भूमि सुधारों पर विशेष कार्यदल के सदस्य पी.व्ही.राजगोपाल का पटना दौरा 24 मई से - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 22 मई 2013

भूमि सुधारों पर विशेष कार्यदल के सदस्य पी.व्ही.राजगोपाल का पटना दौरा 24 मई से


  • जनादेश और जन सत्याग्रह में शामिल कार्यकर्ताओं का उन्मुखीकरण करेंगे
  • 38 जिलों के कार्यकर्ता करेंगे शिरकत


पटना। तीन दिवसीय कार्यक्रम में शिरकत करने केन्द्र सरकार के द्वारा गठित भूमि सुधारों पर विशेष कार्यदल के सदस्य एवं जानेमाने गांधीवादी कार्यकर्ता पी.व्ही.राजगोपाल पटना आ रहे हैं। इस दौरान विशेषकर मोहब्बत की नगरी आगरा में जन सत्याग्रह 2012 के महानायक पी.व्ही.राजगोपाल और केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश के संग भूमि सुधार एवं अधिकार संबंधी 10 एजेंडों पर सहमति पर खास तौर पर फोकस डालेंगे। अबतक केन्द्र सरकार के द्वारा किये गये कार्य एवं सरकार की मंशाओं को पर्दाफाश करेंगे। 
  
जन संगठन एकता परिषद,बिहार के प्रांतीय संयोजक प्रदीप प्रियदर्शी ने कहा कि भूमि सुधारों पर विशेष कार्यदल के सदस्य पी.व्ही.राजगोपाल का पटना में व्यस्त कार्यक्रम है। झारखंड से आने के बाद 24 मई को जनादेश 2007 और जन सत्याग्रह 2012 सत्याग्रह पदयात्रा में शामिल हुए कार्यकर्ताओं का एक दिवसीय कार्यकर्ता उन्मुखीकरण शिविर का आयोजन किया गया है। इसमें गया, जहानाबाद, नालंदा, सहरसा, मधेपुरा, अररिया, कटिहार, दरभंगा, बांका, जमुई, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चम्पारण, पश्चिमी चम्पारण, पटना, भोजपुर, अरवल, मुंगेर, बक्सर आदि जिलों के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल होंगे। इसके अगले दिन 25 मई को गांधी संग्रहालय, पटना में भूमि सुधार एवं भूमि अधिकार समझौता के आलोक में भारत सरकार द्वारा कार्यवाही पर राज्य स्तरीय संवाद आयोजित की गयी है। इसमें जनादेश और जन सत्याग्रह में सहयोग देने वाली मित्र संस्थाओं के प्रतिनिधि और कार्यकर्ता शिरकत करेंगे।  
   
प्रांतीय संयोजक प्रदीप प्रियदर्शी ने आगे कहा कि 26 मई को बिहार विधान सभा के अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, सूबे के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, पूर्व मुख्यमंत्री डा.जगन्नाथ मिश्र आदि से मिलेंगे। इसके अलावे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के  वरीय अधिकारियों में बिहार सरकार के प्रधान सचिव,राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के प्रधान सचिव हुकूम सिंह मीणा आदि से मुलाकात करेंगे। बताते चले कि जनादेश 2007 सत्याग्रह पदयात्रा के समापन पर पूर्व केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह ने दो कमेटी बना दी थी। प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में राष्ट्रीय भूमि सुधार परिषद और केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री की अध्यक्षता में राष्ट्रीय भूमि सुधार समिति बनायी गयी। केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री की अध्यक्षता में गठित राष्ट्रीय भूमि सुधार समिति ने राष्ट्रीय भूमि सुधार नीति बनाकर राष्ट्रीय भूमि सुधार परिषद के अध्यक्ष को सौंप दिया था। परन्तु प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय भूमि सुधार नीति को कानून नहीं बना सके। 

इसके बाद जन सत्याग्रह 2012 सत्याग्रह पदयात्रा को मोहब्बत की नगरी आगरा में 11 अक्तूबर 2012 को पदयात्रा समाप्त कर दी गयी। मौके पर जन सत्याग्रह 2012 के महानायक पी.व्ही.राजगोपाल और भारत सरकार के केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश के संग भूमि सुधार एवं अधिकार संबंधी 10 एजेंडों पर सहमति बनी और सहमति पत्र पर हस्ताक्षर भी किया गया। इस बार भी भूमि सुधारों पर विशेष कार्यदल बनाया गया है। आवासीय भूमि अधिकार कानून भी सरकार के पास विचाराधीन है। अब वक्त ही बताया कि भूमि सुधारों पर विशेष कार्यदल के द्वारा किये गये कार्य को यूपीए सरकार के मुखिया प्रधानमंत्री क्या कदम उठा रहे हैं। 

एकता परिषद,बिहार की संचालन समिति की सदस्या मंजू डूंगडूंग ने कहा कि जो जन सत्याग्रह और केन्द्र सरकार के बीच सहमति बनी है। उसको लेकर गांवघरों में ग्रामीणों को जानकारी दी जा रही है। इसमें मित्र संस्थाओं के प्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं का योगदान मिल रहा है। तब जाकर जारी जन सत्याग्रह 2012 सत्याग्रह पदयात्रा को आगरा में समाप्त कर दी गयी। बहरहाल भूमि सुधारों पर विशेष कार्यदल के सदस्य पी.व्ही.राजगोपाल के पटना आगमन के बाद सूबे में 10 सूत्री एजेंडों को लेकर माहौल गरमागरम होगा।


---आलोक कुमार---
पटना 
9939003721

कोई टिप्पणी नहीं: