- सार्वजनिक विश्वविद्यालयों को बर्बाद करने की साजिश तथा निजी वि.वि. विधेयक रद्द करने को लेकर पटना वि.वि. से निकला मार्च, राज्यव्यापी आंदोलन की तैयारी
पटना:- सार्वजनिक विश्वविद्यालयों को बर्बाद करने की साजिश, सरकार की कारपोरेटपक्षीय नीति के खिलाफ तथा निजी वि.वि. विधेयक रद्द करने को लेकर आज छात्रों ने धिक्कार मार्च निकाला। धिक्कार मार्च पटना वि.वि. के दरभंगा हाउस से निकला जो पटना काॅलेज, वाणिज्य काॅलेज, पटना वि.वि. मुख्य द्वार, अषोक राजपथ, पी.एम.सी.एच., बी.एन. काॅलेज होते हुए शहीद भगत सिंह चैक पहुँचा। इस दौरान छात्रों ने सार्वजनिक विष्वविधालयों को बर्बाद करने की साजिष नहीं चलेगी, कारपोरेट धराने के पक्ष में नीति बनाना बंद करो, निजी वि.वि. विधेयक रद्द करो, निजी वि.वि. विधेयक धोखा है, राज्य के षिक्षण संस्थानों की तबाही नहीं चलेगी, षिक्षा का निजीकरण-बाजारीकरण नहीं चलेगा। सार्वजनिक विष्वविधालय बचान के लिए छात्र साथियों आगे बढ़ो आदि नारे रोषपूर्ण तरीके से लगाते हुए छात्रों ने अपने गुस्से का इजहार किया। शहीद भगत सिंह चैक पर सभा को संबोधित करते हुए एआईएसएफ के राज्य सचिव विष्वजीत कुमार ने कहा कि सरकार कारपोरेट घराने के दबाव में निजी वि.वि. विधेयक पास करने पर तुली है। यह विधेयक न केवल जनविरोधी, छात्र विरोधी है वरन असंवैधानिक भी है। सरकार छात्रों के पलायन का बहाना बना रही है। जबकि सार्वजनिक विष्वविधालयों की दुदर्षा छात्रों के पलायन को बढ़ावा दे रही है। उन्होंने कहा कि संगठन का प्रतिनिधिमंडल विगत 13 मई को राज्यपाल डी.वाई. पाटिल से भी मिलकर इस विधेयक को मंजूर नहीं करने का आग्रह किया था। अब आने वाले दिनों में संगठन राज्यव्यापी आंदोलन का स्वरूप आख्तियार कर नीतीष-मोदी सरकार के चेहरे को पर्दाफाष करेगा। सभा को संबोधित करते हुए संगठन के राज्य सचिवमंडल सदस्य सुषील कुमार ने कहा कि राज्य सरकार आम जनता की आँखों में धूल झोंक एक बड़े तबके को उच्च षिक्षा से वंचित करने की योजना में जुटी है जिसके खिलाफ संगठन छात्रों की व्यापक गोलबंदल कर राज्य सरकार के मंसूबे को चकनाचूर करेगा। सभा की अध्यक्षता संगठन के पटना वि.वि. सचिव निखिल कुमार झा ने की। सभा को पुसु उपाध्यक्ष अंषुमान, जिला सचिव आकाष गौरव, राज्य पार्षद प्रिंस कुमार, सागर सुमन, उज्जवल कुमार, अभिषेक आंदन, मो. हदीष, अखिल गौरव, गोविंद कुमार, महेष कुमार, तथागत, सनोज, अरविंद कुमार ने संबोधित किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें