संतोष अग्रवाल एवं कीर्ति ने किया सिंधिया का स्वागत
छतरपुर/23 मई 2013 केन्द्रीय विद्युत राज्य मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का कल रात छतरपुर आगमन पर कांग्रेस के छतरपुर विधानसभा प्रभारी संतोष अग्रवाल ने बिजावर नाके पर गर्म जोशी से स्वागत किया। टीकमगढ़ से खजुराहों जा रहे श्री सिंधिया के साथ राज्यसभा सांसद सत्यव्रत चतुर्वेदी भी थे। छतरपुर में प्रवेश करने पर बिजावर नाके के पास श्री अग्रवाल एवं कीर्ति विश्वकर्मा ने केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया और सांसद श्री चतुर्वेदी का अपने निवास पर ढोल ढमाको पर और आतिशबाजी से स्वागत करते हुये माल्यापर्ण किया। इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने छतरपुर विधानसभा क्षेत्र से संबंधित प्रगति प्रतिवेदन श्री सिंधिया को सौंपा श्री सिंधिया ने कांग्रेस को मजबूत बनाने के लिये एक जुट होकर कार्य करने को कहा ताकि मिशन 2013 में मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बन सके। इस अवसर पर राजेश रूसिया, बल्देव पटैरिया, आबिद सिद्दी, कीर्ति विश्वकर्मा, पप्पू गांधी, परमानन्द विश्वकर्मा (हल्के भैया), पप्पू राजा, प्रभात अग्रवाल, गुड्डा बासूदेव, भवानीदीन मिश्रा, हरी प्रकाश खरे, भोले राजा, सूर्य प्रताप सिंह बुन्देला, अब्बू रूसिया, मनीष पिपरसानिया, लखन पटेल मोराहा, योगेन्द्र प्रताप सिंह (छोटे), गुड्डन विश्वकर्मा, अमित पटैरिया, सोनू धारीवाल सहित सैकड़ो कांग्रेस जनों ने श्रीमंत का भव्य स्वागत किया।
अध्यक्ष को वापस बुलाये जाने हेतु मतदान 27 मई को
छतरपुर/23 मई/ नगर परिषद गढ़ीमलहरा के अध्यक्ष को अपने पद से वापस बुलाये जाने के संबंध में मतदान अपने निर्धारित मतदान केन्द्रों पर 27 मई 2013 को प्रातः 7 बजे से शाम 5 बजे तक सम्पन्न होगा। मतगणना 29 मई को प्रातः 9 बजे से शासकीय बालक हाई स्कूल गढ़ीमलहरा में सम्पन्न होगी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मतदान दल 26 मई को निर्वाचन सामग्री के साथ मतदान केन्द्रों के लिये नगर परिषद गढ़ीमलहरा कार्यालय से रवाना होंगे। मतदान दल 27 मई को मतदान समाप्ति के बाद निर्वाचन सामग्री जमा करने हेतु नगर परिषद गढ़ीमलहरा कार्यालय पहुंचेंगे। स्ट्रांग रूम पुलिस थाना गढ़ीमलहरा में रखा गया है। मतदान एवं मतगणना दलों के प्रशिक्षण हेतु स्थान शासकीय बालक हाई स्कूल गढ़ीमलहरा में निर्धारित किया गया है।
रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त
छतरपुर/23 मई/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेश बहुगुणा ने नगर परिषद गढ़ीमलहरा के अध्यक्ष को अपने पद से वापस बुलाये जाने के निर्वाचन में मतदान एवं मतगणना का कार्य सम्पन्न कराये जाने हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नौगांव को रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया है। इसी तरह नगर परिषद गढ़ीमलहरा के वार्ड क्रमांक 1 से 7 तक की मतगणना के लिये तहसीलदार नौगांव को एवं वार्ड क्रमांक 8 से 15 तक के लिये तहसीलदार महाराजपुर को सहायक रिटर्निंग अधिकारी के पद पर नियुक्त किया गया है।
शराब की विक्री पर प्रतिबंध
छतरपुर/23 मई/ जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेश बहुगुणा ने नगर परिषद गढ़ीमलहरा के अध्यक्ष को अपने पद से वापस बुलाये जाने के निर्वाचन को ध्यान में रखते हुये मतदान समाप्त होने के 48 घंटे पूर्व से शराब की दुकानें बंद रखने के लिये आदेश जारी कर दिया है। इस आदेश के तहत संबंधित नगरीय क्षेत्र गढ़ीमलहरा में शराब का क्रय-विक्रय पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बहुगुणा ने जिला आबकारी अधिकारी को इस आदेश का कढ़ाई से पालन कराने के निर्देश दिये हैं।
बिजली की निर्वाध व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश
छतरपुर/23 मई/ जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेश बहुगुणा ने नगर परिषद गढ़ीमलहरा के अध्यक्ष को अपने पद से वापस बुलाये जाने के निर्वाचन को ध्यान में रखते हुये मतदान एवं मतगाणना के दौरान निर्वाध रूप से विद्युत व्यवस्था बनाये रखने के लिये बिजली कम्पनी के अधीक्षण यंत्री को निर्देश जारी किये हैं। उन्होंने निर्देश दिये हैं कि मतदान एवं मतगणना के दिन संबंधित नगरीय क्षेत्र गढ़ीमलहरा में विद्युत आपूर्ति में किसी प्रकार की कटौती न हो तथा विद्युत प्रदाय निर्वाध रूप से जारी रहे।
15 केन्द्रों पर 8960 मतदाता होंगे शामिल
छतरपुर/23 मई/ नगर परिषद गढ़ीमलहरा के अध्यक्ष को अपने पद से वापस बुलाये जाने के निर्वाचन के लिये कुल 15 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। इन केन्द्रों पर मतदान के लिये कुल 8 हजार 960 मतदाता शामिल होंगे। नगर परिषद गढ़ीमलहरा के प्रत्येक वार्ड के मतदाताओं के लिये एक मतदान केन्द्र स्थापित किया गया है।
अवकाश पर प्रतिबंध
छतरपुर/23 मई/ जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेश बहुगुणा ने नगर परिषद गढ़ीमलहरा के अध्यक्ष को अपने पद से वापस बुलाये जाने के निर्वाचन को ध्यान में रखते हुये निर्वाचन सम्पन्न होने तक तहसील छतरपुर, नौगांव एवं महाराजपुर क्षेत्र के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अवकाश स्वीकृति पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया है। अपरिहार्य परिस्थितियों में जिला निर्वाचन अधिकारी की पूर्व अनुमति प्राप्त करने के उपरांत ही सक्षम अधिकारी द्वारा अवकाश स्वीकृत किया जा सकेगा।
धारा 144 लागू
छतरपुर/23 मई/ जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेश बहुगुणा ने नगर परिषद गढ़ीमलहरा के अध्यक्ष को अपने पद से वापस बुलाये जाने के निर्वाचन को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से नगर परिषद गढ़ीमलहरा क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी है। इस आदेश के तहत कोई भी व्यक्ति घातक शस्त्र व सामग्री सार्वजनिक स्थल, आमसभा एवं अन्य स्थानों पर लेकर नहीं चलेगा। साथ ही आपत्तिजनक नारे लगाने व पोस्टर वितरित करने पर भी रोक रहेगी। राजनैतिक दल अथवा व्यक्ति द्वारा आमसभा एवं धरना आयोजित करने की सक्षम अधिकारी से विधिवत लिखित अनुमति लेना होगी।
आग्नेय शस्त्रों को जमा कराने के निर्देश
छतरपुर/23 मई/ जिला दण्डाधिकारी श्री राजेश बहुगुणा ने नगर परिषद गढ़ीमलहरा के अध्यक्ष को अपने पद से वापस बुलाये जाने के निर्वाचन को स्वत्रंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से शस्त्र अधिनियम -1959 के तहत प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुये समस्त आग्नेय शस्त्र अनुज्ञप्तियां संबंधित थाने में जमा कराने का आदेश जारी कर दिया हैं। इसके तहत 29 मई तक के लिये समस्त शस्त्र अनुज्ञप्तियां निलंबित कर दी गई हैं।
सम्पत्ति विरूपण की रोकथाम के निर्देश
छतरपुर/23 मई/ जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेश बहुगुणा ने नगर परिषद गढ़ीमलहरा के अध्यक्ष को अपने पद से वापस बुलाये जाने के निर्वाचन को ध्यान में रखते हुये संबंधित नगर परिषद क्षेत्र में सम्पत्ति विरूपण की रोकथाम के संबंध में आदेश जारी कर दिया है। म.प्र. सम्पत्ति विरूपण अधिनियम 1994 के अनुसार कोई भी ऐसा व्यक्ति जो सम्पत्ति के स्वामी की लिखित अनुमति के बिना किसी सार्वजनिक सम्पत्ति को स्याही, रंग या किसी ऐसे पदार्थ से लिखकर या चिन्हित कर उसे विलोपित करता है तो यह कृत्य संज्ञेय अपराध की श्रेणी में आता है। ऐसा करने पर 1 हजार रूपये तक का जुर्माना एवं दण्ड का प्रावधान है।
मुद्रकों को दिशा निर्देश जारी
छतरपुर/23 मई/ जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेश बहुगुणा ने नगर परिषद गढ़ीमलहरा के अध्यक्ष को अपने पद से वापस बुलाये जाने के निर्वाचन को ध्यान में रखते हुये जिले के समस्त मुद्रकों को लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 127 का पालन करने के संबंध में दिशा निर्देश जारी कर दिये हैं। उन्होंने मुद्रकों को आदेशित किया है कि राजनैतिक दलों एवं अभ्यर्थियों द्वारा यदि पोस्टर, पम्पलेट्स, पर्चे आदि विभिन्न प्रकार की सामग्री मुद्रित कराई जाती है तो प्रकाशक से फार्म ए में घोषणा प्राप्त करना होगी। कोई भी मुद्रक जब तक प्रकाशक से फार्म ए में घोषणा प्राप्त नहीं कर लेता तब तक निर्वाचन से संबंधित किसी भी सामग्री का मुद्रण नहीं कर सकेगा।
सभी बैंक जिले के फण्ड को जिले में ही निवेश करेंःकलेक्टर, डीएलसीसी की बैठक सम्पन्न
छतरपुर/23 मई/ जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की तिमाही बैठक कलेक्टर श्री राजेश बहुगुणा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। कलेक्टर श्री राजेश बहुगुणा ने साख जमा अनुपात के गिरते स्तर पर चिंता व्यक्त करते हुये यह बात कही कि सभी बैंक जिले के फण्ड को जिले में ही निवेश करें ताकि जिले का सर्वागीण विकास हो सकें। उन्होंने कहा कि माइनिंग , कृषि बेयरहाऊस आदि में निवेश बढाने की आवश्यकता है । डी.एल.सी.सी की उक्त बैठक में लीड बैक प्रवन्धक रमेश तोमर द्वारा वर्ष 2012-13 के विभिन्न स्कीमो में निष्पादन का लेखा जोखा पेश किया तथा अगले वर्ष 2013-14 की 778 करोड़ की साख योजना प्रस्तुत करते हुये आशा व्यक्त की कि बैंक योजना अनुसार निवेश में वृद्वि करेंगे तथा साख जमा अनुपात में सुधार करेंगे । उक्त साख योजना में चालू वित्तीय वर्ष में 607 करोड कृषि क्षेत्र में , 102 करोड सेवा तथा उद्योग क्षेत्र में तथा 69 करोड गृह निर्माण , शिक्षा व अन्य क्षेत्रों में निवेश किये जायेंगे। बैठक में चालू वित्तीय वर्ष के लिये सभी शासकीय योजनाओं के प्रस्तावित लक्ष्यो का अनुमोदन किया गया । डी.एल.सी.सी. बैंठक में नवागत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ0 सतेन्द्र सिंह का स्वागत किया गया। डाॅ0 सतेन्द्र सिंह द्वारा एन.आर.एल.एम. की जानकारी देते हुये बताया गया कि चालू वित्तीय वर्ष में उक्त योजना में कोई पूंजीगत अनुदान नहीं होगा। योजना का क्रियान्वयन स्व सहायता समूह के माध्यम से पूरा किया जायेगा। इससे केवल ब्याज अनुदान की पात्रता रहेगी । वित्तीय समावेशन में सभी बी.सी. को ग्राम पंचायत भवन में शिफ्ट कर चालू करने की सहमति व्यक्त की । कलेक्टर श्री राजेश बहुगुणा ने कहा कि शासकीय योजनाओ में उत्कृष्ट कार्य करने वाली तीन शाखाओं को 15 अगस्त के कार्यक्रम में सम्मानित किया जावेगा । बैठक में नई खुली शाखाओ के ग्राम आवंटन का अनुमोदन किया गया। साथ ही बैठक में समस्त किसानो को के.सी.सी. दिये जाने , आर.आर.सी. की बसूली की प्रवृष्टि कम्प्यूटर में किये जाने , तथा आर.सेटी के निष्पादन आदि पर चर्चा की गई । अन्त में सभी अतिथियो का लीड बैंक प्रबन्धक रमेश तोमर द्वारा आभार व्यक्त किया गया। बैठक में विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी एवं बैंकर्स उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें