सबला योजना के अंतर्गत 88 लाख किशोरियां लाभान्वित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 2 मई 2013

सबला योजना के अंतर्गत 88 लाख किशोरियां लाभान्वित


दिसम्बर 2012 के अंत तक महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की 'सबला' योजना के पोषण घटक के अंतर्गत 88.76 लाख किशोरियां लाभान्वित हुई। किशोरियों के अधिकारिता संबंधी राजीव गांधी योजना के गैर-पोषण घटक के अंतर्गत 2012-13 में 14,654 किशोरियों को स्कूल प्रणाली के अंतर्गत रखा गया। इस योजना को देशभर के 205 चुने हुए जिलों में चलाया जा रहा है। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, इंदिरा गांधी मातृत्व सहयोग योजना भी 53 जिलों में चला रहा है। इस योजना के अंतर्गत वर्ष 2012-13 में 4,16,685 लाभार्थियों को फायदा पहुंचा। योजना के तहत गर्भवती महिलाओं और दुग्धपान कराने वाली माताओं की नकद सहायता की जाती है। महिलाओं के प्रशिक्षण एवं रोजगार कार्यक्रम के अंतर्गत नवम्बर 2012 तक 15,797 महिलाओं को लाभ पहुंचाया गया। 

इसके अलावा स्वाधार योजना के तहत कठिन परिस्थितियों में घिरी महिलाओं की सहायता की जाती है जिसके दायरे में देशभर के 311 स्वाधार घरों को रखा गया है। मानव तस्करी को रोकने के लिए उज्जवला योजना चलाई जा रही है। इस योजना के अंतर्गत 31 दिसम्बर, 2012 तक 207 परियोजनाओं को मंजूरी दी गई जिनके दायरे में 104 पुनवार्सों को रखा गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: