विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (23 मई) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 23 मई 2013

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (23 मई)


फोटो निर्वाचक नामावली के लिए संक्षिप्त पुर्नरीक्षण कार्यक्रम जारी    

एक जनवरी 2013 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी पात्र मतदाताओं के नाम फोटोयुक्त मतदाता सूची में प्रदर्शित किए जायें साथ ही दावे आपत्तियों व छूटे हुए पात्र मतदाताओं के नाम संबंधित मतदान केन्द्रो पर प्राप्त किए जायें इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों के अनुपालन में फोटो निर्वाचक नामावली के कार्यो को सम्पादित करायें जाने के उद्धेश्य से संक्षिप्त पुर्नरीक्षण कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। प्रदेश के मुख्य निर्वाचक पदाधिकारी श्री जय गोविन्द ने ऐसे मतदाताओं से आग्रह किया है जो पूर्व उल्लेखित अवधि में 18 वर्ष के हो रहे है वे अपना नाम वोटर लिस्ट में अनिवार्य जुडवायें इसकेे लिए फार्म नम्बर-6 का उपयोग करें। ऐसे मतदाता जिनके नाम पूर्व से ही सूची है तथा उनका मतदान केन्द्र या विधानसभा, जिला इत्यादि बदल गया हो तो नवीन स्तर पर नाम जुडवाने की कार्यवाही के लिए फार्म नं0-7 का उपयोग आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अवधि में अवश्य करें। फोटो निर्वाचक नामावली 2013 के लिए विशेष संक्षिप्त पुर्नरीक्षण कार्यवाही का विवरण तदानुसार फोटो निर्वाचक नामावली के प्रारूप का प्रकाशन 7 जून 2013 को, दावे आपत्तियां प्रस्तुत करने की अवधि 7 जून से 22 जून तक, फोटो निर्वाचक नामावली के संबंधित भाग, अनुभाग का ग्राम सभा, स्थानीय निकाय तथा रिजनल वेलफेयर एसोसिएशन की बैठकों आदि में वाचन तथा नामों का सत्यापन संबंधी कार्य के लिए अवधि 11 तथा 14 जून निर्धारित की गई है। दावे आपत्तियां प्राप्त करने के लिए राजनैतिक दलों के बूथ लेबल एजेन्ट के साथ विशेष अभियान के लिए 9 जून एवं 16 जून निर्धारित की गई है। प्राप्त दावे एवं आपत्तियों के निराकरण संबंधी कार्य हेतु 4 जुलाई निर्धारित की गई है। वही डाटाबेस को अपडेट करना, फोटोग्राफों का समाहित कराना, कंट्रोल टेबल को अपडेट कराना तथा पूरक सूची की तैयारी एवं मुद्रण कार्य के लिए 19 जुलाई निर्धारित की गई है जबकि 24 जुलाई को फोटो निर्वाचक नामावली का अनंतिम प्रकाशन किया जायेगा।  क्रमांक 

डीपीएड पाठ्यक्रम के रिक्त पदों हेतु आवेदन आमंत्रित

शासकीय तात्याटोपे राज्य शारीरिक शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय शिवपुरी मंे संचालित डीपीएड (द्वितीय वर्ष) पाठ्यक्रम में रिक्त पदों की पूर्ति हेतु चयन प्रक्रिया 17 से 19 जून 2013 तक आयोजित की गई है। इच्छुक आवेदक ततसंबंधी अन्य विस्तृत जानकारी के लिए जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय विदिशा में कार्यालयीन दिवसों, अवधि में सम्पर्क कर प्राप्त कर सकते है। 

अब रोजगार के लिए नही तरसेंगे निःशक्तजन, निःशक्तजनों के लिए रोजगार, स्व-रोजगार मेले का आयोजन हुआ

कलेक्टर श्री आनंद कुमार शर्मा के विशेष प्रयासों से जिले के निःशक्तजनों को रोजगार, स्व-रोजगार विधाओं से जोड़ने के लिए विशेष पहल कराई जा रही है इस सबके पीछे मंशा है कि निःशक्तजनों का सम्पूर्ण विकास हो और वे भी अपना जीवन आमजनों की तरह यापन कर सकें। निःशक्तजनो के लिए गुरूवार को विदिशा के मैंदा मिल परिसर में एक दिवसीय रोजगार, स्व-रोजगार मेले का आयोजन किया गया था जिसमें दूरदराज के निःशक्तजनों ने पहुंचकर अपनी योग्यता एवं तकनीकी शिक्षा के आधार पर निजी कंपनियों में रोजगार हासिल कराने की प्रक्रिया को पार किया वही अनेक निःशक्तजनों को शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं के तहत प्रकरण विभिन्न विभागों के द्वारा विभागीय योजनाओं के तहत तैयार किए गए ताकि संबंधित निःशक्त आवेदक स्व-रोजगारमुखी हो सकें इसके लिए नियमानुसार बैंकों के माध्यम से वित्त पोषण की कार्यवाही शीघ्र सम्पादित कराई जायेगी। इस अवसर पर जिला रोजगार कार्यालय के माध्यम से निःशक्तजनों के लिए पंजीयन करायें जाने की विशेष व्यवस्था की गई थी वही कौशल विकास संचालनालय, जबलपुर से संचालित आईटीआई के विभिन्न टेªड़ों से प्रशिक्षित होने के लिए पंजीयन किया गया है। भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान (ईडीआई) ने भी अपना स्टाॅल लगाकर निःशक्तजनों के लिए मोबाईल एवं कम्प्यूटर कार्यो, रिपेयरिंग इत्यादि का प्रशिक्षण मुहैया करायें जाने हेतु निःशक्तजनों का चयन किया है। 

कलेक्टर श्री आनंद कुमार शर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री डी0एस0चैधरी और अपर कलेक्टर (विकास) श्री शशिभूषण सिंह ने संयुक्त रूप से निःशक्तनों के लिए आयोजित किए गए रोजगार, स्व-रोजगार मेले का मौके पर पहुंचकर जायजा लिया। कलेक्टर श्री शर्मा ने इस अवसर पर अनेक निःशक्तजनों से संवाद स्थापित कर उनकी पीड़ा जानी और उन्हें आश्वस्त कराया कि इस प्रकार के आयोजन भविष्य मंे और आयेाजित किए जायेंगे, जिन निःशक्तजनों का निजी कंपनियों द्वारा विभिन्न पदों पर चयन किया गया है पर साधुवाद व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि स्व-रोजगार के क्षेत्र में भी अपार संभावनाएं है। ग्राम स्तर पर ही निःशक्तजन छोटे-छोटे व्यवसाय, लघु उद्योगों का संचालन अपनी शारीरिक क्षमता के अनुरूप कर सकते है इस कार्य में शासन-प्रशासन संबंधितों की मदद के लिए कृत संकल्पित है। 

गंजबासौदा के निःशक्त सुरेश स्व-रोजगार पाने की इच्छा से मेला परिसर में इधर-उधर घूूम रहा था इसी बीच अचानक उसकी मुलाकात कलेक्टर श्री शर्मा द्वारा मेले के जायजा लेने के दौरान हो गई। निःशक्त सुरेश ने अपनी आपबीती व्यथा का बखान कलेक्टर के समक्ष किया। कलेक्टर श्री शर्मा ने मौके पर मौजूद जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक को आवश्यक कागजातों की पूर्ति कर बैंक से सुरेश को वित्त पोषण की कार्यवाही तीन दिवस में पूरी करायें जाने के निर्देश दिए। यह बात सुनकर सुरेश अनायास कहने लगा साब मैं अपने स्व-रोजगार से जुड़ जाऊं ताकि मैं अब दर-दर न भटक सकूं। कलेक्टर श्री शर्मा ने सुरेश के सर पर हाथ फेरते हुए कहा कि बेटा तुम चिन्ता नही करों तुम्हें स्व-रोजगार मुहैया कराया जाना अब हमारी पहली प्राथमिकता है।

पति पत्नि दोनो को रोजगार मिलेगा
कुरवाई तहसील के ग्राम बम्होरी के श्री प्रकाश परिहार और उनकी निःशक्त पत्नि श्रीमती विनिता परिहार भी रोजगार की आस लगायें मेले में पहुंचे। आठवीं उत्तीर्ण श्रीमती विनिता ने कलेक्टर श्री शर्मा को बताया कि हमारी एक बच्ची है, मेहनत, मजदूरी कर जीवन यापन कर रहे है। उनका चयन जिले के उद्योगपतियों पर अपने उद्योग प्रतिष्ठान में पैंकिंग के लिए किया गया है। निःशक्तजनों के लिए आयोजित किए गए इस रोजगार-स्वरोजगार मेले में निजी कंपनियों ने भी बढ़ चढ़कर अपनी भागीदारी निभाई। जिसमें पीथमपुर, मंडीदीप, भोपाल के प्रतिष्ठित उद्योगों के प्रतिनिधियों ने अपने संस्थानों के लिए आवश्यकतानुसार पदों के लिए निःशक्तजनों का चयन किया गया है। जिसमें अनंत स्पकिंग मंडीदीप ने हेल्पर पद हेतु 28 उम्मीदवारों का चयन किया। एलआईसी ने 20 का इसी प्रकार जीआईए गोविन्द पुरा के द्वारा 44 और जिले के उद्योग व्यवसाय संचालकों द्वारा 32 का कंपनी के लिए विभिन्न पदों पर अभ्यर्थियों का चयन किया गया है जबकि जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के द्वारा 20 निःशक्तजनों का विभागीय योजनाओं अंतर्गत स्व-रोजगार के लिए प्रकरण तैयार किए गए और इन प्रकरणों के लिए विशेष टीएफसी कराकर बैंक को प्रेषित किए गए है वही विभाग के योजनाओं से 75 निःशक्तजनों को अवगत कराया गया है। 

कोई टिप्पणी नहीं: