बिहार के अभ्यारण्य में बाघ के तीन शावकों का जन्म - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 2 मई 2013

बिहार के अभ्यारण्य में बाघ के तीन शावकों का जन्म


बिहार के एक मात्र बाघ अभयारण्य में एक बाघिन ने तीन शावकों का जन्म दिया। इस इलाके में डेढ़ साल पहले भी एक बाघिन ने शावकों जन्म दिया था। यह जानकारी एक अधिकारी ने बुधवार को दी। पश्चिमी चंपारण जिले में स्थित वाल्मीकि बाघ अभयारण्य के निदेशक सह वन संरक्षक संतोष तिवारी ने कहा, "वाल्मीकि अभयारण्य के मुरदापुर वन क्षेत्र में एक बाघिन ने तीन शावकों का जन्म दिया है। यह हमलोगों के लिए एक सकारात्मक विकास है।" 

उन्होंने बताया कि अभयारण्य के अधिकारी शावकों का जीवन सुनिश्चित करने के लिए कैमरों के जरिए कड़ी निगरानी रखेंगे। इसी इलाके में 2011 में एक अन्य बाघिन ने तीन शावकों को जन्म दिया था, लेकिन उनमें से एक जन्म लेने के तुरंत बाद मर गया था।

अभयारण्य में 20 बाघिनें हैं। तिवारी ने तीन शावकों के जन्म का श्रेय अनुकूल परिस्थिति को दिया। उन्होंने बताया कि अभयारण्य का चारागाह पिछले कई सालों से बाघों को आकर्षित करता रहा है। यह अभयारण्य पटना से 200 किलोमीटर दूर स्थित है।

कोई टिप्पणी नहीं: