खंडवा (मध्यप्रदेश) की खबर (23 मई) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 23 मई 2013

खंडवा (मध्यप्रदेश) की खबर (23 मई)


ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का विधायक ने किया निरीक्षण 

खंडवा (23 मई) - खेल एवं युवा कल्याण एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का बुधवार को स्थानीय विधायक देवेन्द्र वर्मा ने निरीक्षण किया। इण्डोर स्टेडियम पर संचालित कुष्ती, टेबल टेनिस, कराते, फुटबाल और ताईक्वाण्डो के खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया और लगभग 30 मिनट तक खिलाडियों के बीच रहे और उनसे प्रषिक्षण संबंधी वार्तालाप किया। इसके पष्चात् वे जिमखाना क्रिकेट मैदान पर पहुँचे और खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया और खिलाडियों को संबोधित करते हुये उन्होंने कहा कि आप सभी बहुत खुष किस्मत है कि आपको प्रतिदिन वरिष्ठ प्रषिक्षकों के द्वारा प्रषिक्षण दिया जा रहा है। यह बात सच है कि  प्रातः काल आपको उठने मे जरूर परेषानी होती है, परन्तु आप सब यहाँ पर समय देकर अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग हैं। खिलाडियों को षुभकामनाएॅ देते हुये उन्हांेेने कहा कि आप यूं ही निरंतर खेलते रहें और अपने जिले व प्रदेष व राष्ट्र का नाम गौरान्वित करें। इस अवसर पर रघुनाथ पांजरे, राजेन्द्र पांजरे, सुनिल षर्मा, अभिनीत भटट, सदाषिव कामलेकर, एस.एन. यादव, मंजीत सिंह, नेहा यादव, आदि खेल प्रषिक्षक उपस्थित थे।

सीईओ ने खालवा में किया कार्यों का निरीक्षण, आंगनवाडी कार्यकर्ता को हटाने के दिये निर्देश 

खंडवा (23 मई) - मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत तरूण कुमार पिथोड़े द्वारा 22 मई 2013 को खालवा जनपद की विभिन्न पंचायतों का भ्रमण कर जल ग्रहण क्षेत्र प्रबंधन मिशन अंतर्गत किये गये कार्यांे का निरीक्षण किया गया। सी.ई.ओ. द्वारा खालवा की ग्राम पंचायतों राजपुरा, मोहनियाखेड़ा, जामनियाकला, जूनापानी, अहमदनगर, पाडलया, आदि का भ्रमण किया गया। ग्राम पंचायत राजपुरा में बनाए गये स्कूल बान्ड्रीवाल, मोहनियाखेड़ा जामनियाकला, जूनापानी में पुलिया सह काजवे, पाडल्या व खोरदा में स्टापडेम का निरीक्षण किया गया। सी.ई.ओ. द्वारा अच्छे निर्माण कार्यों की सराहना की गई। साथ ही प्रगतिरत् कार्यो को शीर्घता से पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। राजपुरा ग्राम पंचायत में सीईओ महोदय द्वारा आंगनवाड़ी का निरीक्षण किया गया। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के उपस्थित नहीं होने व बच्चों को दिया जाने वाला पोषण-आहार कम मात्रा में बनाये जाने के कारण नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित आंगनवाडी कार्यकर्ता को हटाने के निर्देश महिला बाल विकास विभाग को दिये गये।

जिला चिकित्सालय में नीलामी 24 मई को

खंडवा (23 मई) - जिला चिकित्सालय परिसर खंडवा में उपलब्ध अनुपयोगी सामग्री जैसे लोहे लकड़ी का पुराना फर्नीचर, चिकित्सालय के पुराने पलंग, बेडसाईड लाॅकर, अनुपयोगी उपकरण, पुराने शासकीय आवासगृह को डिस्मेंटल उपरांत निकली लकड़ी की बल्ली, दरवाजे खिड़की, रापटर, लोहे की जाली, पुराने टायर-ट्यूब व लोहे का भंगार आदि की बिक्री हेतु खुली नीलामी 24 मई को प्रातः 11 बजे जिला चिकित्सालय कार्यालय खंडवा में की जायेगी।      

खेल छात्र वृत्ति हेतु आवेदन-पत्र आमंत्रित

खंडवा (23 मई) - मध्यप्रदेश शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग की योजनान्तर्गत प्रति वर्ष की भाँती इस वित्तिय वर्ष में भी वर्ष-2013-14 में जिले के राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर के खिलाडियों को खेल वृत्ति प्रदान करने हेतु आवेदन-पत्र 15 जून, 2013 तक कार्यालय खेल एवं युवा कल्याण विभाग में आमंत्रित किये जा रहे हैं। जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी जोसेफ बक्सला ने बताया कि ऐसे खिलाडियों से आवेदन-पत्र आमंत्रित किये जा रहे हैं, जिन्होने गत वित्तिय वर्ष- 01 अप्रैल, 2012 से 31 मार्च, 2013 के मध्य व्यक्तिगत खेल व दलीय खेलों में शालेय व मान्यता प्राप्त संस्थाओं के माध्यम से राज्य व राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया हो। खिलाडियों की आयु दिनंाक 31 मार्च 2013 को 19 वर्ष से अधिक न हो उक्त पात्रता रखने वाले खिलाड़ी कार्यालय खेल एवं युवा कल्याण विभाग खण्डवा से 15 जून के पूर्व खेलवृत्ति आवेदन-फार्म प्राप्त कर सकते हैं। अधिक जानकारी हेतु जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी से कार्यालयीन समय पर सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

आर्थिक गणना का प्रशिक्षण सम्पन्न

खंडवा (23 मई) - गौरीकुंज सभागृह में आज देश की छठी आर्थिक गणना के लिये प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में पूरे जिले से प्रगणक, सुपरवाईजर तथा नायब तहसीलदार एवं तहसीलदार उपस्थित थे। सी.ई.ओ. जिला पंचायत तरूण पिथौड़े ने इस अवसर पर कहा कि प्रगणक अपना कार्य भलीभाँती समझ लें, जिससे गणना के दौरान कोई परेशानी नहीं हो। जिला योजना अधिकारी तारिणी जौहारी और मास्टर ट्रेनर्स ने आर्थिक गणना की बारीकियों से सभी को अवगत कराया। 



कोई टिप्पणी नहीं: