पाकिस्तान में मौत की सजा का सामना कर रहे सरबजीत सिंह का लाहौर के जिन्ना अस्पताल में पाकिस्तानी समयानुसार देर रात एक बजे निधन हो गया. सरबजीत की मृत्यु कड़ी सुरक्षा वाले जेल में कैदियों द्वारा बर्बर हमला किए जाने के बाद पिछले छह दिनों तक कोमा में रहने के बाद हुई.
सरबजीत के इलाज की निगरानी कर रहे मेडिकल बोर्ड के प्रमुख महमूद शौकत ने मीडिया को बताया, ‘‘:जिन्ना अस्पताल: में ड्यूटी पर तैनात एक डॉक्टर के पास से मेरे पास देर रात एक बजे (भारतीय समयानुसार डेढ़ बजे) फोन आया जिसमें सूचित किया गया कि सरबजीत नहीं रहे.’’
इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें जिन्ना अस्पताल के अधिकारियों ने सरबजीत की मृत्यु के बारे में सूचित किया है. शौकत ने बताया कि अधिकारियों की ओर से सरबजीत के शव का पोस्टमार्टम करने के बारे में फैसला करना बाकी है. यह पूछे जाने पर कि सरकार से अनुमति मिलने के बाद क्या पोस्टमार्टम किया जाएगा तो उन्होंने कहा, ‘‘फिलहाल मुझे कोई जानकारी नहीं है.’’ उन्होंने कहा कि सरबजीत के शव को उनके परिजनों या भारतीय अधिकारियों को सौंपने के बारे में कोई फैसला नहीं किया गया है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें