बसपा सुप्रीमो मायावती को सुप्रीम कोर्ट ने झटका देते हुए सीबीआई को उनके खिलाफ जांच करने की आज़ादी दे दी है. पुनर्विचार याचिका पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा, सीबीआई चाहे तो मायावती के खिलाफ जांच कर सकती है. उसे जांच करने की पूरी आजादी है.
आय से अधिक संपत्ति मामले पर कोर्ट में सुनवाई पूरी हो गई है और फैसला सुरक्षित रख लिया गया है. गौरतलब है कि इससे पहले मायावती को आय से अधिक संपत्ति मामले में सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली थी. सुप्रीम कोर्ट ने मायावती के खिलाफ सीबीआई की अर्जी को खारिज कर दिया था.
कोर्ट के इस फैसले से मायावती की मुश्किलें और ज्यादा बढ़ गई हैं और उनपर सीबीआई की तलवार लटक गई है. सीबीआई कभी भी मायावती के खिलाफ जांच शुरू कर सकती है. गौरतलब है सुप्रीम कोर्ट ने 6 जुलाई को अपने आदेश में मायावती के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में चल रही सीबीआई जांच को बंद करने का आदेश दिया था.
1 टिप्पणी:
अब फिर मायावती का एक बयान आयेगा कि - मैं दलित हूँ इसलिए कोर्ट ने भी मुझे नहीं बचाया ......... जबकि कांग्रेस अब माया की माया को अपने जाल में फंसाने के लिए फिर आज़ाद है क्योंकि जांच तभी तक रुकी रहेगी जब तक माया, बसन्ती की तरह कांग्रेस रूपी गब्बर सिंह के सामने उसके इशारों पर नाचती रहेगी ..........
एक टिप्पणी भेजें