बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया जेल में बुधवार तड़के की गई छापेमारी में विभिन्न कैदी वार्ड से 25 मोबाइल फोन, मोबाइल चार्जर और दो चाकू सहित बड़ी मात्रा में आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए हैं। बेतिया के अनुमंडल पुलिस अधिकारी रामानंद कौशल ने बताया कि अनुमंडल अधिकारी रामाशंकर के नेतृत्व में अल सुबह जेल में की गई छापेमारी में विभिन्न कैदी वाडरें से 25 मोबाइल फोन, 32 मोबाइल चार्जर, दस ईयर फोन, दो धारदार चाकू, कई सिम कार्ड सहित अन्य आपत्तिजनक वस्तुए बरामद की गई हैं। उन्होंने बताया कि कैदियों के पास इतनी बड़ी संख्या में आपत्तिजनक सामान कैसे पहुंचे, इसकी जांच कराई जा रही है।
उन्होंने कहा कि जिला और पुलिस प्रशासन को लगातार सूचना मिल रही थी कि जेल में कैद अपराधी फोन द्वारा जेल से ही रंगदारी मांगने सहित कई घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इसी आधार पर छापेमारी की गई। पूरे मामले की जांच की जा रही है। दोषी पाए जाने पर अधिकारियों और कर्मचारियों पर भी कारवाई की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें