। सुरक्षा गार्ड की नियुक्ति मेरिट के आधार पर अस्थाई रूप से कलेक्टर दर पर की जायेगी। 

विधानसभा चुनाव में डाकमतपत्र के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त
आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान निर्वाचन कार्य में तैनात कोई भी कर्मचारी अपने मताधिकार के उपयोग से वंचित न रहे इसके लिए जिले में व्यापक स्तर पर तैयारी की जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी. चन्द्रशेखर ने चुनाव कार्य के दौरान डयूटी पर लगाये जाने वाले समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों को डाक मतपत्र प्रदान करने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त कर दिये है। विधानसभा चुनाव 2013 के दौरान निर्वाचन कार्य में पुलिस एवं होमगार्ड के जवानों को छोड़कर शेष अधिकारियों एवं कर्मचारियों को डाक मतपत्र प्रदान करने के लिए उप संचालक सामाजिक न्याय श्री धनंजय मिश्रा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार निर्वाचन कार्य के दौरान तैनात पुलिस एवं होमगार्ड के जवानों को डाक मतपत्र प्रदान करने के लिए रक्षित निरीक्षक श्री आनंद सोनी को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इन नोडल अधिकारियों का दायित्व होगा कि वे निर्वाचन कार्य में तैनात समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को डाक मतपत्र प्रदान किया जायेगा। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चुनाव डयूटी में लगाये जाने वाले समस्त अधिकारी, कर्मचारी, पुलिस कर्मचारी, ड्रायवर, क्लीनरों आदि को डाक मतपत्र अनिवार्य रूप से प्रदान किया जाना है। जिससे कोई भी अधिकारी, कर्मचारी, पुलिस जवान, ड्रायवर, क्लीनर आदि निर्वाचन डयूटी के कारण अपने मताधिकार का उपयोग करने से वंचित न रहे सके। 

मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग स्वरोजगार योजना के अंतर्गत ऋण प्रदान करने 27 मई तक आवेदन पत्र आमंत्रित

जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र बालाघाट द्वारा संचालित मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग स्वरोजगार योजना के अंतर्गत संबंधित क्षेत्र के राष्ट्रीयकृत बैंकों से ऋण प्रदान करने के लिए आगामी 27 मई तक पिछड़ा वर्ग के शिक्षित बेरोजगार युवाओं से आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री शिवदास बैन ने बताया कि जिले के ऐसे शिक्षित बेरोजगार युवक युवतियां जो अपना स्वयं का उद्योग, सेवा व्यवसाय लगाना चाहते है और उसके लिस ऋण लेना चाहते है वे आगामी 27 मई को प्रात: 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक आवेदन पत्र प्राप्त कर जमा कर सकते है। इन योजनाओं की जानकारी कार्यालयीन समय में भी प्राप्त की जा सकती है। 

स्वास्थ्य विभाग बैहर के 6 कर्मचारियों को शासकीय आवास से बेदखल करने के निर्देश

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के. खोसला ने बैहर के एस.डी.एम. से कहा है कि वे स्वास्थ्य विभाग के 6 कर्मचारियों के विरूध्द म.प्र. लोक परिसर बेदखली अधिनियम के तहत कार्यवाही कर उनसे शासकीय आवास खाली करवायें। इन कर्मचारियों द्वारा सक्षम प्राधिकारी के आबंटन आदेश के बिना शासकीय आवास में निवास किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग बैहर की  मलेरिया निरीक्षक श्रीमती एस. बैस, वाहन चालक मुन्नालाल डोहरे, लेब टेक्निशियन नेमसिंग कुशरे, ड्रेसर आर.एल. ब्रम्हे, भृत्य अनिरूध्द ठाकरे एवं वार्ड बाय नरेन्द्र काडबांधे द्वारा बिना सक्षम अधिकारी के अनुमति के एच. टाईप शासकीय आवास में अनाधिकृत रूप से निवास किया जा रहा है। इन कर्मचारियों को 20 मार्च 2013 को सात दिनों के भीतर शासकीय आवास खाली करने कहा गया था। लेकिन इनके द्वारा अब तक शासकीय आवास खाली नहीं किया गया है। इन कर्मचारियों के विरूध्द शासन के नियमों के अनुसार कार्यवाही कर उनसे शासकीय आवास को खाली कराने कहा गया है। 

कोई टिप्पणी नहीं: