दिसम्बर 2012 के अंत तक महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की 'सबला' योजना के पोषण घटक के अंतर्गत 88.76 लाख किशोरियां लाभान्वित हुई। किशोरियों के अधिकारिता संबंधी राजीव गांधी योजना के गैर-पोषण घटक के अंतर्गत 2012-13 में 14,654 किशोरियों को स्कूल प्रणाली के अंतर्गत रखा गया। इस योजना को देशभर के 205 चुने हुए जिलों में चलाया जा रहा है। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, इंदिरा गांधी मातृत्व सहयोग योजना भी 53 जिलों में चला रहा है। इस योजना के अंतर्गत वर्ष 2012-13 में 4,16,685 लाभार्थियों को फायदा पहुंचा। योजना के तहत गर्भवती महिलाओं और दुग्धपान कराने वाली माताओं की नकद सहायता की जाती है। महिलाओं के प्रशिक्षण एवं रोजगार कार्यक्रम के अंतर्गत नवम्बर 2012 तक 15,797 महिलाओं को लाभ पहुंचाया गया।
इसके अलावा स्वाधार योजना के तहत कठिन परिस्थितियों में घिरी महिलाओं की सहायता की जाती है जिसके दायरे में देशभर के 311 स्वाधार घरों को रखा गया है। मानव तस्करी को रोकने के लिए उज्जवला योजना चलाई जा रही है। इस योजना के अंतर्गत 31 दिसम्बर, 2012 तक 207 परियोजनाओं को मंजूरी दी गई जिनके दायरे में 104 पुनवार्सों को रखा गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें