प्रवर्तन निदेशालय ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की संलिप्तता वाले करोंड़ो रुपये के धन शोधन मामले में अनिल बस्तावड़े से जुड़ी पांच करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति को कुर्क कर दिया.
जांचकर्ताओं का दावा है कि बस्तवादे इस मामले से जुड़े सबसे महत्वपूर्ण लोगों में शामिल है और जनवरी महीने में रांची लाये जाने के बाद से निदेशालय के अधिकारी उससे सतत रूप से पूछताछ कर रहे हैं. इंटरपोल द्वारा प्रवर्तन निदेशालय को बस्तावड़े के इंडोनेशिया में होने की सूचना दिये जाने के बाद उसे हाल ही में भारत लाया गया है.
सूत्रों ने बताया कि एजेंसी ने बस्तावड़े की भारत में स्थित पांच करोड़ की संपत्ति को कुर्क कर दिया है और विदेशों में स्थित 138 करोड़ रुपये की परिसंपत्ति को कुर्क करने की प्रक्रिया चल रही है. एजेंसी ने धन शोधन रोकथाम कानून के प्रावधानों के तहत कुर्की की यह कार्रवाई की है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें