दर्शनीय स्थल में विकसित होगा बेतिया राज संग्रहालय: डीएम
प0 चम्पारण जिला का मुख्यालय बेतिया राज का शीशमहल सह संग्रहालय जल्द ही एक दर्शनीय स्थल के रूप में विकसित होगा। इसको लेकर बेतिया राज के शीश महल का निरीक्षण शुक्रवार को जिला पदाधिकारी श्रीधर चिरीबेलू ने किया और उनके साथ मौजूद पदाधिकारियों को कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिया। डीएम ने संकेत दिया कि शीशमहल का दिन बहुरने वाले हैं और इसके जीर्णोद्धार के मद्देनजर ही वे यहां का जायजा लेने आये हैं। डीएम ने मौजूद अभियंताओं और पदाधिकारियों को आदेश दिया कि शीश महल के जीर्ण-शीर्ण हुई दीवारों और छतों की मरम्मत की जानी है। उसके बाद फिर, उसे सुसज्जित किया जायेगा। इसके लिए वे चालीस लाख रूपये देने को तैयार हैं, लेकिन शर्त है कि बेतिया राज की ओर से इस मद में चार लाख रूपये मुहैया कराया, ताकि इसे व्यवस्थित किया जा सके। इस दौरान डीएम ने संग्रहालय से जुड़े सभी कमरों में जाकर वहां मौजूद ऐतिहासिक दुर्लभ वस्तुओं का मुआयना किया। साथ ही इससे जुड़े कई आवश्यक निर्देश पदाधिकारियों को दिया। मौके पर वरीय उप समाहर्ता सह डीटीओ विनय कुमार ठाकुर समेत बेतिया राज के कई कर्मचारी मौजूद रहे। सनद रहे कि पिछले तीन दशकों के दौरान राज से जुड़े अनेक दुर्लभ सामग्री की चोरी कर ली गई है। जिसे अभी तक बरामद नहीं किया जा सका है। अब देखना यह है कि बेतिया राज से जुड़ी धरोहरोें को सुरक्षित रखने में प्रशासन कहाँ तक सक्षम हो पाता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें