पश्चिम बंगाल सरकार ने गुरुवार को शारदा ग्रुप के बंद पड़े दो टीवी चैनलों के अधिग्रहण करने की घोषणा की। सरकार ने यह निर्णय ग्रुप के चिटफंड घोटाला में फंसने के बाद चैनलों के बंद होने और सैकड़ों कर्मचारियों के बेरोजगार होने के कारण लिया। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यहां पत्रकारों को बताया, "हमने 'तारा म्यूजिक' और 'तारा न्यूज' को मानवता के आधार पर अधिग्रहण करने का फैसला किया है। दोनों चैनलों के 168 कर्मचारियों को मई महीने के लिए हरेक को 16,000 रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी।"
बनर्जी ने कहा कि उन्होंने पिछले महीने दोनों चैनलों को 26 लाख रुपये दिए थे। यह राशि उन्हें अपनी पेंटिंग्स बेचने से मिली थी। उन्होंने कहा, "चैनलों के कर्मचारियों को बुरे दौर से गुजरना पड़ा। लेकिन मुझे खुशी है कि उनके बुरे दिन खत्म हो चुके हैं।" इन दोनों चैनलों को शारदा ग्रुप ने वर्ष 2011 में खरीदा था। प्रबंधन ने पिछले तीन महीनों से कर्मचारियों के वेतन रोक कर रखने के बावजूद बंगाली नववर्ष (15 अप्रैल) से ठीक पहले इन चैनलों को बंद करने का नोटिस दे दिया था।
जब पूरा बंगाल नववर्ष के जश्न में डूबा था उस समय 'तारा म्यूजिक' के उद्घोषक और स्वतंत्र कलाकार चैनलों के बंद होने की खबर सुनने के बाद फूट-फूट कर रो रहे थे। उनके बहते आसुंओं ने न केवल बंगाल के दर्शकों को झकझोरा, बल्कि इसने मुख्यमंत्री को भी पहली बार करोड़ों रुपये के शारदा ग्रुप चिटफंड के घोटाले की ओर ध्यान देने के लिए मजबूर किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें