प्रखण्ड के 27 पंचायत में लगेंगे 30 मई को जन्म-मृत्यु पंजिकरण कैम्प
नरकटियागंज, नरकटियागंज प्रखण्ड के लोगों को अब जन्म-मृत्यु पंजिकरण के लिए कार्यालयों का चक्कर नहीं लगाना पडे़गा। ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को जन्म-मृत्यु पंजिकरण के लिए प्रखण्ड कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता है। प्रखण्ड प्रशासन ने लोगों की समस्या का ध्यान रखते हुए, एक ठोस कदम उठाया है। अब प्रखण्ड प्रशासन पंचायत के माध्यम से ग्रामीणों की समस्याओं के मद्देनजर जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र बनाने का निर्णय लिया है। इस बाबत प्रखण्ड विकास पदाधिकारी बासुदेव बैठा निराला ने बताया कि प्रखण्ड के 27 पंचायतों में 30 मई 2013 को एक दिवसीय कैम्प लगाया जाएगा। श्री बैठा ने बताया कि सभी पंचायत के पंचायत सेवको को इसके लिए निर्देश दिया जा चुका है। पूरे पंचायतों में एक साथ आयोजित होने वाले जन्म-मृत्यु पंजिकरण कैम्प में ज्यादा से ज्यादा लोगों को पहुँचकर लाभ उठाने की आवश्यकता है। दूसरी ओर पेंशन के लिए परेशान प्रखण्ड के लोगो की समस्याएँ भी शीघ्र दूर होगी। बीडीओ ने कहा कि इसको लेकर अनुमण्डल पदाघिकारी ने प्रखण्ड कार्यालय का औचक निरीक्षण भी किया। इस दौरान लेट लतीफ कर्मियों पर बरसे और खबर ली । एसडीओ विजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि सभी अधिकारी व कर्मचारी समय पर कार्यालय पहुंचे और ससमय कार्य का निष्पादन करे।
(अवधेश कुमार शर्मा)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें