पाकिस्तान की जेल में हमले के बाद लाहौर के एक अस्पताल में कोमा में पड़े सरबजीत सिंह का परिवार गुरुवार को गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे से मिलेगा. उनसे मिलकर मांग करेगा कि सरबजीत को भारत लाया जाए और उसका बेहतर इलाज कराया जाए. आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि शिंदे ने सरबजीत की बहन दलबीर समेत उनके परिजनों को मिलने का समय दिया है.
49 वर्षीय सरबजीत को देखने के बाद भारत लौटे परिवार के सदस्यों ने कहा कि अगर भारत सरकार पाकिस्तान पर सरबजीत को बेहतर इलाज के लिए भारत या किसी अन्य देश भेजने के लिए दबाव बनाती है तो उसकी जान बच सकती है. सरबजीत का परिवार शिंदे के अलावा प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी, विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद से भी मुलाकात कर सकता है और उनसे भी गुहार लगा सकता है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें