25 वें जिले नीमच में 25 मई से 24ग7 बिजली(अटलज्योति अभियान)
- मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चैहान 25 मई को करेगें शुभारम्भ
नीमच 23 मई 2013,मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चैहान 25 वें जिले नीमच में 25 मई 2013 को अपरान्ह तीन बजे दशहारा मैदान पर 24ग7 बिजली प्रदाय के अभियान की शुरूआत करेगेें। प्रदेश में अटल ज्योति अभियान के जरिए अब तक जबलपुर,मण्डला, शहडोल,अनूपपुर,उमरिया,बुरहानपुर,श्योपुर,पन्ना,मंदसौर,रीवा,होशंगाबाद,राजगढ,उज्जैन, शिवपुरी, खण्डवा,हरदा,बैतूल, तथा खरगोन जिले में सभी घरों में चैबीस घण्टे बिजली उपलब्ध कराई गई है। इसी की अगली कडी में 25 मई 2013 शनिवार को नीमच जिले में अटल ज्योति अभियान की शुरूआत होने जा रही है। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चैहान इस अभियान का शुभारम्भ करेगें। कार्यक्रम में प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति एंव उपभोक्ता संरक्षण मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री पारसचन्द जैन,उर्जा एंव खनिज साधन मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ,परिवहन एंव जेलमंत्री श्री जगदीश देवडा,राज्यसभा सांसद श्री रघुनन्नद शर्मा,सासंद मंदसौर संसदीय क्षैत्र सुश्री मीनाक्षी नटराजन, तथा जिला पंचायत अध्यक्ष श्री ईश्वरसिंह चैहान, विशिष्ठ अतिथि के रूप में शामिल होगें।जावद विधायक श्री ओमप्रकाश सकलेचा,मनासा विधायक श्री विजेन्द्रसिंह मालाहेडा, राज्य योजना आयोग के सदस्य श्री सुधीर गुप्ता तथा नगरपालिका नीमच की अध्यक्ष श्रीमती नीतादुआ,भी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेगीं।
अटल ज्योति अभियान योजना का स्वरूप
नीमच जिले में अटल ज्योति अभियान में क्रियान्वित योजना पर 66.51 करोड रूपये खर्च किए गए है। कुल विद्यमान 158 फीडरों का विभक्तिकरण किया जा रहा है। इससे 674 ग्राम लाभांन्वित होगें। इस अभियान में 1178 कि0मी0 11 के.व्ही.लाईन एंव एरियल बंच केबल एल.टी.लाईन 887 कि0मी0 का कार्य तथा 25 केव्हीए के 934 वितरण ट्र्ांसफार्मर की स्थापना का कार्य पूर्ण किया गया है। इससे घरेलू विद्युत कनेक्शन में 29 हजार 677 कनेक्शनों की वृद्धि हुई है। इसके अलावा 37 हजार 86 अनमीटर घरेलू कनेक्शनों पर मीटर स्थापित किए गए है।
नीमच जिले की अन्य जानकारी
नीमच जिले की जनसंख्या आठ लाख 25 हजार 958 होकर ग्रामों की संख्या 674 है। कुल विद्युत उपभोक्ता एक लाख 65 हजार 565 है। स्थायी कृषि पम्प उपभोक्ता 39 हजार 956 है। जिले में प्रतिदिन औसत विद्युत भार 70-75 मेगावाॅट है और 33/11 के.व्ही.उपकेन्द्रांे की संख्या 53 तथा 11 के.व्ही फीडरों की संख्या 196 है। ग्रामीण फीडर 176 एंव शहरी क्षैत्र में 20 फीडर है। इसके अतिरिक्त 33 के.व्ही फीडर लाईन की लम्बाई 641 कि0मी0 तथा 11 के.व्ही लाईनों की लम्बाई 3 हजार 306 कि0मी0 है। निम्नदाब लाईन 8 हजार 285 कि0मी0 है।
अटल ज्योति अभियान से लाभ
अटल ज्योति अभियान में चैबीस घण्टे विद्युत प्रदाय से घरों में खुशहाली आएगी एंव कृषि आर्थिक विकास तथा संचार उद्योगों को बढावा मिलेगा। शिक्षा सुविधा में वृद्धि एंव सुधार स्वास्थ्य सेवाओं में वृद्धि ,रोजगार के ज्यादा अवसर पैदा होने के साथ ही जीवनस्तर में सुधार होगा। ग्रामीण क्षैत्रों में सुविधाओं के बढने के साथ-साथ लधु, कुटीर उद्योगों के माध्यम से ग्रामीणों की जीविका में भी सुधार आएगा। अटल ज्योति अभियान के तहत प्रदेश के सभी फीडरों पर मीटर डाटा अधिग्रहण प्रणाली स्थापित की गई हे। इसके द्वारा सभी 33 के.व्ही तथा 11 के.व्ही. विद्युत प्रवाह को रिमोट प्रद्धति से केन्द्रीय सर्वर पर पढा जा सकेगा। इस तरह प्रदेश के विभिन्न क्षैत्रोें में विद्युत उपलब्धता पर सतत् निगरानी रखी जाएगी।
प्रशासनिक तैयारियाॅ पूर्ण
अटल ज्योति अभियान के शुभारम्भ समारोह की सभी आवश्यक तैयारियाॅ कलेक्टर श्री विकाससिंह नरवाल के मार्गदर्शन में पूर्ण कर ली गई है। समारोह में बडी संख्या में शामिल होने वाले ग्रामीणों,जनप्रतिनिधियों,विद्युत उपभोक्ताओं,पंचायत पदाधिकारियों एंव आम नागरिकों के लिए कार्यक्रम स्थल पर वृहद पाॅण्डाल व्यवस्था,बैठक व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, पार्किग एंव परिवहन की व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किए जाकर जिला अधिकारियों को दायित्वा सौपें गए है। पुलिस अधीक्षक श्री रूडोल्फ अल्वारिस के निर्देशन में कार्यक्रम स्थल पर यातायात एंव सुरक्षा के माकुल इन्तजाम किए गए
अतिवृष्टि एंव बाढ राहत उपायों संबंधी बैठक 27 मई को
नीमच 23 मई 2013,आगामी वर्षाकाल में अतिवृष्टि एंव बाढ से सम्भावित समस्याओं एंव सुरक्षा के लिए किए जाने वाले प्रबंधों के संबंध में कलेक्टर श्री विकाससिंह नरवाल की अध्यक्षता में 27 मई 2013 को प्रातः11.30 बजे समयसीमा पत्रों की समीक्षा बैठक के पश्चात् कलेक्ट्र्ेट सभाकक्ष में एक बैठक रखी गई है।बैठक में जिलास्तर पर कन्ट्र्ोल रूम प्रभारी अधिकारी की नियुक्ति एंव दूरभाष की व्यवस्था तथा समिति का गठन,अतिवृष्टि एंव बाढ की स्थिति मे ंप्रभावित होने वाले ग्रामों तथा नदियों की जानकारी, तहसील टप्पा ग्रामस्तर पर बचाव हेतु बाढ समिति का गठन, गांधी सागर का जलस्तर बढने से प्रभावित डूब क्षैत्र, बांध के जलस्तर की दैनिक जानकारी, पहुंच विहिन ग्रामों में खाद्यान्न, कैरोसिन, दवाईयाॅ आदि की व्यवस्था, वर्षा, बाढ से उत्पन्न संक्रामक रोगों से बचाव की व्यवस्था ,पशुओं के रोग एंव बचाव की व्यवस्था, पर चर्चा कर निर्णय लिए जायेगें। बैठक में अतिवृष्टि एंव बाढ के समय गोताखोरों, मोटरबोट , नाव आदि की उपलब्धता एंव इस हेतु अन्य वयवस्था, वर्षाकाल में पुल-पुलियाओं के रख-रखाव की समुचित व्यवस्था, नदी-नालों में बाढ आने पर आवागमन संबंधी व्यवस्था,बाढ से घिरे लोगों के लिए कैम्प लगाकर आवश्यक सामग्री की व्यवस्था,नगरपालिका ,नगर पंचायत क्षैत्रों में स्थित नालियों के चैक होने से पानी नगर में घुसने से रोकने साफ-सफाई की व्यवस्था, मध्यप्रदेश विद्युत मण्डल व लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा बचाव एंव सुरक्षा के समुचित उपायों के संबध्ंा में चर्चा कर निर्णय लिए जायेगें। कलेक्टर श्री नरवाल ने सभी जिला अधिकारियों को इस बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए है।
तेंदूपत्ता संग्राहकांे को अब 950 रूपये प्रतिमानक बोरा की दर से होगा भुगतान-श्री अर्गल
- जिले में अब तक 4 हजार 324 मानक बोरा तेंदूपत्ता संग्रहित
नीमच 23 मई,2013, जिला वनोपज सहकारी यूनियन नीमच अंतर्गत कार्यरत तीन प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियांे क्रमशः चीताखेडा, रामपुरा, रतनगढ़ द्वारा वर्तमान में वर्ष 2013 तेंदूपत्ता संग्रहण कार्य निर्धारित 106 संग्रहण केंद्रो पर किया जा रहा है।मध्यप्रदेश शासन वन विभाग मंत्रालय भोपाल द्वारा 10 मई 2013 को जारी आदेशानुसार राज्य शासन द्वारा वर्ष 2013 संग्रहण काल से तेंदूपत्ते की संग्रहण दर सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में 750 रूपये प्रतिमानक बोरा से बढाकर अब 950 रूपये प्रतिमानक बोरा कर दी गई है। वन मण्डलाधिकारी सामान्य वनमण्डल नीमच श्री मनोज अर्गल ने बताया कि शासन आदेशानुसार जिले में भी वर्तमान में तेंदूपत्ता संग्रहण काल के संग्राहकों को भी प्रति एक हजार गड्डी अर्थात एक मानक बोरा तेंदूपत्ता संग्रहण पर बढी हुई दर 950 रूपये प्रति मानक द्वारा के मान से भुगतान किया जायेगा। जिले में 13 हजार मानक बोरा तेंदूपत्ता संग्रहण का लक्ष्य निर्धारित है। लक्ष्यनुसार 13 हजार मानक बोरा संग्रहण पर संग्राहकों को एक करोड 23 लाख 50 हजार रूपये का भुगतान होना सम्भावित है। जिले में अब तक 4 हजार 324 मानक बोरा तेंदूपत्तें का संग्रहण किया गया हैं। इस पर शासन द्वारा घोषित नई दर 950 रूपयें प्रति मानक बोरा के मान से संग्राहकों को 41 लाख 8 हजार रूपयेे का भुगतान करने की कार्यवाही जारी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें