पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (23 मई) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 23 मई 2013

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (23 मई)


मुख्यमंत्री जी की गुनौर जनपद में आगमन की तैयारियां प्रारंभ, सभी तैयारियां तीन दिन में पूरी कर ली जाएं-कलेक्टर

पन्ना 23 मई 13/प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान के 27 मई 13 की जिले की गुनौर जनपद पंचायत की प्रस्तावित यात्रा की तैयारियां प्रारंभ हो गई है। मुख्यमंत्री जी के आगमन स्थल पर हेलीपेड, मैदान समतलीकरण, मंच आदि का निर्माण कार्य तीव्र गति से प्रारंभ है। अब तक किए गए कार्य का कलेक्टर धनंजय सिंह भदौरिया द्वारा विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ मौके पर निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कार्य कराने वाले विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि तीन दिवस के अन्दर सम्पूर्ण कार्यवाही कर ली जाए। कलेक्टर श्री सिंह ने निर्मित हेलीपेड का निरीक्षण करने के उपरांत अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस स्थान पर 30 बाई 20 फीट का स्थाई मंच तैयार किया जाए। हेलीपेड एवं कार्यक्रम स्थल पर बेरीकेटिंग लगाई जाए। गर्मी को दृष्टिगत रखते हुए पण्डाल की समुचित व्यवस्था करें। स्थल पर कम से कम 100 कूलर लगाए जाए। कार्यक्रम स्थल पर बैठने तथा पेयजल की समुचित व्यवस्था की जाए। जिससे कार्यक्रम में आने वाले लोगों को किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पडे। मौके पर उपस्थित मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गुनौर ओ.पी. अस्थाना द्वारा की जा रही तैयारियों के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दिन में गर्मी ज्यादा होने के कारण रात्रि के समय कार्य कराए जा रहे हैं। कलेक्टर श्री सिंह ने कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि हेलीपेड कार्यक्रम स्थल मंच पर आने जाने के लिए बेरीकेटिंग लगाकर व्यवस्था की जाए। डी के बाद पीछे तरफ निकलने के लिए मार्ग बनाया जाए। उसमें पर्याप्त जगह रखी जाए जिससे किसी तरह की असुविधा न हो। कलेक्टर श्री सिंह ने कार्यपालन यंत्री विद्युत मण्डल को निर्देश दिए है कि कार्यक्रम स्थल पर अस्थाई विद्युत व्यवस्था करने के साथ ध्वनि रहित जनरेटर स्थापित किया जाए। जिससे विद्युत संबंधी कोई भी व्यवधान उत्पन्न न हो। उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस अवसर पर अपने-अपने विभाग के संबंधित योजनाओं के प्रचार-प्रसार एवं उपलब्धियों की जानकारी देने वाले प्रदर्शनी लगाई जाए। इस अवसर पर अन्त्योदय मेला, स्वास्थ्य मेला, कृषि मेला के साथ-साथ डीपीआईपी द्वारा मेले आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर हितग्राहीमूलक योजनाओं के लाभार्थियों उपकरण एवं चेक आदि वितरित कराए जाएंगे। कलेक्टर श्री सिंह के साथ पुलिस अधीक्षक विनीत खन्ना द्वारा सभी व्यवस्थाओं का जायजा किया गया। उन्होंने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को निर्देश दिए कि कार्यक्रम स्थल पर काम करने वाले लोगों के नाम, पाते एवं मोबाईल नम्बरों की सूची पुलिस को उपलब्ध करा दी जाए। आज से ही कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए एक चार की गार्ड तैनात रहेगी। इस अवसर पर कलेक्टर श्री सिंह के साथ अपर कलेक्टर चन्द्रशेखर बालिम्बे, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, आरईएस के अलावा विभिन्न विभागों के जिला एवं खण्ड स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे। 

कलेक्टर ने गांव में चैपाल लगा सुनी ग्रामीणों की समस्याएं, लापरवाह उपयंत्री, ग्राम सेवक एवं पटवारी के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश

पन्ना 23 मई 13/कलेक्टर धनंजय सिंह भदौरिया देर शाम गुनौर जनपद पंचायत के ग्राम नचनौरा एवं सुरदहा ग्राम पहुंचे। उनके साथ सभी विभागों के जिला प्रमुख एवं खण्ड स्तर के अधिकारी, कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे। उनके द्वारा मौके पर ग्रामीणों से रूबरू होकर सभी विभागों की योजनाओं के संबंध में जानकारी हासिल की गई। इस अवसर पर उन्हांेने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सख्त लहजे में निर्देश देते हुए कहा कि जो भी अधिकारी, कर्मचारी दायित्व निर्वहन में लापरवाही बरतेगा उसके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। ग्राम नचनौरा में शतप्रतिशत फौती नामांतरण, पट्टा वितरण, बंटवारा, सीमांकन के प्रकरण निराकृत न होने पर पटवारी को निलंबित करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के उपयंत्री द्वारा हैण्डपम्पों का सही रखरखाव न करने तथा गलत जानकारी देने पर उपयंत्री की दो वेतनवृद्धि रोकने तथा 7 दिन का वेतन काटे जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी को निर्देश दिए कि गर्मी के मौसम में किसी भी गांव में पेयजल की समस्या उत्पन्न नही होनी चाहिए। ग्राम में पदस्थ ग्राम सेवक के द्वारा ग्रामीणों को समय पर ठीक ढंग से सेवाएं न दिए जाने पर दो वेतनवृद्धि एवं 7 दिन का वेतन काटे जाने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीणों से विभागवार योजनाओं के क्रियान्वयन तथा हितग्राहियों के लाभान्वित होने संबंधी विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। महिला एवं बाल विकास तथा स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की चर्चा करते हुए उन्होंने नियमितीकरण की जानकारी, जननी एक्सप्रेस की उपलब्धता के संबंध में जानकारी हासिल की। जानकारी के दौरान आंगनवाडी केन्द्र पर बच्चों को नास्ता उपलब्ध न कराने पर स्व-सहायता समूह के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए। मौके पर उपस्थित स्वास्थ्य अमले को निर्देश दिए कि ग्रीष्म कालीन बीमारियों की रोकथाम के लिए आवश्यक उपाय करें। आवश्यकता अनुसार दवाओं का स्टाक प्रत्येक आशा कार्यकर्ता के यहां रखकर आवश्यकतानुसार वितरण कराएं। आपने मर्यादा अभियान एवं निर्मल वाटिका योजना के अन्तर्गत शौचालय न बनाए जाने पर अप्रसन्नता जताते हुए संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने ग्रामीणजनों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग अपने-अपने घरों में शासन की योजना से लाभ लेकर शौचालय बनवाएं। आपने मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा, भवन संनिर्माण कर्मकार मण्डल के मजदूरों के पंजीयन एवं दिए गए हित लाभों पर चर्चा करने के साथ निर्देश दिए कि शतप्रतिशत हितग्राहियों को योजना का लाभ दिलाया जाए। इसी तरह रोजगार गांरटी, मुख्यमंत्री ग्राम सम्पर्क सडक, मुख्यमंत्री आवास, इंदिरा आवास के बारे में जानकारी दी गई।  कलेक्टर श्री सिंह ने किसानों से कहा कि रासायनिक खाद शासन द्वारा बोनी के पहले उपलब्ध कराई जा रही है। किसान अभी से आवश्यकता अनुसार रासायनिक खाद का उठाव कर लें। इस खाद की राशि पर 31 मई तक कोई भी ब्याज देय नही होगा। आपने पशु चिकित्सा विभाग द्वारा वितरित की गई बकरी, सांड आदि के वितरण का सत्यापन किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सत्यापन में सही न पाए जाने पर संबंधित अधिकारी के विरूद्ध पुलिस में प्रकरण दर्ज कराने के साथ-साथ विभाग द्वारा दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी। मौके पर उपस्थित पशु चिकित्सक श्री चैरसिया को निर्देश दिए कि पशुओं मंे टीकाकरण का कार्य तीन दिन के अन्दर पूरा कर लिया जाए। इसी प्रकार तहसीलदार को निर्देश दिए गए कि राजस्व संबंधी प्रकरणों का निराकरण शिविर लगाकर तीन दिन में पूरा कर लें। उन्होंने तहसीलदार को निर्देश दिए कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत सामग्री वितरण व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित रखा जाए। दोनों चैपालों में कलेक्टर श्री सिंह के साथ पुलिस अधीक्षक विनीत खन्ना, अपर कलेक्टर चन्द्रशेखर बालिम्बे, निर्माण और विकास पर जुडे विभागों के कार्यपालन यंत्री, राजस्व विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों के साथ अन्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

त्रुटि रहित निर्वाचक नामावली तैयार करें- उप जिला निर्वाचन अधिकारी, 

पन्ना 23 मई 13/निर्वाचन आयोग द्वारा एक जनवरी 2013 अर्हता तिथि के आधार पर फोटो निर्वाचक नामावली के प्रारूप प्रकाशन का कार्यक्रम प्रेषित किया गया है। कार्यक्रम अनुसार फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का प्रारूप प्रकाशन 7 जून को किया जाकर 22 जून तक दावे/आपत्ति प्राप्त करने की कार्यवाही की जाना है।  अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रशेखर बालिम्बे ने अनुविभागीय अधिकारी पवई, गुनौर एवं पन्ना को निर्देश दिए है कि माह अक्टूबर, नवंबर में विधान सभा का चुनाव सम्पन्न होना है। चुनाव शांतिपूर्ण निर्विघ्न सम्पन्न कराने की दृष्टि से त्रुटि रहित नामावली तैयार होना नितांत आवश्यक है। इस अवधि में क्षेत्रान्तर्गत कोई भी पात्र व्यक्ति मतदाता सूची में पंजीयन कराने से शेष न रहे तथा मृत एवं अपात्र व्यक्तियों के नाम निरसित कराने की कार्यवाही तथा त्रुटियों के सुधार की कार्यवाही भी इसी अवधि में पूर्ण कर ली जाए इसके साथ-साथ यह भी सुनिश्चित करें कि नामावली में दर्ज कोई भी मतदाता बिना फोटो का न रहे जिससे शतप्रतिशत फोटो का लक्ष्य प्राप्त किया जा सके।

फोटो निर्वाचक नामावली 2013 संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम निर्धारित

पन्ना 23 मई 13/उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर चन्द्रशेखर बालिम्बे द्वारा बताया गया है कि एक जनवरी 2013 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी पात्र मतदाताओं के नाम फोटोयुक्त मतदाता सूची में जोडे जाना हैै। प्रदेश में दावे-आपत्तियां छूटे हुए पात्र मतदाताओं के आवेदन मतदान केन्द्रों पर लिए जाएंगे। प्रीरिवीजन में प्राप्त दावे-आपत्तियों का निराकरण किया जाएगा। इस कार्य के लिए कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है।  निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार फोटो निर्वाचक नामावली का प्रारूप प्रकाशन 7 जून को, दावे-आपत्तियां प्रस्तुत करने के लिए 7 जून से 22 जून 2013 का समय निर्धारित किया गया है, 11 तथा 14 जून को फोटो निर्वाचक नामावली से संबंधित भाग, अनुभाग की ग्राम सभा, स्थानीय निकाय तथा रिजनल बेलफेयर एसोसिएशन की बैठकों आदि में वाचन तथा नामों का सत्यापन किया जाएगा, 9 जून तथा 16 जून को राजनैतिक दलों के बूथ लेबिल एजेण्टों के साथ विशेष अभियान चलाकर दावे-आपत्तियां प्राप्त किए जाएंगे, दावे-आपत्तियों को निराकरण 4 जुलाई को किया जाएगा। डाटाबेस अपडेट, फोटो ग्राफ को समाहित करना, कंट्रोल टेबिल को अपडेट करना तथा पूरक सूची की तैयारी एवं मुद्रण का कार्य किया जाएगा, 24 जुलाई 2013 को फोटो निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा आमजनता से अनुरोध किया गया है कि जिन लोगों की उम्र 1 जनवरी 2013 को 18 वर्ष हो गई है वे अपने नाम मतदाता सूची में जुडवाने के लिए फार्म नम्बर 6 भरकर जुडवा लें। जिनके नाम सूची में पहले से हैं उनका मतदान केन्द्र या विधान सभा जिला आदि बदल गया हो वे भी अपने नाम नवीन स्थान पर जुडवा सकते हैं। पुराने स्थान से नाम हटाने के लिए फार्म नम्बर 7 भरना होगा। त्रुटिरहित मतदाता सूची बनाने के लिए सभी से सहयोग की अपेक्षा की गई है। 

मुख्यमंत्री के गुनौर भ्रमण संबंधी बैठक 25 मई को

पन्ना 23 मई 13/अपर कलेक्टर चन्द्रशेखर बालिम्बे द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री जी के प्रस्तावित गुनौर भ्रमण संबंधी बैठक का आयोजन 25 मई को सुबह 10 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आहुत की गई है। सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि बैठक में सम्पूर्ण जानकारी के साथ उपस्थित हों। 

विधिक साक्षरता शिविर 25 मई को

पन्ना 23 मई 13/कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पन्ना से प्राप्त जानकारी के अनुसार 25 मई को शाम 5 बजे नर्सिंग प्रशिक्षण केन्द्र, जिला चिकित्सालय में बालकों का लैंगिक अपराधों का संरक्षण अधिनियम 2012 एवं महिला सशक्तिकरण हेतु विधिक उपबंध विषयों पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया जाएगा। 

मु0का0अधि0जि.पं0 भावना बालिम्बे ने पदभार ग्रहण किया

पन्ना 23 मई 13/कार्यालय जिला पंचायत पन्ना से प्राप्त जानकारी अनुसार सामान्य प्रशासन विभाग भोपाल के आदेशानुसार 20 मई को अपरांह में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं पदेन अपर कलेक्टर (विकास) पन्ना श्रीमती भावना बालिम्बे ने पदभार ग्रहण कर लिया है। अब समस्त तरह के शासकीय, अर्द्धशासकीय पत्राचार श्रीमती भावना बालिम्बे के नाम से किए जाएंगे। 

लाडो अभियान से रूकेंगे बाल विवाह

पन्ना 23 मई 13/जिला महिला एवं सशक्तिकरण अधिकारी द्वारा बताया गया है कि बाल विवाह रोकने के लिए प्रभावी रूप से लाडो अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बाल विवाह के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि 18 वर्ष से कम आयु की लडकी, 21 वर्ष से कम आयु के लडके का विवाह बाल विवाह की परिधि मंे आता है। जिसके कारण मानसिक एवं शारीरिक गंभीर समस्याएं खडी होती हैं। बाल विवाह के कारण शिशु एवं मातृ मृत्युदर बढी हुई है। बाल विवाह किया जाना कानूनन अपराध है जिसमें कारावास, अर्थदण्ड दोनों ही हो सकते हैं। उन्होंने बाल विवाह के कारण होने वाली विभिन्न समस्याओं की जानकारी देते हुए समस्त जनप्रतिनिधियों, जातीय संगठनों के प्रतिनिधियों, स्वंय सेवी संस्थाओं, समाज सेवकों और बुद्धिजीवियों से अपील की है कि बाल विवाह की प्रथा को रोकने में सक्रिय सहयोग दें। जिन परिवारों में बाल विवाह होने जा रहे हैं उन्हें समझाईश देकर रूकवाएं, न रोके जाने पर निकटतम पुलिस थाने में सूचना दें। 

उचित मूल्य दुकानों पर सामग्री की दरें प्रदर्शित करें-कलेक्टर 

पन्ना 23 मई 13/जिले के समस्त बीपीएल अन्त्योदय अन्न योजना तथा निराश्रित, वरिष्ठ नागरिक, वृद्धजन सहित राशन कार्डधारियों को एक जून 2013 से प्रति माह निर्धारित पात्रता अनुसार एक रूपये प्रति किलो गेंहू एवं 2 रूपये प्रति किलो चावल प्रदान किया जाएगा। इन्हें प्रति राशन कार्ड एक किलो नमक भी दिया जाएगा। शासन द्वारा निर्देशित किया गया है कि शासकीय उचित मूल्य दुकानों पर स्टाक एवं मूल्य सूची तथा दृष्टिगोचर स्थल पर यह भी उल्लेख करें कि एक रूपये प्रति किलो गेंहू तथा दो रूपये किलो चावल एवं एक रूपये प्रति किलो नमक गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों दिया जाएगा। इसके अलावा अन्त्योदय अन्न योजना, गरीब वरिष्ठ नागरिक एवं वृद्धजन को प्रति राशन कार्ड एक किलो नमक, 20 किलो गेंहू, पर वृद्धजन 18 किलो गेंहू, 2 किलो ग्राम चावल तथा अन्त्योदय अन्न योजना पर 30 किलो ग्राम गेंहू एवं 5 किलो ग्राम चावल दिया जाएगा। 

कोई टिप्पणी नहीं: